Sip Mutual Funds Investment: हर महीने एक हजार रुपए का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 3.1 करोड़ | Investment of one thousand rupees every month, will get 3.1 crores on | Patrika News h3>
कोरोना महामारी के बाद से भारत में लोग शेयर मार्केट ( stock market ) और म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds Investment ) में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है। लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश एक अच्छा रिटर्न देने का काम करता है।
पांच साल में अनुमानित रिटर्न
मान लीजिए आप रोज 50 रुपए की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 1500 रुपए हो गई। अगर आप हर महीने 1500 रुपए की एसआईपी करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है, तो आप 5 साल में 1.20 लाख रुपए से ज्यादा का फंड बना लेंगे। इसमें आपका निवेश 90 हजार रुपए का होगा और आपको करीब 33 हजार रुपए का वेल्थ गेन होगा।
15 साल में अनुमानित रिटर्न
मान लीजिए आप रोज 50 रुपए की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 1500 रुपए हो गई। अगर आप हर महीने 1500 रुपए की एसआईपी करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है, तो आप 15 साल में 7.50 लाख रुपए से ज्यादा का फंड बना लेंगे। इसमें आपका निवेश 2.7 लाख रुपए का होगा और आपको करीब 4.9 लाख रुपए का वेल्थ गेन होगा।
25 साल में अनुमानित रिटर्न
मान लीजिए आप रोज 50 रुपए की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 1500 रुपए हो गई। अगर आप हर महीने 1500 रुपए की एसआईपी करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है, तो आप 15 साल में 28.5 लाख रुपए से ज्यादा का फंड बना लेंगे। इसमें आपका निवेश 4.5 लाख रुपए का होगा और आपको करीब 24 लाख रुपए का वेल्थ गेन होगा।