महेश बाबू विवाद के बीच शाहरुख का पुराना वीडियो वायरल, कहा था- हॉलिवुड के लिए नहीं छोड़ूगा बॉलिवुड

200
महेश बाबू विवाद के बीच शाहरुख का पुराना वीडियो वायरल, कहा था- हॉलिवुड के लिए नहीं छोड़ूगा बॉलिवुड


महेश बाबू विवाद के बीच शाहरुख का पुराना वीडियो वायरल, कहा था- हॉलिवुड के लिए नहीं छोड़ूगा बॉलिवुड

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने जब से यह बयान दिया है कि बॉलिवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता और इसलिए वह वहां काम नहीं करेंगे, तब से विवाद खड़ा हो गया है। जहां कुछ लोगों ने महेश बाबू के इस बयान पर हंगामा खड़ा कर दिया तो वहीं कुछ ने महेश बाबू का सपोर्ट भी किया। इनमें ‘धाकड़’ (Dhaakad) ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी नाम शामिल है। इस बीच अब फैंस ने शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो निकालकर वायरल कर दिया है। इसमें किंग खान ने हॉलिवुड के लिए कभी भी बॉलिवुड न छोड़ने की बात कही थी।

इस वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने यह भी बताया कि आखिर वह क्यों हॉलिवुड में काम नहीं कर सकते। शाहरुख ने जो कहा, उसने फैंस को इम्प्रैस कर दिया है। यह वीडियो करीब 14 साल पुराना बताया जा रहा है, जिसमें वह एक इंटरनैशनल इवेंट में बोल रहे थे।

इसलिए कभी हॉलिवुड नहीं जाएंगे शाहरुख खान
जब शाहरुख खान से पूछा गया कि वह बॉलिवुड के सुपरस्टार हैं तो क्या उनका हॉलिवुड में काम करने का कोई प्लान है? इस पर शाहरुख ने कहा था, ‘मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है। अगर वो मुझे ऐसे आदमी का रोल देंगे जो बोल नहीं सकता, तब तो शायद काम कर सकता हूं। मैं 42 साल का हूं, थोड़ा ब्राउन हूं। एक ऐक्टर के तौर पर मेरी कोई यूएसपी नहीं है। मुझे कुंग फू नहीं आता। लैटिन सालसा डांस नहीं आता। न मैं लंबा हूं।’

Top Entertainment News Today:बॉलिवुड के खिलाफ महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी का दो टूक, ‘आश्रम 3’ का ट्रेलर भी जल्द
शाहरुख ने कहा था- मैं वहां फिट नहीं बैठता, इतना टैलेंटेड नहीं
शाहरुख ने आगे कहा था, ‘मुझे ऐसा लगता है कि वेस्टर्न दुनिया के जो मेरी उम्र के लोग हैं, मैंने यूरोप की हाल ही आईं फिल्में देखी हैं। ऐसी फिल्में, जिन्हें आप ‘ड्रीम फैक्ट्री’ बोलते हैं, तो वहां मेरे लिए स्पेस नहीं है। मैं वहां फिट नहीं बैठता। मेरे लिए वहां कोई जगह नहीं है क्योंकि मैं उतना टैलेंटेड नहीं हूं। इसलिए मैं आगे भी अपने देश (इंडिया) में ही काम करना चाहूंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं इंडियन सिनेमा को दुनियाभर में ले जा सकूं। मेरा यही मकसद है।’

Kangana Ranaut ने Mahesh Babu का किया सपोर्ट, बोलीं- उन्होंने सही कहा, वाकई बॉलिवुड उन्‍हें अफोर्ड नहीं कर सकता!
फैंस कर रहे तारीफ, कहा- इसीलिए किंग हैं शाहरुख

शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने कॉमेंट किया कि यह आदमी, पेड़ तक को सेब बेच सकता है। एक और फैन का कॉमेंट था, ‘इसीलिए शाहरुख को किंग कहा जाता है।

बॉलिवुड डेब्यू को लेकर Mahesh Babu ने दिया था विवादित बयान, सफाई देते हुए बोले- मैं जहां हूं अच्छा हूं

पुराने अंदाज में एयरपोर्ट पहुंचे ‘पठान’ शाहरुख खान, नए लुक की फैंस ने की तारीफ

‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ समेत इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही ‘पठान’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ और ‘रॉकी और राजा की प्रेम कहानी’ में कैमियो रोल में नजर आएंगे। शाहरुख ने हाल ही राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डन्की’ की शूटिंग शुरू की है। इसके अलावा उनके पास एटली की भी एक फिल्म है, जिसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।



Source link