तेज प्रताप ने ‘चाचा’ को दी नसीहत… कहा, कमंडल उठाकर हरिद्वार जाएं, राहुल से अपील बोले ‘प्रियंका गांधी को आगे लाएं’…

157
तेज प्रताप ने ‘चाचा’ को दी नसीहत… कहा, कमंडल उठाकर हरिद्वार जाएं, राहुल से अपील बोले ‘प्रियंका गांधी को आगे लाएं’…

तेज प्रताप ने ‘चाचा’ को दी नसीहत… कहा, कमंडल उठाकर हरिद्वार जाएं, राहुल से अपील बोले ‘प्रियंका गांधी को आगे लाएं’…

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने राहुल गांधी को बीजेपी को चुनौती देने का फॉर्मूला बताया है। साथ ही राहुल गांधी से अपील की है कि वो प्रियंंका गांधी को आगे करें। इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को कमंडल लेकर हरिद्वार जाने की भी नसीहत दी है। पूरी खबर पढि़ए जानिए तेज प्रताप ने क्‍यों कहा ऐसा।

 

तेज प्रताप यादव
पटना : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav) ने एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार को कमंडल लेकर हरिद्वार (Haridwar) चले जाना चाहिए। हमारे पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने उन्‍हें जिंदा करने का काम किया, उन्‍हीं की बदौलत वो बिहार के मुख्‍यमंत्री बने हुए हैं। तेज प्रताप ने कहा बीजेपी और जेडीयू के आपसी मतभेद पर तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी उन्‍हें परेशान कर रही है। दरअसल, तेज प्रताप यादव बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के मौके पर विष्‍णुपद मंदिर जा रहे थे।

राहुल गांधी सुनिए आपसे क्‍या कह रहे हैं तेज प्रताप यादव…

राहुल गांधी को दी नसीहत
पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को बीजेपी से मुकाबले का टिप्‍स दिया है। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगर बीजेपी को रोकना चाहते हैं तो उन्‍हें सभी समाजवादी दलों को एक प्‍लेटफॉम पर लाना होगा। तेज प्रताप ने कहा कि अगर राहुल गांधी बीजेपी को खदेड़ना चाहते हैं तो उन्‍हें सभी जो समाजवादी विचार धारा की पार्टी उसे एक करना होगा।
JDU के लिए चिराग पासवान ‘टॉम, डिक और हैरी’ … जानिए क्‍या बोले Nitish Kumar के भवन निर्माण मंत्री
राहुल गांधी प्रियंका गांधी को आगे करें : तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्‍हें प्रियंका गांधी को आगे लाने की जरूरत है। इसके बाद ही वो बीजेपी को चुनौती दे पाएंगे। तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी से अपील करते हुए कहा कि ‘राहुल आप सभी समान विचारधारा वाली पार्टी को एक मंच पर लाएं और प्रियंका गाधी को आगे करें।’

यूनिफॉम सिविल कोड के मुद्दे पर जानिए क्‍या बोले नीतीश… वीडियो में देखिए

कमंडल उठा कर हरिद्वार चले जाएं नीतीश
तेज प्रताप ने कहा नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच वैचारिक मतभेद पर कहा कि ‘हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने नीतीश जी को जिंदा किया है। उन्‍हीं की देन है कि नीतीश कुमार अभी भी मुख्‍यमंत्री बने हुए हैं। अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अभी भी नहीं समझ रहे तो उन्‍हें कमंडल (Kamandal) लेकर हरिद्वार चले जाना चाहिए। उन्‍हें कमंडल उठाना चाहिए और हरिद्वार चले जाना चाहिए।’ तेज प्रताप ने बीजेपी पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी उन्‍हें परेशान करने की कोशिश कर रही है उन्‍हें झगझोर रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : to challenge bjp, ‘please bring priyanka gandhi forward’…. lalu’s bade lal appeals to rahul gandhi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News