1200 करोड़ से इंच भर दूरी पर KGF 2, यश के बाद अब रक्ष‍ित शेट्टी की ‘777 चार्ली’ से बॉलिवुड को खतरा!

202
1200 करोड़ से इंच भर दूरी पर KGF 2, यश के बाद अब रक्ष‍ित शेट्टी की ‘777 चार्ली’ से बॉलिवुड को खतरा!


1200 करोड़ से इंच भर दूरी पर KGF 2, यश के बाद अब रक्ष‍ित शेट्टी की ‘777 चार्ली’ से बॉलिवुड को खतरा!

बॉलिवुड ने भले ही बीते कुछ महीनों में बॉक्‍स ऑफिस को निराश किया है, लेकिन हिंदी के दर्शकों ने ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ (KGF: Chapter 2) से धूम मचा दी है। यश स्‍टारर यह फिल्‍म रिलीज होने के एक महीने बाद भी करोड़ों में कमा रही है। एक तरफ जहां शुक्रवार को रिलीज रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) फर्स्‍ट वीकेंड में 12 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है, वहीं KGF 2 ने रविवार को 32वें दिन भी हिंदी वर्जन से करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसका असर यह है कि इस फिल्‍म ने अभी तक सिर्फ हिंदी वर्जन से 421.88 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इतना नहीं, देशभर में रविवार को 5 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्‍म ने देसी बॉक्‍स ऑफिस पर 840.72 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड कमाई के आंकड़े अब 1200 करोड़ से इंच भर की दूरी पर हैं। जी हां, वर्ल्‍डवाइड 32 दिनों में KGF: Chapter 2 ने 1198.24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन (KGF 2 Collection Wordwide Day 32) कर लिया है। यानी जिस वक्‍त आप यह खबर पढ़ रहे हैं, प्रशांत नील की यह फिल्‍म 1200 करोड़ क्‍लब में शामिल हो रही है। लेकिन इसी बीच बॉलिवुड के लिए एक और खतरे की घंटी ‘777 चार्ली’ है, जिसका ट्रेलर (777 Charlie trailer) सोमवार को ही रिलीज हुआ है।

KGF 2 मूल रूप से कन्‍नड़ फिल्‍म है। इस फिल्‍म ने यश को कन्‍नड़ फिल्‍मों का सुपरस्‍टार बना दिया है। यश और किच्‍चा सुदीप के बाद कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री में बड़ा नाम रक्ष‍ित शेट्टी का भी है। उनकी अपकम‍िंग फिल्‍म ‘777 चार्ली’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ है। जिस तरह ‘केजीएफ 2’ ने हिंदी टिकट ख‍िड़की पर बंपर कमाई की है। ऐसे में बाजार के जानकार रक्ष‍ित की ‘777 चार्ली’ को भी हिंदी फिल्‍मों के लिए तगड़ा कंपीटिशन मान रहे हैं। दिलचस्‍प है कि ‘केजीएफ 2’ की तर्ज पर ही रक्ष‍ित शेट्टी की ‘777 चार्ली’ भी पैन इंडिया रिलीज होगी।

क्‍यों हो रही है 777 Charlie Trailer की तारीफ
‘777 चार्ली’ की कहानी धरम नाम के शख्‍स और उसके कुत्ते चार्ली की है। दोनों के बीच गजब का रिश्‍ता है। दोनों एक सफर हैं और इसी दौरान धरम और चार्ली में एक अटूट रिश्‍ता बनता है। ट्रेलर की खूब तारीफ हो रही है और इसकी एक बड़ी वजह फिल्‍म का तकनीकी पक्ष है। फिल्‍म के विजुअल्‍स के साथ ही बैकग्राउंड स्‍कोर पर दर्शक दिल हार रहे हैं। बीते कुछ समय में जिस तरह से बॉलिवुड की फिल्‍में बैक-टू-बैक फ्लॉप हो रही हैं, और दर्शक साउथ की फिल्‍मों में फ्रेशनेस ढूंढ़ रहे हैं, ऐसे में यकीनन ‘777 चार्ली’ टिकट ख‍िड़की पर हिंदी फिल्‍मों के लिए नई मुसीबत साबित हो सकती है।

