राजीव कपूर को 30 साल तक नहीं मिला काम, दिलीप ताहिल बोले- नेपोटिज्‍म पर बोलने से पहले ये भी जानें

65
राजीव कपूर को 30 साल तक नहीं मिला काम, दिलीप ताहिल बोले- नेपोटिज्‍म पर बोलने से पहले ये भी जानें


राजीव कपूर को 30 साल तक नहीं मिला काम, दिलीप ताहिल बोले- नेपोटिज्‍म पर बोलने से पहले ये भी जानें

बॉलिवुड ऐक्टर दिलीप ताहिल (Dalip Tahil) को कौन नहीं जानता। 90 के दशक की फिल्में आपने अगर देखी होंगी, तो इनकी वेलिनगीरी जरूर याद होगी। ‘बाजीगर’ (Baazigar), ‘इश्क’ (Ishq), ‘कयामत से कयामत’ (Qayamat Se Qayamat Tak) जैसी कमाल की फिल्मों में उनके ग्रे शेड कैरेक्टर प्ले ने दर्शकों के मन में दहशत पैदा कर दी थी। नतीजा ये है कि अगर आज भी उन्हें देखा जाए, तो कंपकपी छूट जाती है। क्योंकि इनके रोल्स ही कुछ ऐसे रहे हैं। खैर, आगे बढ़ते हैं। इनकी 23 मई को फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ (Toolsidas Junior) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें लेट ऐक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और दिलीप ताहिल मुख्य भूमिका में हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दोस्त राजीव के बारे में कुछ अनसुने किस्से सुनाए हैं। साथ ही कैमरे से 30 साल दूर रहने के पीछे राजीव कपूर की घबराहट पर भी बोले।

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में दिलीप ने अपनी दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा, ‘प्यारे दोस्त चिम्पू राजीव कपूर के साथ काम करके मैं खुद को खुशकिस्मत मान रहा हूं। यह फिल्म उन्हीं को डेडिकेटेड है। दुर्भाग्य की बात है कि वह यह देखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं कि उनकी इस फिल्म को कितनी जनता देखने वाली है और उनके किरदार की सराहना करने वाली है। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।’

Wow Wednesday: कपूर फैम‍िली के नाम है गिनीज बुक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड, आलिया के ससुराल का यूं ही नहीं है फिल्‍मों में दबदबा
राजीव कपूर ने दिलीप ताहिल से कही थी ये बात
फिल्म सेट पर राजीव के साथ अपने रिश्ते पर दिलीप ताहिल बोले, ‘उनके मन में बहुत सारे संदेह थे। उनका कहना था कि 30 साल मैंने कैमरा फेस नहीं किया है। वह मेरा हाथ पकड़कर बोले कि मेरा हाथ कांप रहा है। मैं 30 साल बाद कैमरा फेस कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि मैं ये सब कैसे करूं। मैं राज कपूर का बेटा हूं। मेरे पास सब कुछ है। और अभी कुछ भी नहीं है। सब मुझे भूल चुके हैं। मेरे पास तो बतौर डायरेक्टर और ऐक्टर काम नहीं था। फिर मैंने फिर उनको गले लगाया और कहा कि चिम्पू आप अपना कीजिए, कुछ मच सोचिए। बस करते जाइए।’ दिलीप ने आगे बताया, ‘राजीव बहुत एक्साइटेड थे। और शुरुआती दिनों में घबराहट के बाद उन्होंने अच्छा काम किया। वह अपने करियर को तुसलीदास जूनियर से आगे ले जाना चाहते थे। लेकिन ऐसा हो न सका।’

Mandakini comeback: 26 साल बाद कमबैक कर रहीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ ऐक्ट्रेस मंदाकिनी, बौद्ध भिक्षु संग शादी के बाद छोड़ दी थी ऐक्टिंग
नेपोटिजम पर बोले दिलीप ताहिल
दिलीप ताहिल ने नेपोटिजम पर कहा, ‘जो लोग कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम है, वह देख सकते हैं कि लेजेंड्री राज कपूर के बेटे जिन्होंने राम तेरी गंगा मैली जैसी हिट फिल्म दी और उसके 30 साल तक उनको कोई काम नहीं मिला। मैं हर जगह नेपोटिजम के बारे में पढ़ता रहता हूं। यह एक अच्छा उदाहरण होना चाहिए जो सोचते हैं कि नेपोटिजम से ही फिल्म इंडस्ट्री में करियर बन सकता है। मुझे ऐसा लगता है कि राज कपूर का बेटा होने की यह पूरी बात एक दोधारी तलवार थी जो आपको तबाह कर सकती थी। चिंपू कहा करते थे कि लोगों को पता ही नहीं चलता कि मेरा कोई वजूद है। यह एक व्यक्ति के लिए बहुत मुश्किल हो सकता है।’

कपूर खानदान की 11वीं बहू हैं Alia Bhatt, इनमें से 9 हैं ऐक्ट्रेसेस, यहां जानिए सबकुछ
दिलीप ताहिल ने की राजीव कपूर की तारीफ
दिलीप ने आगे बताया, ‘राजीव बहुत एक्साइटेड थे। और शुरुआती दिनों में घबराहट के बाद उन्होंने अच्छा काम किया। वह अपने करियर को तुसलीदास जूनियर से आगे ले जाना चाहते थे। लेकिन ऐसा हो न सका।’ बता दें कि तुलसीदास जूनियर से राजीव ऑनस्क्रीन कमबैक करने वाले थे। लेकिन जनवरी, 2021 में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। और यह मूवी रिलीज न हो सकी। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद वह हम सब को छोड़कर अपनी नई दुनिया में चले गए।



Source link