नई दिल्ली: आज राजस्थान. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया इन तीनों शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
बता दें कि इससे पहले दोनों के शामिल होने की खबर चर्चाओं में खूब देखी गई थी. इस शपथ ग्रहण समारोह में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों समेत कई विपक्षी नेता दिखाई देंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी के खिलाफ विपक्षी मोर्चा को मजबूत करने को लेकर जुटी कांग्रेस पार्टी ने अपने मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बिलकुल कर्नाटक की तर्ज पर आयोजित करने को सोचा है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया इन तीनों शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
कौन-कौन होगा शमिल
आपको बता दें कि एचडी कुमारस्वामी ने जब कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ली थी तो उसमें यूपीए के सभी सहयोगियों के बवजूद कई अन्य विपक्षी नेता भी एक ही मंच में दिखाई दिए थे. आज होने जा रहें इस शपथ ग्रहण समारोह में में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एचडी देवेगौडा, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और एचडी कुमार स्वामी समेत कई दूसरे कद्दावर नेता हिस्सा लेंगे.