नाइटराइडर्स के लिए नाइटमेयर साबित होगी घायल मुंबई? रोहित के लिए प्रतिष्ठा की ‘जंग’

139
नाइटराइडर्स के लिए नाइटमेयर साबित होगी घायल मुंबई? रोहित के लिए प्रतिष्ठा की ‘जंग’


नाइटराइडर्स के लिए नाइटमेयर साबित होगी घायल मुंबई? रोहित के लिए प्रतिष्ठा की ‘जंग’

मुंबई: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के इस सीजन प्लेऑफ की होड़ से बाहर चुकी है। लेकिन, टीम लगातार आठ मुकाबलों में मिली हार के बाद पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सीजन का सम्मानजनक अंत करने की ओर बढ़ चुकी है। आज उसका सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से है। कोलकाता की टीम उस मोड़ पर खड़ी है जहां आज की हार उसे प्लेऑफ की होड़ से बाहर कर देगी। हालांकि केकेआर के लिए इस मैच में जीत के बाद भी अंतिम-4 में पहुंचना आसान नहीं होगा क्योंकि वह अब अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है। ऐसे में उसे ना केवल जीत, बल्कि बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

मुंबई इंडियंस को क्या है फायदा
मुंबई को इस मुकाबले में मनोवैज्ञानिक फायदा भी मिलेगा। टीम टॉप पर काबिज रही गुजरात टाइटंस पर पिछले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद इस मैच में उतरेगी तो कोलकाता को पिछले मुकाबले में लखनऊ ने 75 रन से पीट दिया था। हालांकि दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत में कोलकाता ने बाजी मारी थी। लेकिन, तबसे से लेकर अब तक समीकरण काफी बदल गए हैं। मुंबई के दोनों ओपन ईशान किशन और रोहित शर्मा पिछले मुकाबले में फॉर्म में दिखे तो कोलकाता की टीम लगातार बदलाव के बावजूद सही कॉम्बिनेशन तैयार करने में जूझ रही है। खुद कप्तान श्रेयस अय्यर फॉर्म से जूझ रहे हैं तो गेंदबाजी में सुनील नरेन ही कुछ किफायती रहे हैं।

तब कमिंस ने ढाया था कहर
दोनों टीमों के बीच इस सीजन हुई पिछली भिड़ंत में पैट कमिंस ने कहर ढा दिया था। जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 101 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से मुंबई की जीत साफ नजर आ रही थी। तभी कमिंस का तूफान आया। उन्होंने महज 15 गेंदों पर चार फोर और छह सिक्स की मदद से नाबाद 56 रन बनाकर टीम को चार ओवर पहले ही जीत दिला दी। इस दौरान कमिंस ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रेकॉर्ड की भी बराबरी की थी।

स्टार वॉच
मुंबई इंडियंस
डेनियल सैम्स:
मुंबई को पिछले दो मुकाबलों में अगर लगातार जीत मिली है तो उसका श्रेय कुछ हद तक डेनियल सैम्स की गेंदबाजी को भी जाता है। सैम्स से कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटर्स को सतर्क रहना होगा।
मैच 7, विकेट 7, बेस्ट 4/30, इकॉनमी 9.96, रन दिए 259

कोलकाता नाइटराइडर्स
आंद्रे रसेल: जब विकेट चाहिए तब कप्तान को विकेट दिलाने वाले आंद्रे रसेल ने बैट से भी जब जरूरत पड़ी है, अपनी तरफ से योगदान देते रहे हैं। टीम को आगे बढ़ना है तो आंद्रे को ऑलराउंड शो करना ही पड़ेगा।
मैच 11, रन 272, बेस्ट 70*, विकेट 12, बेस्ट 4/5, इकॉनमी 9.33

आमने-सामने

  • कुल मैच- 30
  • मुंबई की जीत- 22
  • कोलकाता की जीत – 8

संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस:
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, कुमार कार्तिकेय, राइली मेरेडिथ

कोलकाता नाइटराइडर्स: बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव

पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल की पिच पर पिछले छह मैचों में पांच में औसत स्कोर बना है। आखिरी मुकाबले में तो गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 143 रन तक ही पहुंच सकी। हालांकि, पंजाब किंग्स ने केवल दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। बाद में बोलिंग करने वाली टीम को ओस से परेशानी हो सकती है।

नंबर्स गेम

  • 5 पिछली आपसी भिड़ंत में तीन में मुंबई ने जीत हासिल की है जबकि दो में कोलकाता को जीत मिली
  • 28 रन और बनाते ही तो आईपीएल करियर में दो हजार रन पूरे कर लेंगे केकेआर के आंद्रे रसेल



Source link