मुन्नवर फारूकी सिंगल हैं, कमि‍टेड हैं, शादीशुदा हैं? नाजिल की तस्‍वीर देख आप भी कंफ्यूज हैं क्‍या?

214
मुन्नवर फारूकी सिंगल हैं, कमि‍टेड हैं, शादीशुदा हैं? नाजिल की तस्‍वीर देख आप भी कंफ्यूज हैं क्‍या?


मुन्नवर फारूकी सिंगल हैं, कमि‍टेड हैं, शादीशुदा हैं? नाजिल की तस्‍वीर देख आप भी कंफ्यूज हैं क्‍या?

कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) मीडिया गलियारों में सबसे चर्चित शख्स बने हुए हैं। शो में अपने बेबाक अंदाज और अपने सीक्रेट्स शेयर कर उन्होंने कई बार खलबली मचा दी थी। अब शो खत्म होने के बाद भी वह खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। लेकिन मुनव्वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) को लेकर उनके फैंस एक बात पर लगातार कंफ्यूज हैं कि आखिर उनका रिलेशनशिप स्टेट्स (Munawar Faruqui Relationship Status) क्या है। क्या वह शादीशुदा हैं, सिंगल हैं या फिर कमेटिड? दरअसल ‘लॉकअप’ में उनके शादीशुदा होने का राज खुला था और अब ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी की लव लेडी की नई जानकारी सामने आई है। ऐसे में मुनव्वर फारूकी को लेकर कशमकश होना लाजिमी है। आइए आपकी कंफ्जून दूर करते हैं।

सबसे पहले याद कीजिए जब मुनव्वर फारूकी कंगना रनौत के जेल में आए थे तो उन्हें फैंस सिंगल मान रहे थे। यही जानकारी उनके को-कंटेस्टेंट्स भी जानते थे। शो में उनके तार इंस्टाग्राम स्टार अरोड़ा से भी जुड़े तो उनपर साइशा शिंदे का दिल भी आया। लेकिन एक दिन मुनव्वर से जुड़ा ऐसा सीक्रेट सबके सामने आया कि अंजली से लेकर तमाम फैंस के होश उड़ गए।

कंगना ने खोली मुनव्वर फारूकी की शादी की पोल


लॉकअप के जजमेंट डे के दौरान कंगना रनौत ने मुनव्वर फारूकी की मैरिड लाइफ (Munawar Faruqui Marriage) से पर्दा उठाया। इसके बाद खुद मुनव्वर ने शादी को लेकर बताया था कि कुछ साल पहले उन्होंने शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। लेकिन उनका तलाक (Munawar Faruqui Divorce) होने वाला है। वह अब अपनी पत्नी (Munawar Faruqui Wife) के साथ नहीं रहते हैं। उनका डिवोर्स का केस अदालत में चल रहा है। मुनव्वर फारूकी ने ये भी कहा था कि वह ‘लॉकअप’ जैसा शो सिर्फ अपने बेटे के चलते कर रहे हैं।

मुनव्वर फारूकी शादीशुदा हैं या नहीं? ये है सच

मुन्नवर फारूकी सिंगल हैं, कमि‍टेड हैं, शादीशुदा हैं? नाजिल की तस्‍वीर देख आप भी कंफ्यूज हैं क्‍या?


मुनव्वर फारूकी ने अपनी शादी को लेकर लॉकअप में खुद बताया था कि उनकी शादी जरूर हुई थी लेकिन कुछ अनबन के चलते उन्होंने तलाक का फैसला लिया। फिलहाल तलाक का केस कोर्ट में जारी है। उनका एक बेटा भी है। यानी मुनव्वर फारूकी शादीशुदा तो हैं लेकिन जल्द ही बीवी से अलग हो जाएंगे।

मुनव्वर फारूकी की पत्नी ने नहीं तोड़ी चुप्पी

Munawar Faruqui 2

मुन्नवर फारूकी सिंगल हैं, कमि‍टेड हैं, शादीशुदा हैं? नाजिल की तस्‍वीर देख आप भी कंफ्यूज हैं क्‍या?


मुनव्वर फारूकी अपनी शादी की खबरों को लेकर पूरा सीजन चर्चा में रहे। उनकी कुछ तस्वीरें बीवी और बेटे के साथ वायरल भी हुई लेकिन उनकी पत्नी ने इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी थी।

मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड कौन हैं

Munawar Faruqui 3

मुन्नवर फारूकी सिंगल हैं, कमि‍टेड हैं, शादीशुदा हैं? नाजिल की तस्‍वीर देख आप भी कंफ्यूज हैं क्‍या?


लॉकअप की ट्रॉफी जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी की नई लव लाइफ (Munawar Faruqui Love Life) का खुलासा हुआ। इस सक्सेस पार्टी में मुनव्वर फारूकी की कथित गर्लफ्रैंड (Munawar Faruqui Girlfriend Photos) के साथ तस्वीरें वायरल हुई। इस महिला का नाम नाजिल बताया जा रहा है। एक तस्वीर में मुनव्वर फारूकी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़े नजर आए और हाथों में गुलाबों का गुलदस्ता इस रिलेशनशिप पर मुहर लगा रहा था।

मुनव्वर फारूकी कमेटिड हैं?

Munawar Faruqui 4

मुन्नवर फारूकी सिंगल हैं, कमि‍टेड हैं, शादीशुदा हैं? नाजिल की तस्‍वीर देख आप भी कंफ्यूज हैं क्‍या?


अगर आप अभी भी नहीं समझे हैं तो आसान भाषा में जान लीजिए कि फिलहाल की गॉसिप्स की मानें तो मुनव्वर फारूकी नाजिल को डेट कर रहे हैं। सो से बाहर आने के बाद वह गर्लफ्रेंड से मिले और दोनों की लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई।

Lock Upp Winner: ‘लॉक अप’ के विनर बने Munawar Faruqui , ट्रॉफी के साथ मिला 20 लाख कैश प्राइज, कार और इटली ट्रिप इनामLock Upp Grand Finale Timing: कब और कहां देखें ‘लॉकअप’ का ग्रैंड फिनाले, कंगना रनौत के शो के विनर को मिलेगी इतनी मोटी रकम
कौन हैं मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड?

मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड नाजिल को लेकर बताया जा रहा है कि वह ओमान के मस्कट की रहने वाली हैं। नाजिल को सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता मिली। वह अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं जहां वह फैशन से लेकर ट्रेवलिंग और फूड से जुड़ा कंटेंट शेयर करती हैं।





Source link