रीयल लाइफ के कॉन्ट्रोवर्सी से भरा था मुनव्वर फारूकी के Lock Upp का सफर, कभी रुलाया तो कभी गुदगुदाया h3>
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp Grand Finale) का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) कंगना (Kangana Ranaut) की अत्याचारी जेल का खिताब भी जीत चुके हैं। इस टाइटल के साथ स्टैंडअप कमीडियन को कैश प्राइज के तौर पर 20 लाख रुपये, एक मारुति एर्टिगा कार और इटली की सैर करने का मौका भी मिला है। वहीं, पायल रोहतगी शो जीतते-जीतते चूंक गईं और प्रिंस नरूला (Prince Narula), शिवम शर्मा (Shivam Sharma) आजमा फल्लाह (Azma Fallah), अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora)को हार का सामना करना पड़ा। खैर, विनर की बात करें तो मुनव्वर का सफर लॉक अप (Lock Upp) में आसान नहीं था। वह शुरू से ही इस लॉक अप में रहने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। कभी उन्हें सर्वाइव करने के लिए अपने सीक्रेट्स बताने पड़े तो कभी उनका सायशा और अंजलि के साथ लव एंगल दिखाया गया। हालांकि उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। आज हम उनके 72 दिन के सफर पर एक नजर डालेंगे और बताएंगे कि वह कब-कब सुर्खियों में छाए रहे।
इस वजह से लॉक अप में आए मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी हमेशा की तरह स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे। साल 2021 में भी वह अपनी जॉब कर रहे थे लेकिन इसी दौरान उन पर हिंदू देवी-देवताओं भगवान राम-सीता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट करने का आरोप लगा था। फिर मामले पर संज्ञान लेते हुए उनको अरेस्ट किया गया। एक महीने वह जेल में रहे। फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उनको जेल से रिहा किया गया। उन्होंने कहा था, ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ़…. अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं मैं खुद चौदह साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूं गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है, इसलिए 14 पर आकर रुक गई।’ मुंबई में कॉमेडी शो करने वाले फारूकी अपने शो में अक्सर हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सुना गया है। वह हिंदू देवी-देवताओं से लेकर गोधरा कांड तक का मजाक बना चुके हैं।
कंगना रनौत के खिलाफ भी बोले थे मुनव्वर
मुनव्वर फारूकी जब लॉक अप में एंटर हुए थे तब उनका कंगना रनौत से इंट्रोडक्शन हुआ था। उस दौरान भी ऐक्ट्रेस ने उनकी खूब खिंचाई की थी और मजाक-मजाक में काफी कुछ कह दिया था। इसके अलावा एक बार जब पायल रोहतगी ने भी लड़ाई-लड़ाई में कमीडियन से कह दिया था, ‘कंगना के खिलाफ ट्वीट किया, तूने ये सब किया ताकि तेरे को शो में आने का चांस मिले।’ तो बता दें कि मुनव्वर ने साल 2021 में कंगना रनौत की नेपोटिज्म वाली बात, उनके ट्वीट और उनके विचारों पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ हैं, लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है।’ दूसरा ट्वीट है, ‘कंगना के डायरेक्शन में बनी मूवी में लीड में कौन-सा न्यूकमर था? Oops कंगना ही लीड में थी।’
जब मुनव्वर ने सुनाई थी असल जेल की कहानी
