Wedding Bells: कपूर खानदान के बाद अब धर्मंद्र के घर बजेंगी शहनाइयां, हेमा मालिनी करेंगी नई बहू का स्वागत

102
Wedding Bells: कपूर खानदान के बाद अब धर्मंद्र के घर बजेंगी शहनाइयां, हेमा मालिनी करेंगी नई बहू का स्वागत


Wedding Bells: कपूर खानदान के बाद अब धर्मंद्र के घर बजेंगी शहनाइयां, हेमा मालिनी करेंगी नई बहू का स्वागत

Abhay Deol Confirms Wedding: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में एक और मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं और ये हैं देओल परिवार से. सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के भतीजे और सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के कजिन अभय देओल (Abhay Deol) की शादी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल 46 साल के हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं रचाई है. ‘देव डी’ (Dev D) और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले अभय देओल ने अब अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की है और क्लियर हिंट दे दिया है. 

अभय देओल ने दी गुड न्यूज़

इससे पहले कई बार अभय देओल की शादी और अफेयर्स को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं हालांकि अभय इन खबरों पर रिएक्ट नहीं करते हैं. वहीं अब हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अभय देओल ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है और फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है. अभय देओल ने खुलासा किया है कि वो शादी करने जा रहे हैं. 

अभय देओल ने ऐसे किया कंफर्म

बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जंगल क्राई’ का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में अभिनेता से उनकी शादी करने की इच्छा के बारे में पूछा गया. उनसे उस मिस्ट्री वुमन के बारे में भी सवाल किया गया, जिनके साथ वह अभी डेटिंग कर रहे हैं. इस पर अभय ने कहा, “मेरी शादी हो रही है.” हालांकि, उन्होंने बाकी सवालों के जवाब नहीं दिए.

शेयर की थी कोजी तस्वीरें 

पिछले दिनों अभय देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर कुछ बेहद सिजलिंग तस्वीरें पोस्ट की थीं जो कि खूब वायरल हुई थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए अभय देओल ने कैप्शन में लिखा था, “मेरी नॉन-बाइनरी डॉल!”. इसके बाद से ही अभय देओल की शादी का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. वहीं अब जब अभय से खुद इस न्यूज़ को कंफर्म कर दिया है तो अब सभी को उनकी शादी की तारीख के लिए खूब एक्साइटमेंट हो रही है. 

सितंबर में आई थी डेटिंग की खबरें 

सितंबर 2021 में अभय ने अपनी दोस्त शीलो शिव सुलेमान के साथ कुछ तस्वीरें साझा की थीं और इन तस्वीरों से उनके फैंस को यकीन हो गया था कि, वे दोनों डेटिंग कर रहे हैं. बता दें कि अभय देओल ने ‘देव डी’ से लेकर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ तक बड़ी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Inside Video: बड़े-बड़े बेशकीमती हीरों के गहने पहन दुल्हनिया बनीं ये कपूर गर्ल, तलाक के 10 साल बाद बॉयफ्रेंड से रचाई दूसरी शादी

यह भी पढ़ें: Photos & Video: सलमान खान के भाई के साथ देर रात पार्टी करने पहुंचीं शहनाज गिल, सामने आई ऐसी तस्वीरें और वीडियो

 

यह भी पढ़ें: Live In Pregnancy: प्रेग्नेंट होने के लिए इन 6 हीरोइनों ने नहीं किया शादी का इंतजार, बॉयफ्रेंड को लिव इन में ही बना दिया पापा 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें   





Source link