Rohit Joshi Rape Case: बेनीवाल ने मंत्री की बर्खाश्तगी की मांग के बाद बीजेपी को भी लपेटा, लगाए ये 5 आरोप

139
Rohit Joshi Rape Case: बेनीवाल ने मंत्री की बर्खाश्तगी की मांग के बाद बीजेपी को भी लपेटा, लगाए ये 5 आरोप

Rohit Joshi Rape Case: बेनीवाल ने मंत्री की बर्खाश्तगी की मांग के बाद बीजेपी को भी लपेटा, लगाए ये 5 आरोप

जयपुर: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रोहित जोशी रेप (Rohit Joshi Rape Case) केस में मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बर्खाश्तगी की मांग के बाद अब बीजेपी पर हमला किया है। बुधवार को बेनीवाल (Hanuman Beniwalo) ने कहा कि, राजस्थान में सत्ता के सुख का आश्रय पाने के लिए बीजेपी ने अपने विपक्ष धर्म को भुला दिया है। राज्य सरकार के मंत्री महेश जोशी के पुत्र के मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) राजस्थान में आकर भी एक शब्द नहीं बोले वही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे(Vasundhara Raje) , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) और विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) जो अक्सर छोटी-छोटी बातों पर ट्वीट कर देते है, उन्होंने भी इस मामले में अब तक ट्वीट नहीं किया। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस की यह दोस्ती नारी शक्ति का अपमान कर रही है।

बीजेपी-कांग्रेस में गठजोड़

बेनीवाल ने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के आपसी गठजोड़ के आरोप लगाए। उन्होंने कहा बीजेपी-कांग्रेस के बीच नूराकुश्ती की शुरुआत जयपुर जिला परिषद के चुनाव में हुई। जब राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनियां ने महेश जोशी के साथ मिलकर बीजेपी का जिला प्रमुख और कांग्रेस का उप जिला प्रमुख बनाया।

एक शब्द नहीं बोलने की हिदायत
वहीं, बीजेपी ने टीवी चैनल पर जाने वाले अपने प्रवक्ताओं को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि महेश जोशी के पुत्र के मामले में एक शब्द नहीं बोला जाए। यह साफ जाहिर करता है कि बीजेपी नेता अपना राजधर्म भुलाकर निजी हितों को साधने के लिए जो अनैतिक कार्य महेश जोशी के मार्फत सीएम से करवाते हैं वो भी उजागर हो गए हैं।
Rohit Joshi Rape Case: हनुमान बेनीवाल ने उठाई मंत्री महेश जोशी को बर्खाश्त करने की मांग, गहलोत पर भी लगाए गंभीर आरोप
रीट मामले को दबाया
बेनीवाल ने कि आगे कहा, इतना ही नहीं REET मामले में जो बीजेपी विधानसभा ठप्प करवाने का दावा कर रही थी। वो बीजेपी मंत्री महेश जोशी की उनके साथ हुई एक मीटिंग के बाद खामोश हो गई।

परिवहन मंत्री पर आरोपों पर मामला दबाया
बेनीवाल ने कहा, राजस्थान में हुए परिवहन घोटाले में राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर लगे आरोपों के मामले में भी सदन ने बीजेपी और कांग्रेस ने गठजोड़ कर मामले को दबाने का प्रयास किया।
मंत्री के पुत्र से संबंधित दुष्कर्म मामले में पीड़िता को सुरक्षा मुहैया करवाए पुलिस: मदेरणा
किरोड़ीलाल मीणा क्यों नहीं बोले
उन्होंने कहा, बीजेपी नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का भी मंत्री महेश जोशी के पुत्र के मामले में कोई वक्तव्य नहीं आया। यह सभी बातें राजस्थान में बीजेपी व कांग्रेस के आपसी गठजोड़ की सच्चाई को बयां करती हैं।

उदयपुर: सोनिया गांधी की भावुक अपील, पर कांग्रेस नेता कर्ज क्यों लौटाएं

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News