शो के शुरुआती हफ्ते में ही मुनव्वर फारूकी ने एक-से-एक चौंकाने वाली बातें बतानी शुरू कर दी थी। उन्होंने मतलब 72 दिनों तक बाकी कैदियों के साथ-साथ कैमरे से भी खूब बातें की। उन्हें लॉक अप में आकर असली जेल में बिताए पल याद आ गए थे। बताया था कि वह जेल में समय बिताने के लिए घंटों टहलते थे लेकिन समय फिर भी नहीं कटता था। उन्होंने बताया था, ‘ वहां एक ही चीज होती है, पता है क्या? वक्त गुजारना। और एक ही चीज है, वहां जो पॉसिबल नहीं है, पता है क्या? वक्त गुजारना।’ इस पर कंगना ने उनको ये कह दिया था कि वह खुद के कंटेंट बना रहे हैं। शो के लिए कोई योगदान नहीं दे रहे हैं। लेकिन मुनव्वर ने उनसे कहा था, ‘ मैं जो हूं वही हूं। मैं शो को चलाने के लिए फेक नहीं हो सकता।’
शादी के बारे में किया था मुनव्वर फारूकी ने खुलासा
लॉक अप के जजमेंट डे पर मुनव्वर फारूकी को एविक्ट होने से बचने के लिए अपना सीक्रेट शेयर करना था। इसके लिए उन्हें एक तस्वीर स्क्रीन पर दिखाई गई थी। हालांकि वह ब्लर थी। बात में मालूम हुआ कि वह मुनव्वर के बीवी-बच्चे हैं। जिस बारे में कभी-भी उन्होंने नहीं बताया। लेकिन जब कंगना ने पूछा तो उन्होंने कहा था कि शादी उनकी कुछ सालों के लिए ही थी। उससे उन्हें एक बच्चा भी है। जिसके लिए ही वह शो में आए हैं। हालांकि उनकी पत्नी से तलाक फाइल हो रखा है और मामला कोर्ट में है। इस वजह से ही वह इस बारे में बात नहीं करते हैं। साथ ही मुनव्वर ने सायशा से पर्नसल में भी ये बातें कही थी कि वह सिर्फ बेटे की वजह से चुप रहते हैं।
सायशा और अंजलि संग था मुनव्वर का कनेक्शन
फेमस फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे ने लॉक अप में मुनव्वर फारूकी के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं उन्होंने बताया था कि यह एकतरफा है लेकिन उन्हें लाइफ में सिर्फ दो चीजें चाहिए- मुनव्वर फारूकी। हालांकि कमीडियन की तरफ से सिर्फ दोस्ती ही नजर आई थी। उधर अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर की केमेस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आने लगी थी। यहां तक कि अंजलि ने दबी आवाज में आई लव यू भी कह दिया था। लेकिन बाद में दोनों के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। वैसे मुनव्वर को किसके साथ जाना है और नहीं जाना, ये आने वाले समय में क्लियर हो जाएगा।
मुनव्वर ने जब मां के सुसाइड का किया जिक्र
कंगना रनौत की जेल लॉक अप में मुनव्वर फारूकी को एक बार फिर अपना सीक्रेट शेयर करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने एसिड पीकर सुसाइड कर लिया था। उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां कुछ काम बना नहीं और उनकी मौत हो गई थी। मुनव्वर के मुताबिक, उन्हें डॉक्टर्स ने बताया था कि उनकी मां ने 8 दिनों के कुछ भी खाया-पीया नहीं था। वह अपनी 22 साल की शादीशुदा जिंदगी में कभी खुश नहीं थीं। उन्हें हमेशा पिटते हुए ही देखा था।
मुनव्वर का हुआ था यौन शोषण
मुनव्वर फारूकी ने बताया था कि जब वह 6 साल के थे तब उनका यौन शोषण हुआ था। और ऐसा करने वाले उनके रिश्तेदार थे। उनके साथ ये सब 4-5 साल तक चला। और बाद में जब लगा कि ज्यादा हो रहा है, तो उन लोगों ने ये सब बंद कर दिया। इस बारे में जब मुनव्वर ने अपने पापा को बताया, तो उन्होंने उल्टा डांट दिया था। ‘मैंने ये बात किसी से नहीं बताई क्योंकि मुझे उन लोगों को फेस करना था। और उन लोगों को फिर परिवार का भी सामना करना पड़ता। एक बार को तो मुझे लगा कि मेरे पापा को ये बात जाननी चाहिए लेकिन उन्होंने उल्टा मुझे ही डांट दिया। शायद उन्हें भी वही लग रहा था, जो मुझे लगा था कि ये कोई बात नहीं है जो बाहर आनी चाहिए।’
