ट्रेनों में बगैर मास्क एंट्री नहीं मिलेगी, 24 घंटे में मिले 45 नए संक्रमित | madhya pradesh corona updates 11 may 2022 | Patrika News h3>
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 45 नए केस आए हैं, वहीं 20 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 219, संक्रमण दर 0.58% और रिकवरी रेट 98.70% है।
ग्वालियर में मंगलवार को एक साथ सात मरीज सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से हर दिन दो से चार संक्रमित सामने आ रहे थे, लेकिन एक साथ इतने मरीज मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। 21 अप्रेल से अब तक यानी पिछले 20 दिनों में 76 संक्रमित सामने आ चुके हैं। मंगलवार को 444 सैंपल में से सात पॉजीटिव आए हैं, जबकि दो मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
पिता-पुत्र संक्रमित
डबरा धर्मपुरी निवासी 20 वर्षीय युवती, गोले का मंदिर निवासी 34 वर्षीय युवती, संजय कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय युवक, मुरार स्थित खुरैरी निवासी 44 वर्षीय युवक, विंडसर हिल्स निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग और उनका 25 वर्षीय पुत्र संक्रमित मिले हैं। वहीं, न्यू विवेक नगर मेला रोड़ निवासी 32 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
29 अप्रेल को 11 मरीज
29 अप्रेल को 11 मरीज सामने आए थे। उसके बाद से संख्या कम हो गई थी, लेकिन मंगलवार को एक साथ सात मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में #Corona संक्रमण के 45 नए केस आए हैं, वहीं 20 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 219, संक्रमण दर 0.58% और रिकवरी रेट 98.70% है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/zvYRMlC93d
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022
रेलवे ने ट्रेनों में मास्क जरूरी किया
कोरोना सबसे ज्यादा दूसरो राज्यों से ही शहर में आया था। इसी को देखते हुए स्क्रीनिंग के साथ स्टेशन पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया था। कोरोना संक्रमण बढ़ते ही अब रेलवे ने यात्रियों की फिक्र करना शुरू कर दी है। इसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्री ट्रेनों में मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन करे। इसको लेकर रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रोटोकॉल के अनुसार यात्री अगर ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं तो वह मास्क जरूर लगाकर जाएं।
वर्तमान समय में बढते हुए कोविड केसों को देखते हुए रेलवे अब पुन: अपने स्टेशनों पर आने वाले यात्री व ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना व कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य कर रहा है। इससे कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। कोविड प्रोटोकॉल की अन्य गाईडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर सलाह दी गई है कि यात्री कोविड संबंधी निर्देशों का पालन अवश्य करें। कोरोना काल में लगभग डेढ साल तक ट्रेनों के बंद रहने के बाद विशेष व्यवस्था की गई थी।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 45 नए केस आए हैं, वहीं 20 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 219, संक्रमण दर 0.58% और रिकवरी रेट 98.70% है।
ग्वालियर में मंगलवार को एक साथ सात मरीज सामने आए हैं। पिछले कई दिनों से हर दिन दो से चार संक्रमित सामने आ रहे थे, लेकिन एक साथ इतने मरीज मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। 21 अप्रेल से अब तक यानी पिछले 20 दिनों में 76 संक्रमित सामने आ चुके हैं। मंगलवार को 444 सैंपल में से सात पॉजीटिव आए हैं, जबकि दो मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
पिता-पुत्र संक्रमित
डबरा धर्मपुरी निवासी 20 वर्षीय युवती, गोले का मंदिर निवासी 34 वर्षीय युवती, संजय कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय युवक, मुरार स्थित खुरैरी निवासी 44 वर्षीय युवक, विंडसर हिल्स निवासी 58 वर्षीय बुजुर्ग और उनका 25 वर्षीय पुत्र संक्रमित मिले हैं। वहीं, न्यू विवेक नगर मेला रोड़ निवासी 32 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
29 अप्रेल को 11 मरीज
29 अप्रेल को 11 मरीज सामने आए थे। उसके बाद से संख्या कम हो गई थी, लेकिन मंगलवार को एक साथ सात मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में #Corona संक्रमण के 45 नए केस आए हैं, वहीं 20 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 219, संक्रमण दर 0.58% और रिकवरी रेट 98.70% है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/zvYRMlC93d
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2022
रेलवे ने ट्रेनों में मास्क जरूरी किया
कोरोना सबसे ज्यादा दूसरो राज्यों से ही शहर में आया था। इसी को देखते हुए स्क्रीनिंग के साथ स्टेशन पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया था। कोरोना संक्रमण बढ़ते ही अब रेलवे ने यात्रियों की फिक्र करना शुरू कर दी है। इसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्री ट्रेनों में मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन करे। इसको लेकर रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रोटोकॉल के अनुसार यात्री अगर ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं तो वह मास्क जरूर लगाकर जाएं।
वर्तमान समय में बढते हुए कोविड केसों को देखते हुए रेलवे अब पुन: अपने स्टेशनों पर आने वाले यात्री व ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगाना व कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य कर रहा है। इससे कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। कोविड प्रोटोकॉल की अन्य गाईडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर सलाह दी गई है कि यात्री कोविड संबंधी निर्देशों का पालन अवश्य करें। कोरोना काल में लगभग डेढ साल तक ट्रेनों के बंद रहने के बाद विशेष व्यवस्था की गई थी।