KGF 3 को Marvel Universe जैसी फ्रेंचाइज बनाने की है तैयारी, अक्टूबर में शूटिंग शुरू करेंगे ‘रॉकी भाई’
दुनियाभर में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्‍म
खैर, वापस ‘केजीएफ’ की कमाई पर लौटते हैं। इस फिल्‍म ने गजब की जान दिखाई है। 32 दिनों बाद भी जिस तरह यह टिकट ख‍िड़की पर टिकी हुई है, यह तारीफ के काबिल है। वर्ल्‍डवाइड कमाई के मामले में फिल्‍म पहले ही एसएस राजामौली की RRR को पछाड़कर नंबर-3 के पायदान पर पहुंच चुकी है। ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍मों में नंबर-1 की कुर्सी पर आमिर खान की ‘दंगल’ है। जबकि दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2- द कन्‍क्‍लूजन।’

‘जयेशभाई जोरदार’ फर्स्‍ट वीकेंड में ही पस्‍त, ‘भूल भुलैया 2’ की एडवांस बुकिंग ने जगाई उम्‍मीदें
1200 करोड़ का सफर पूरा, अब आगे क्‍या करेगी KGF 2
इसमें कोई दोराय नहीं है कि सोमवार को KGF 2 आराम से 1200 करोड़ क्‍लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन यह भी लग रहा है कि यह फिल्‍म की तरफ से कमाई का आख‍िरी दौर है। फिल्‍म लंबे समय से बड़े पर्दे पर है। दूसरी बात कि इसे जल्‍द ही ओटीटी पर रिलीज किए जाने की भी बात चल रही है। ऐसे में बहुत आश्‍चर्य नहीं होगा, यदि यह करोड़ की बजाय अब हिंदी में भी लाखों में कमाई करने लगे।

KGF 2 की 32 दिनों की हिंदी कमाई का हाल
पहला हफ्ता- 263.96 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 79.57 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 47.53 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 23वां दिन- 3.75 करोड़ रुपये
शनिवार, 24वां दिन- 4.50 करोड़ रुपये
रविवार, 25वां दिन- 6.25 करोड़ रुपये
सोमवार, 26वां दिन- 2.5 करोड़ रुपये
मंगलवार, 27वां दिन- 2.25 करोड़ रुपये
बुधवार, 28वां दिन- 2.14 करोड़ रुपये
गुरुवार, 29वां दिन- 1.7 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 30वां दिन- 2.32 करोड़ रुपये
शनिवार, 31वां दिन- 2.42 करोड़ रुपये
रविवार, 32वां दिन- 3 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)
हिंदी में कुल कमाई- 421.88 करोड़ रुपये

देशभर में KGF2 की कमाई का हिसाब
पहला हफ्ता- 523.75 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 158.95 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 99.41 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 23वां दिन- 7.34 करोड़ रुपये
शनिवार, 24वां दिन- 10.6 करोड़ रुपये
रविवार, 25वां दिन- 13.8 करोड़ रुपये
सोमवार, 26वां दिन- 4.75 करोड़ रुपये
मंगलवार, 27वां दिन- 4.45 करोड़ रुपये
बुधवार, 28वां दिन- 4.13 करोड़ रुपये
गुरुवार, 29वां दिन- 2.92 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 30वां दिन- 2.32 करोड़ रुपये
शनिवार, 31वां दिन- 4.4 करोड़ रुपये
रविवार, 32वां दिन- 5 करोड़ रुपये
देशभर में कुल कमाई- 840.72 करोड़ रुपये

वर्ल्‍डवाइड KGF: Chapter 2 की बंपर कमाई का गण‍ित
पहला हफ्ता- 720.31 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 223.51 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 140.55 करोड़ रुपये
गुरुवार, 22वां दिन- 11.46 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 23वां दिन- 8.90 करोड़ रुपये
शनिवार, 24वां दिन- 24.65 करोड़ रुपये
रविवार, 25वां दिन- 25.42 करोड़ रुपये
सोमवार, 26वां दिन- 8.07 करोड़ रुपये
मंगलवार, 27वां दिन- 6.84 करोड़ रुपये
बुधवार, 28वां दिन- 5.92 करोड़ रुपये
गुरुवार, 29वां दिन- 5.20 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 30वां दिन- 4.34 करोड़ रुपये
शनिवार, 31वां दिन- 6.07 करोड़ रुपये
रविवार, 32वां दिन- 7 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)
वर्ल्‍डवाइड कुल कमाई- 1198.24 करोड़ रुपये



Source link