काम न करने को लेकर मुनव्वर की हुई खूब बहस
मुनव्वर फारूकी को अक्सर बेड पर लेटे हुए या फिर किसी की टांग खिंचाई करते हुए ही देखा गया। जिस पर कई बार कंटेस्टेंट्स उनको निशाना बनाते थे। एक बार तो पायल रोहतगी ने कह दिया था कि यह सिर्फ मुफ्त की रोटियां तोड़ते हैं और कोई काम नहीं करते हैं। वहीं, अजमा फल्लाह को भी एक बार कहते सुना गया था कि लोग काम करके यहां तक पहुंचे और वह एक कोने लेट-लेटे ही शो में आगे निकल गए। हालांकि एंटरटेन करने में मुनव्वर ने कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजन आज ट्रॉफी उनके हाथ में है।
मुनव्वर फारूकी हमेशा की तरह स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे। साल 2021 में भी वह अपनी जॉब कर रहे थे लेकिन इसी दौरान उन पर हिंदू देवी-देवताओं भगवान राम-सीता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट करने का आरोप लगा था। फिर मामले पर संज्ञान लेते हुए उनको अरेस्ट किया गया। एक महीने वह जेल में रहे। फिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार उनको जेल से रिहा किया गया। उन्होंने कहा था, ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ़…. अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं मैं खुद चौदह साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूं गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है, इसलिए 14 पर आकर रुक गई।’ मुंबई में कॉमेडी शो करने वाले फारूकी अपने शो में अक्सर हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सुना गया है। वह हिंदू देवी-देवताओं से लेकर गोधरा कांड तक का मजाक बना चुके हैं।
कंगना रनौत के खिलाफ भी बोले थे मुनव्वर
मुनव्वर फारूकी जब लॉक अप में एंटर हुए थे तब उनका कंगना रनौत से इंट्रोडक्शन हुआ था। उस दौरान भी ऐक्ट्रेस ने उनकी खूब खिंचाई की थी और मजाक-मजाक में काफी कुछ कह दिया था। इसके अलावा एक बार जब पायल रोहतगी ने भी लड़ाई-लड़ाई में कमीडियन से कह दिया था, ‘कंगना के खिलाफ ट्वीट किया, तूने ये सब किया ताकि तेरे को शो में आने का चांस मिले।’ तो बता दें कि मुनव्वर ने साल 2021 में कंगना रनौत की नेपोटिज्म वाली बात, उनके ट्वीट और उनके विचारों पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ हैं, लेकिन खुद की बहन को मैनेजर रखा है।’ दूसरा ट्वीट है, ‘कंगना के डायरेक्शन में बनी मूवी में लीड में कौन-सा न्यूकमर था? Oops कंगना ही लीड में थी।’
जब मुनव्वर ने सुनाई थी असल जेल की कहानी
शो के शुरुआती हफ्ते में ही मुनव्वर फारूकी ने एक-से-एक चौंकाने वाली बातें बतानी शुरू कर दी थी। उन्होंने मतलब 72 दिनों तक बाकी कैदियों के साथ-साथ कैमरे से भी खूब बातें की। उन्हें लॉक अप में आकर असली जेल में बिताए पल याद आ गए थे। बताया था कि वह जेल में समय बिताने के लिए घंटों टहलते थे लेकिन समय फिर भी नहीं कटता था। उन्होंने बताया था, ‘ वहां एक ही चीज होती है, पता है क्या? वक्त गुजारना। और एक ही चीज है, वहां जो पॉसिबल नहीं है, पता है क्या? वक्त गुजारना।’ इस पर कंगना ने उनको ये कह दिया था कि वह खुद के कंटेंट बना रहे हैं। शो के लिए कोई योगदान नहीं दे रहे हैं। लेकिन मुनव्वर ने उनसे कहा था, ‘ मैं जो हूं वही हूं। मैं शो को चलाने के लिए फेक नहीं हो सकता।’
शादी के बारे में किया था मुनव्वर फारूकी ने खुलासा
