Shaheen Bagh News: MCD के एक्शन पर बोले लोग, शाहीन बाग को किया जा रहा टारगेट

157
Shaheen Bagh News: MCD के एक्शन पर बोले लोग, शाहीन बाग को किया जा रहा टारगेट

Shaheen Bagh News: MCD के एक्शन पर बोले लोग, शाहीन बाग को किया जा रहा टारगेट

नई दिल्लीः शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने की कई दिनों तक योजना बनाने के बाद आखिरकार सोमवार सुबह 11 बजे के करीब एमसीडी की टीम वहां बुलडोजर लेकर पहुंची। लेकिन, लोगों के भारी विरोध के चलते टीम बिना कार्रवाई किए ही वापस लौट गई। स्थानीय लोगों ने शाहीन बाग को राजनीति का अखाड़ा बनाए जाने का आरोप लगाया। पिछले कई दिनों से शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा गरम था, लेकिन कार्रवाई करने पहुंची एमसीडी की टीम को कहीं भी अतिक्रमण नहीं मिला।

Delhi Demolition Drive : शाहीन बाग में दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, और लौट गया बुलडोजर
अतिक्रमण हटा लिया था, फिर कार्रवाई क्यों?
शाहीन बाग रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन के मोहम्मद कासिम के अनुसार अतिक्रमण के नाम पर शाहीन बाग को टारगेट किया जा रहा है। एमसीडी टीम को भी यहां कहीं अतिक्रमण नहीं मिला। पूरी टीम बिना कार्रवाई किए ही वापस लौट गई। उनका कहना है कि तीन-चार दिन पहले ही दुकानदारों के साथ एक मीटिंग की गई थी। उन्हें दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था और दुकानदारों ने भी आरडब्ल्यूए की बात मान अतिक्रमण हटा दिया था। इसकी रिपोर्ट और फोटोग्राफ एमसीडी को सौंप दिए गए थे। इसके बाद भी सोमवार को एमसीडी टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची और यहां घंटों ड्रामा किया। इससे पूरे इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।

मुस्लिम एरिया में बुलडोजर… सबा नकवी का ट्वीट सोशल मीडिया पर क्यों करने लगा लगा ट्रेंड?
‘शाहीन बाग को बनाया राजनीति का अखाड़ा’
आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और दुकानदार मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि शाहीन बाग के आसपास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, ईश्वर नगर, दक्षिणपुरी में अतिक्रमण की भरमार है। उन्होंने सवाल किया कि एमसीडी की टीम ने वहां कभी कार्रवाई क्यों नहीं की? सिर्फ शाहीन बाग को अतिक्रमण के नाम पर टारगेट क्यों किया जा रहा है? दुकानदारों ने आरोप लगाया कि शाहीन बाग के नाम पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अपने मुद्दे पर राजनीति करें, शाहीन बाग पर नहीं। इस राजनीति के चलते पिछले 15 दिनों से दुकानदारों में डर पैदा हो गया है। डर की वजह से आधे लोग दुकान तक नहीं खोल रहे हैं।

स्थानीय निवासी मोहम्मद सरफराज का कहना था कि नाले से लेकर मेट्रो तक कालिंदी कुंज-सरिता विहार मेन रोड पर करीब 250-300 दुकानें हैं। किसी भी दुकान के बाहर अतिक्रमण नहीं है। इसके बाद भी जबरदस्ती अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को अतिक्रमण हटाने के नाम पर जो घंटो ड्रामा हुआ, उससे यह साबित होता है कि सिर्फ शाहीन बाग को टारगेट किया जा रहा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link