तारा को वेंटिलेटर पर देख टूट गई थीं माही विज, IVF से वो आख‍िरी मौका था, 5 साल से कर रही थीं कोश‍िश

142
तारा को वेंटिलेटर पर देख टूट गई थीं माही विज, IVF से वो आख‍िरी मौका था, 5 साल से कर रही थीं कोश‍िश


तारा को वेंटिलेटर पर देख टूट गई थीं माही विज, IVF से वो आख‍िरी मौका था, 5 साल से कर रही थीं कोश‍िश

ऐक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) 2019 में पैरेंट्स बने थे। उन्हें एक प्यारी-सी बेटी हुई, जिसका नाम कपल ने ‘तारा’ (Tara) रखा। अब यह सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर बन चुकी है। इसका खुद का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिस पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जब वह ‘DID लिटिल मास्टर’ (DID Li’l Masters) के सेट पर आई तो वहां कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कनफेस कर दिया कि वह तारा की फैन हैं। इतना ही नहीं सलमान खान (Salman Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को भी तारा के साथ बॉन्ड शेयर करते दिखा गया है। तारा के आने से हालांकि माही की पूरी लाइफ बदल गई है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि तारा के आने के पहले उन्होंने क्या-क्या फेस किया और बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी में कितनी कॉम्प्लीकेशन्स आई थीं।

माही विज ने ‘बॉलिवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि प्रेग्नेंसी की जर्नी उनके लिए आसान नहीं थी। वह और जय IVF के जरिए बेबी ट्राई कर रहे थे और तारा आखिरी अटेम्प्ट थीं। जब वह पैदा हुई, तो उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा क्योंकि बेटी उनकी प्री मेच्योर बेबी थी। एक समय ऐसा भी आया था, जब उनकी फूल-सी कली को वेंटिलेटर पर रखा गया था। माही इंटरव्यू में बताती हैं, ‘जब मैं 2014 में 32 साल की थी, तब हमने IVF ट्राई किया था लेकिन हो नहीं सका। और कुछ समय पर तो कई डॉक्टर्स ने ये तक कह दिया था कि मुझे सरोगेसी का सराहा लेना चाहिए। लेकिन जय उन 9 महीनों को इंजॉय करना चाहते थे। वह बच्चे के होने के समय को जीना चाहते थे। वह हर महीने अल्ट्रासाउंड को देखना चाहते थे।’

Mahi Vij को मिली रेप की धमकी, वीडियो शेयर कर ऐक्ट्रेस बोलीं- मुझे गालियां दी और कार को टक्कर मारी
जय भानूशाली की बेबी को लेकर थी ये इच्छा
माही ने बताया कि जय का कहना था, ‘मैं उस जर्नी को इंजॉय करना चाहता हूं। इसलिए ये आखिरी है, इसके बाद मैं बिलकुल भी फोर्स नहीं करूंगा।’ ऐक्ट्रेस का कहना है कि IVF आसान नहीं है, आप इमोशनली आप टूट जाते हैं। आपकी हेल्थ और मानसिक स्थिति दोनों दांव पर लगी होती हैं।

Baba Siddique Iftar Party: सलमान खान ने जय भानुशाली की 3 साल की बेटी तारा पर लुटाया प्यार, बाबा सिद्दीकी की पार्टी में ये भी हुआ
जब तारा के होने के बाद टूट गई थीं माही विज
वह कहती हैं, ‘तारा हमारी आखिरी कोशिश थी और यह सफल रही। उसके बाद भी अगर मुझे 100 इंजेक्शन दिए जा रहे थे तो भी मुझे दर्द नहीं होगा क्योंकि मुझे पता था कि यह मेरी बेटी के लिए है। तब तारा प्रीमैच्योर बेबी थी। मैं एक बार फिर टूट गई थी जब वह वेंटिलेटर पर थी। लेकिन वैसे में बहुत पॉजिटिव हूं। मुझे ऐसा लगता था कि वह ठीक हो जाएगी। उसे कुछ नहीं होगा। उसका NICU में होना तारा की लाइफ का हिस्सा है। जब आप कुछ गलत नहीं करते हो, तब आप पॉजिटिव रहते है कि जो भी होगा अच्छा ही होगा।’



Source link