RJD की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं शामिल हुए तेजस्वी… आखिर किससे लग रहा है डर! h3>
आज आरजेडी के कोटे से उन दो नामों पर मुहर लगी। जिन्हें राज्य सभा भेजा जाना है। मीसा भारती का कार्यकाल खत्म हो चुका है। माना जा रहा है आरजेडी के कोटे से उन्हें एक बार फिर राज्य सभा भेजने की तैयारी है। चर्चा ये है कि तेजस्वी यादव उन नामों को लेकर सहमत नहीं हैं। माना जा रहा है तेजस्वी यादव इसी वजह से नाराज हैं। तेजस्वी आज पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं हुए। बड़ा सवाल ये है कि क्या तेजस्वी को किसी से डर लग रहा है?
राज्य सभा उम्मीदवारों के नाम की चर्चा को लेकर आरजेडी दफ्तर में बैठक
पटना : आज राष्ट्रीय जनता दल की अहम बैठक थी। जो आरजेडी के दफ्तर में चल रही थी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को छोड़कर लगभग सभी नेता पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के दौरान मौजूद रहे। दरअसल, आज आरजेडी के नए राज्य सभा सदस्य का चयन होना था।राष्ट्रीय जनता दल के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक खत्म हो गई, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक में नहीं पहुंचे। अब इसे लेकर अलकलों का बाजार गर्म होने लगा है। राजनीतिक चचाएं शुरू हो गईं है।
राज्यसभा चुनाव में आरजेडी का प्रत्याशी कौन होगा? तेजस्वी यादव ने बताया
क्या किसी से डर रहे हैं तेजस्वी यादव आखिर किसी नहीं चाहते राज्य सभा भेजना? माना जा रहा है कि तेजस्वी उन नामों में से किसी एक नाम पर सहमत नहीं हैं। जो नाम लिफाफे में बंद है। माना जा रहा है ये तेजस्वी यादव का डर है।तेजस्वी अब आरजेडी को अपने तरीके से चलाना चाहते हैं। जिसमें वो किसी और का हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं। माना जा रहा है उन्हें यह हस्तक्षेप उन्हें अपने परिवार की तरफ से मिल रहा है। राजनीतिक अटकलों की माने तो तेजस्वी यादव के बैठक में न पहुंचने का सबसे बड़ा कारण परिवारिक विवाद हो सकता है। दरअसल, इस बैठक के दौरान आरजेडी के कोटे से उन दो नामों पर मुहर लगनी थी जिन्हें राज्य सभा भेजा जाना है। मीसा भारती का कार्यकाल खत्म हो चुका है। माना जा रहा है आरजेडी के कोटे से उन्हें एक बार फिर राज्य सभा भेजने की तैयारी है। चर्चा ये है कि तेजस्वी यादव उन नामों को लेकर सहमत नहीं हैं। जिन्हें लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्य राज्यसभा भेजना चाहते हैं। अपनी बात मनवाने के लिए तेजस्वी यादव ने पार्टी के पार्लियामेंट्री बैठक का बहिष्कार किया है।
राहुल गांधी सुनिए आपसे क्या कह रहे हैं तेज प्रताप यादव…
मीसा भारती ने किया डैमेज कंट्रोल आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकलींं। पत्रकारों ने उनसे तेजस्वी यादव के इस बैठक में शामिल न होने का काराा पूछा। राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने पूरे मामले का डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव किसी और मीटिंग में थे। जिसकी वजह से वो बैठक में शामिल नहीं हो सके। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि तेजस्वी यादव और पार्टी के लिए यह बैठक सबसे महत्वपूर्ण थी। बताते चलें कि आज दिल्ली से आने के बाद तेजस्वी यादव सीधा अपने आवास 10 सर्कुलर रोड गए। लेकिन इस बैठक में वह मौजूद नहीं रहे।
तेज प्रताप ने पहले नीतीश कुमार को दी हरिद्वार जाने की नसीहत फिर गए विष्णुपद मंदिर देखिए कैसे की पूजा
मीसा भारती के डैमेज कंट्रोल से और हुआ डैमेज हालांकि मीसा भारती ने तेजस्वी के बैठक में शामिल न होने की वजह मीटिंग बताई लेकिन ये बातें गले से उतरती नहीं लगती है। ऐसे में विश्वास कैसे किया जाए क्योंकि बैठक के बीच जब जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष इस बैठक से निकले तो उनके हाथ में दो लिफाफे थे। उन लिफाफों में माना जा रहा है राज्य सभा उम्मीदवारों के नाम थे जिन्हें आरजेडी के कोटे से राज्य सभा भेजा जाना है। बताया जा रहा है वह दोनों चिट्ठियां लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास गए। ऐसे में तेजस्वी यादव किसी दूसरे बैठक में कैसे शामिल हो सकते हैं?
जातिगत जनगणना नहीं कराने पर भड़के तेजस्वी यादव ने दी ये चेतावनी … BPSC पर भी सरकार को घेरा
तेजस्वी को मनाएंगे जगदा बाबू करीब 12 बजे से ही पार्टी दफ्तर पर गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ था। तेजस्वी यादव के बैठक में शामिल न होने को लेकर सभी के मन में सवाल उठ रहे थे। बैठक से निकलने के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के हाथों में दो चिट्ठी थी। माना जा रहा है इन दोनों उन दोनों चिट्ठियों में संभवत उन दोनों उम्मीदवारों के नाम थे। जिन्हें आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड के तरफ से राज्यसभा के उम्मीदवार के लिए मनोनीत किया गया है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास गए हैं। उनसे मुलाकात करेंगे और माना जा रहा है वो तेजस्वी को मनाने की कोशिश करेंगे।
बीजेपी ने जेडीयू को चेताया… विपक्ष के इशारे पर नहीं चलेगी सरकार
तेजस्वी के बिना ही लिफाफा बंद हुआ अगले राज्य सभा सदस्य का नाम बड़ा सवाल ये है कि आज आरजेडी की सबसे अहम बैठक चल रही थी। पार्टी राज्य सभा सांसद के चेहरे का चुनाव होना था। ऐसे में तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी कई बड़े सवाल खड़े कर रही है। माना जा रहा है जगदानंद सिंह के हाथ में जो दो लिफाफे हैं। उसमें आरजेडी के अगले राज्य सभा सदस्य के नाम है। जिसे सहमति बना कर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास दिल्ली भेजा जाना है। संभवत दिल्ली में लालू यादव के हस्ताक्षर के साथ इन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।
अगला लेखRJD से कौन जाएगा राज्यसभा, क्या तेजस्वी यादव की मर्जी के खिलाफ तय हो गए नाम
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : tejashwi yadav not attend the rjd’s parliamentary board meeting after all, who is afraid! Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews