तीन करोड़ की ड्रग्स केस में पकड़ा गया पुष्कर का सोनू, क्राइम ब्रांच की टीम अरेस्ट कर ले गई अहमदाबाद h3>
नवीन वैष्णव, अजमेर : गुजरात की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Ahemedabad crime branch) की टीम ने तीन करोड़ रुपये की केटामाइन ड्रग जब्त की है। वहीं इस मामले के तार अजमेर की तीर्थनगरी पुष्कर (Pushkar News) से जुड़े हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने यह पार्सल भेजने वाले पुष्कर निवासी सोनू गोयल उर्फ शेमेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सोनू ट्रेवल एजेंसी और पार्सल का काम करता है। उसके संबंध विदेशियों से भी हैं और इनके चलते वह विदेश यात्रा भी कर चुका है। सोनू से फिलहाल अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है।
सोनू गोयल ने गुजरात भेजा था केटामाइन ड्रग का पार्सल
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि गुजरात से मुम्बई होते हुए विदेशों में डाक पार्सल के जरिए ड्रग सप्लाई किया जा रही है। इस सूचना पर उन्होंने गहनता से जांच की और गुजरात से मुम्बई जाने वाले एक पार्सल को पकड़ा जिसमें लगभग 2 करोड़ 95 लाख रुपये कीमत की केटामाइन ड्रग थी। इस ड्रग के पार्सल को पुष्कर निवासी सोनू गोयल ने सुरेश यादव के नाम पर गुजरात भेजा था। सुरेश यादव इस पार्सल को मुम्बई भेज रहा था। इसकी बुकिंग भी हो गई थी लेकिन यहां से निकलने से पहले ही पार्सल क्राइम ब्रांच के हाथ लग गया था। इसके बाद टीम पुष्कर पहुंची और आरोपी सोनू गोयल को गिरफ्तार करके अहमदाबाद ले गई।
फर्राटेदार विदेशी भाषा बोलता है शेमेश
सोनू गोयल को विदेशी शेमेश पुष्कर के नाम से जानते हैं और इसी नाम से सोनू ने अपनी फेसबुक की आईडी भी बना रखी है जो विदेशियों के साथ फोटो से भरी हुई है। सोनू विदेशियों से उनकी ही भाषा में बात करके उनके साथ अपनापन जताता है। साथ ही उन्हें पुष्कर और आस-पास घुमा भी देता है। जिससे सभी विदेशी इसके सम्पर्क में बने रहते हैं। अब सोनू गोयल के पकड़े जाने के बाद लग रहा है कि वो विदेशियों को नशा उपलब्ध करवाता था। यही कारण था कि सोनू को सभी विदेशी बहुत पसंद करते हैं।
समाज सेवा में भी सक्रिय, एसडीएम ने किया था सम्मानित
सोनू गोयल समाज सेवा के कार्यों में भी सक्रिय रहता था। जिससे कि उसके नशे की डिलीवरी के काम पर किसी की नजर नहीं पड़ सके और कोई इस बारे में सोच भी नहीं पाए। सोनू गोयल को कोरोना काल में समाज सेवा करने के लिए एसडीएम ने सम्मानित भी किया था।
नशे का ट्रांजिट प्वांइंट है पुष्कर
पुष्कर नशे का ट्रांजिट प्वाइंट है। यहां आने वाले विदेशी नशा करते हैं और इन्हें नशा उपलब्ध करवाने के लिए कई लोगों ने अपने काम की आड़ में इसे शामिल कर लिया है। विदेशियों को महंगी कीमत पर नशा उपलब्ध करवाकर मोटी कमाई भी कर रहे हैं। पहले भी कई बार पुष्कर में विदेशियों की रेव पार्टी पकड़ी जा चुकी है जिनमें भी ड्रग्स बरामद हुई थी। वहीं पुलिस ने भी केटामाइन के साथ ही अन्य ड्रग भी पुष्कर से जब्त की है।
पार्टी ड्रग के नाम से मशहूर है केटामाइन
केटामाइन पार्टी ड्रग के नाम से मशहूर है। इसे पार्टी में इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। जिससे यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि विदेशों में इसका अधिक उपयोग हो रहा है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इस ड्रग के इस्तेमाल के बाद व्यक्ति अपना संतुलन खो देता है। केटामाइन इंजेक्शन का उपयोग सर्जन रोगी के ऑपरेशन के समय उसे बेहोश करने के लिए करते हैं।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि गुजरात से मुम्बई होते हुए विदेशों में डाक पार्सल के जरिए ड्रग सप्लाई किया जा रही है। इस सूचना पर उन्होंने गहनता से जांच की और गुजरात से मुम्बई जाने वाले एक पार्सल को पकड़ा जिसमें लगभग 2 करोड़ 95 लाख रुपये कीमत की केटामाइन ड्रग थी। इस ड्रग के पार्सल को पुष्कर निवासी सोनू गोयल ने सुरेश यादव के नाम पर गुजरात भेजा था। सुरेश यादव इस पार्सल को मुम्बई भेज रहा था। इसकी बुकिंग भी हो गई थी लेकिन यहां से निकलने से पहले ही पार्सल क्राइम ब्रांच के हाथ लग गया था। इसके बाद टीम पुष्कर पहुंची और आरोपी सोनू गोयल को गिरफ्तार करके अहमदाबाद ले गई।
फर्राटेदार विदेशी भाषा बोलता है शेमेश
सोनू गोयल को विदेशी शेमेश पुष्कर के नाम से जानते हैं और इसी नाम से सोनू ने अपनी फेसबुक की आईडी भी बना रखी है जो विदेशियों के साथ फोटो से भरी हुई है। सोनू विदेशियों से उनकी ही भाषा में बात करके उनके साथ अपनापन जताता है। साथ ही उन्हें पुष्कर और आस-पास घुमा भी देता है। जिससे सभी विदेशी इसके सम्पर्क में बने रहते हैं। अब सोनू गोयल के पकड़े जाने के बाद लग रहा है कि वो विदेशियों को नशा उपलब्ध करवाता था। यही कारण था कि सोनू को सभी विदेशी बहुत पसंद करते हैं।
समाज सेवा में भी सक्रिय, एसडीएम ने किया था सम्मानित
सोनू गोयल समाज सेवा के कार्यों में भी सक्रिय रहता था। जिससे कि उसके नशे की डिलीवरी के काम पर किसी की नजर नहीं पड़ सके और कोई इस बारे में सोच भी नहीं पाए। सोनू गोयल को कोरोना काल में समाज सेवा करने के लिए एसडीएम ने सम्मानित भी किया था।
नशे का ट्रांजिट प्वांइंट है पुष्कर
पुष्कर नशे का ट्रांजिट प्वाइंट है। यहां आने वाले विदेशी नशा करते हैं और इन्हें नशा उपलब्ध करवाने के लिए कई लोगों ने अपने काम की आड़ में इसे शामिल कर लिया है। विदेशियों को महंगी कीमत पर नशा उपलब्ध करवाकर मोटी कमाई भी कर रहे हैं। पहले भी कई बार पुष्कर में विदेशियों की रेव पार्टी पकड़ी जा चुकी है जिनमें भी ड्रग्स बरामद हुई थी। वहीं पुलिस ने भी केटामाइन के साथ ही अन्य ड्रग भी पुष्कर से जब्त की है।
पार्टी ड्रग के नाम से मशहूर है केटामाइन
केटामाइन पार्टी ड्रग के नाम से मशहूर है। इसे पार्टी में इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। जिससे यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि विदेशों में इसका अधिक उपयोग हो रहा है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इस ड्रग के इस्तेमाल के बाद व्यक्ति अपना संतुलन खो देता है। केटामाइन इंजेक्शन का उपयोग सर्जन रोगी के ऑपरेशन के समय उसे बेहोश करने के लिए करते हैं।