कपिल शर्मा ने ‘अनेक’ ऐक्ट्रेस को समझाया कैसे बनता है ‘बैंगन का भर्ता’, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

163
कपिल शर्मा ने ‘अनेक’ ऐक्ट्रेस को समझाया कैसे बनता है ‘बैंगन का भर्ता’, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी


कपिल शर्मा ने ‘अनेक’ ऐक्ट्रेस को समझाया कैसे बनता है ‘बैंगन का भर्ता’, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

कमीडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma) में इस हफ्ते ‘अनेक’ (Anek) फिल्म की स्टार कास्ट नजर आएगी। हंसी के मंच पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), नॉर्थ ऐक्ट्रेस एंड्रिया केविचसा (andrea kevichusa) और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) पहुंचेंगे। इस शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल तीनों स्टार्स से हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे हैं। कभी वो आयुष्मान की टांग खींच रहे हैं तो कभी एंड्रिया को अंग्रेजी में ‘बैंगन का भर्ता कैसे बनता है’, ये समझा रहे हैं। ये वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

कपिल ने आयुष्मान की खींची टांग
आयुष्मान खुराना से कपिल शर्मा पूछते हैं, ‘पाजी आपने नॉर्थ ईस्ट में शूट किया है, ठंड पड़ी होगी वहां पर तो?’ इस पर आयुष्मान कहते हैं, ‘बहुत ज्यादा।’ फिर कपिल अपने मजाकिया अंदाज में आगे बोलते हैं, ‘तो फिर वहां पर दो रजाइयां लगती थीं आपको या फिर चार घूंट जिंदगी की?’ ये सुनकर आयुष्मान भी हंसे बिना नहीं रह पाते।

कपिल ने बताया, कैसे बनता है बैंगन का भर्ता


इसके बाद कपिल शर्मा ‘अनेक’ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से हंसी-मजाक करते हैं। वो कहते हैं, ‘सर ज्यादातर मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं। अगर आप बाजार में बैंगन लेने गए और उसने साथ में धनिया फ्री में नहीं दिया तो घर पर जाकर आप बैंगन का भर्ता बनाते हैं या फिर उसका भी मुद्दा बना लेते हैं।’ ये सुनकर अनुभव हंसने लगते हैं, तभी फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस एंड्रिया केविचसा (Andrea Kevichusa) उन्हें बीच में टोककर पूछती हैं कि ‘मुझे नहीं पता ये क्या है।’ ये सुनकर कपिल चौंक जाते हैं और कहते हैं ‘आपको नहीं पता कि भर्ता क्या होता है?’ फिर कपिल जिस तरीके से ‘बैंगन के भर्ते’ को एक्सप्लेन करते हैं, वो सुनकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। वो कहते हैं, ‘पर्पल कलर का होता है। उसके सिर पर क्वेश्चन मार्क होता है और जब आपको उसको फायर में डालते हैं तो वो और भी बैंगनी हो जाता है और फिर खाओ… वाह।’

कपिल की इंग्लिश सुन ऑडियंस की छूटी हंसी
कपिल शर्मा की इंग्लिश लैंग्वेज से सभी वाकिफ है। ऐसे में जब उन्होंने एंड्रिया ये बैंगन के बारे में इंग्लिश में एक्स्लेन किया तो ये देखकर आयुष्मान और अनुभव की हंसी छूट पड़ी, क्योंकि वो बहुत मुश्किल और मजेदार अंदाज में एंड्रिया को अपनी बात समझाते दिखे।

कंगना रनौत ने की जीभ से नाक छूने की कोशिश, उड़ाया अनन्या पांडे का मजाक, कपिल शर्मा की छूटी हंसी
27 मई को रिलीज हो रही है ‘अनेक’
‘अनेक’ फिल्म की बात करें तो अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नॉर्थ ईस्ट ऐक्ट्रेस एंड्रिया लीड रोल में हैं। इस मूवी में आयुष्मान पहली बार अंडरकवर कॉप के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसमें नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ अपने ही देश में हो रही ज्यादती और राजनीति की कहानी को बयां किया गया है। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए थे। अब ये थियेटर्स में क्या कमाल दिखाएगी, ये 27 मई को पता चलेगा।





Source link