धीरज धूपर ने ‘कुंडली भाग्य’ को कहा अलविदा! बेबी शावर में पत्नी विन्नी पर प्यार उड़लते आए नजर h3>
कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) ऐक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा धूपर (Vinny Arora Dhoopar) पेरेंट्स बनने वाले हैं। बेसब्री से अपने पहले बच्चे का इंतजार भी कर रहे हैं। लेकिन इसके पहले वह अपने करीबियों और दोस्तों के साथ इंजॉय कर रहे हैं। बेबी शॉवर (Baby Shower) के मौके पर श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और सुरभि चंदना (Surbhi Chnadana) समेत कई चर्चित सेलेब्स वहां पहुंचे। उन्होंने ऐक्टर के इस खास मौके को और स्पेशल बनाया। इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साथ ही ऐक्टर के शो छोड़ने की भी बात कही जा रही है।
कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या ने विन्नी अरोड़ा की गोद भराई के मौके पर पहुंचकर सेलिब्रेशन की रौनक ही बढ़ा दी। इसके अलावा उन्होंने एक प्यारा-सा पोस्ट भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है, ‘जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं… मैं जितना खुश हो सकती हूं, उतना हूं। धीरज धूपर का बेबी आने वाला है। दुआ करती हूं कि आपकी दुनिया खुशियों और प्यार से भर जाए। जल्द आ रहा है।’ इस मौके पर धीरज और विन्नी ऑफ-व्हाइट ट्रेडिशनल आफटफिट में नजर आए। जहां धीरज ने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। वहीं विन्नी ने शरारा शूट पहना था। दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
धीरज धूपर ने दी थी फैन्स को गुड न्यूज
इनकी तस्वीरें ऐक्ट्रेस अंजुम फकीह ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। जिसमें वह विन्नी और धीजर के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। कपल अपने बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सीरियल में करण लूथरा का किरदार निभा रहे धीरज ने अप्रैल के शुरुआती दिनों में पत्नी की प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था। तस्वीरें शेयर कर लिखा था, ‘हम अगस्त 2022 तक एक छोटे-से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।’
धीरज धूपर ने छोड़ दिया शो?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज धूपर ने सीरियल कुंडली भाग्य को अलविदा कह दिया है। अब मेकर्स करण लूथरा के किरदार के लिए धीरज धूपर का रिप्लेसमेंट खोज रहे हैं। हालांकि अभी ये बात साफ नहीं हो सकी है कि वह किस कारण कुंडली भाग्य को छोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं मनित जोहरा भी कुंडली भाग्य में कमबैक नहीं करने वाले हैं।
सात साल डेट करने के बाद की थी विन्नी-धीरज ने शादी
बता दें कि कपल की मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल ‘माता पिता के चरणों में’ के सेट पर हुई थी। इन्हें वहां पहली नजर में प्यार हो गया था। ऑफ स्क्रीन इन दोनों की केमेस्ट्री को खूब प्यार मिला था। 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने जीवन साथ में बिताने का फैसला किया था। अब इनकी शादी के पांच साल पूरे होने के बाद इन्होंने फैंस को एक और गुड न्यूज दी है।
रातों रात धीरज दोपहर ने Kundali Bhagya को कहा अलविदा, बेबी शावर में पत्नी विन्नी पर प्यार उड़लते आए नजररातों रात धीरज दोपहर ने Kundali Bhagya को कहा अलविदा, बेबी शावर में पत्नी विन्नी पर प्यार उड़लते आए नजररातों रात धीरज दोपहर ने Kundali Bhagya को कहा अलविदा, बेबी शावर में पत्नी विन्नी पर प्यार उड़लते आए नजर
धीरज धूपर ने दी थी फैन्स को गुड न्यूज
इनकी तस्वीरें ऐक्ट्रेस अंजुम फकीह ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। जिसमें वह विन्नी और धीजर के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। कपल अपने बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सीरियल में करण लूथरा का किरदार निभा रहे धीरज ने अप्रैल के शुरुआती दिनों में पत्नी की प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था। तस्वीरें शेयर कर लिखा था, ‘हम अगस्त 2022 तक एक छोटे-से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।’
धीरज धूपर ने छोड़ दिया शो?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज धूपर ने सीरियल कुंडली भाग्य को अलविदा कह दिया है। अब मेकर्स करण लूथरा के किरदार के लिए धीरज धूपर का रिप्लेसमेंट खोज रहे हैं। हालांकि अभी ये बात साफ नहीं हो सकी है कि वह किस कारण कुंडली भाग्य को छोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं मनित जोहरा भी कुंडली भाग्य में कमबैक नहीं करने वाले हैं।
सात साल डेट करने के बाद की थी विन्नी-धीरज ने शादी
बता दें कि कपल की मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल ‘माता पिता के चरणों में’ के सेट पर हुई थी। इन्हें वहां पहली नजर में प्यार हो गया था। ऑफ स्क्रीन इन दोनों की केमेस्ट्री को खूब प्यार मिला था। 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने जीवन साथ में बिताने का फैसला किया था। अब इनकी शादी के पांच साल पूरे होने के बाद इन्होंने फैंस को एक और गुड न्यूज दी है।