लॉक अप के जजमेंट डे पर मुनव्वर फारूकी को एविक्ट होने से बचने के लिए अपना सीक्रेट शेयर करना था। इसके लिए उन्हें एक तस्वीर स्क्रीन पर दिखाई गई थी। हालांकि वह ब्लर थी। बात में मालूम हुआ कि वह मुनव्वर के बीवी-बच्चे हैं। जिस बारे में कभी-भी उन्होंने नहीं बताया। लेकिन जब कंगना ने पूछा तो उन्होंने कहा था कि शादी उनकी कुछ सालों के लिए ही थी। उससे उन्हें एक बच्चा भी है। जिसके लिए ही वह शो में आए हैं। हालांकि उनकी पत्नी से तलाक फाइल हो रखा है और मामला कोर्ट में है। इस वजह से ही वह इस बारे में बात नहीं करते हैं। साथ ही मुनव्वर ने सायशा से पर्नसल में भी ये बातें कही थी कि वह सिर्फ बेटे की वजह से चुप रहते हैं।
सायशा और अंजलि संग था मुनव्वर का कनेक्शन
फेमस फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे ने लॉक अप में मुनव्वर फारूकी के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं उन्होंने बताया था कि यह एकतरफा है लेकिन उन्हें लाइफ में सिर्फ दो चीजें चाहिए- मुनव्वर फारूकी। हालांकि कमीडियन की तरफ से सिर्फ दोस्ती ही नजर आई थी। उधर अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर की केमेस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आने लगी थी। यहां तक कि अंजलि ने दबी आवाज में आई लव यू भी कह दिया था। लेकिन बाद में दोनों के बीच काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। वैसे मुनव्वर को किसके साथ जाना है और नहीं जाना, ये आने वाले समय में क्लियर हो जाएगा।
मुनव्वर ने जब मां के सुसाइड का किया जिक्र
कंगना रनौत की जेल लॉक अप में मुनव्वर फारूकी को एक बार फिर अपना सीक्रेट शेयर करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने एसिड पीकर सुसाइड कर लिया था। उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां कुछ काम बना नहीं और उनकी मौत हो गई थी। मुनव्वर के मुताबिक, उन्हें डॉक्टर्स ने बताया था कि उनकी मां ने 8 दिनों के कुछ भी खाया-पीया नहीं था। वह अपनी 22 साल की शादीशुदा जिंदगी में कभी खुश नहीं थीं। उन्हें हमेशा पिटते हुए ही देखा था।
मुनव्वर का हुआ था यौन शोषण
मुनव्वर फारूकी ने बताया था कि जब वह 6 साल के थे तब उनका यौन शोषण हुआ था। और ऐसा करने वाले उनके रिश्तेदार थे। उनके साथ ये सब 4-5 साल तक चला। और बाद में जब लगा कि ज्यादा हो रहा है, तो उन लोगों ने ये सब बंद कर दिया। इस बारे में जब मुनव्वर ने अपने पापा को बताया, तो उन्होंने उल्टा डांट दिया था। ‘मैंने ये बात किसी से नहीं बताई क्योंकि मुझे उन लोगों को फेस करना था। और उन लोगों को फिर परिवार का भी सामना करना पड़ता। एक बार को तो मुझे लगा कि मेरे पापा को ये बात जाननी चाहिए लेकिन उन्होंने उल्टा मुझे ही डांट दिया। शायद उन्हें भी वही लग रहा था, जो मुझे लगा था कि ये कोई बात नहीं है जो बाहर आनी चाहिए।’
काम न करने को लेकर मुनव्वर की हुई खूब बहस
मुनव्वर फारूकी को अक्सर बेड पर लेटे हुए या फिर किसी की टांग खिंचाई करते हुए ही देखा गया। जिस पर कई बार कंटेस्टेंट्स उनको निशाना बनाते थे। एक बार तो पायल रोहतगी ने कह दिया था कि यह सिर्फ मुफ्त की रोटियां तोड़ते हैं और कोई काम नहीं करते हैं। वहीं, अजमा फल्लाह को भी एक बार कहते सुना गया था कि लोग काम करके यहां तक पहुंचे और वह एक कोने लेट-लेटे ही शो में आगे निकल गए। हालांकि एंटरटेन करने में मुनव्वर ने कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजन आज ट्रॉफी उनके हाथ में है।