Lock Upp Winner: ‘लॉक अप’ के विनर बने Munawar Faruqui , ट्रॉफी के साथ मिला 20 लाख कैश प्राइज, कार और इटली ट्रिप इनाम h3>
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो ‘लॉकअप सीजन 1’ को उसका विनर मिल गया है। स्टैंडअप कमीडियन मुनव्वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) ने यह शो जीत लिया है। शनिवार रात को ग्रैंड फिनाले में विनर के तौर पर मुनव्वर फारूकी के नाम की घोषणा हुई। उन्होंने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को लॉक अप सीजन 1 (Lock Upp Season 1 Winner) में पछाड़कर यह जीत हासिल की है। मुनव्वर को विनिंग ट्रॉफी के साथ ही 20 लाख रुपये कैश प्राइज, एक मारुति एर्टिगा कार और इटली का ट्रिप प्राइज में मिला है। शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट में से प्रिंस नरूला (Prince Narula), शिवम शर्मा (Shivam Sharma), अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) और आजमा फल्लाह (Azma Fallah) भी थे। ग्रैंड फिनाले (Lock Upp Grand Finale) में आखिरकार शो के पहले सीजन को इसका विनर मिल गया जो कि मुनव्वर फारूकी हैं।
मुनव्वर फारूकी लॉक अप के विनर
मुनव्वर फारूकी के फैंस यह जानने के लिए पहले से ही काफी उत्सुक थे कि कौन शो जीतने वाला है। हालांकि कुछ रिपोर्टों ने पहले ही ये दावा कर दिया था कि मुनव्वर ही शो के विनर बनने जा रहे हैं। मुनव्वर फारूकी लॉक अप के पहले विजेता के रूप में उभरे हैं। कॉमेडियन, जो शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उन्होंने पायल रोहतगी और प्रिंस नरूला को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वोट्स हासिल किए हैं।
लॉक अप शो के विनर मुनव्वर फारूकी अपनी जीत की ट्रॉफी के साथ।
करण-तेजस्वी का रोमांटिक डांस, कंगना की परफॉर्मेंस ने लगाई आग
‘लॉक अप’ ग्रैंड फिनाले में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने रोमांटिक डांस से मजमा लूट लिया। दोनों ने ‘हम्मा हम्मा’ गाने पर कमाल की परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस के बाद शो धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने भी अपनी फिल्म के गाने पर जबरदस्त डांस किया।
प्रिंस नरुला नहीं थे कैदी, कंगना ने किया दिलचस्प खुलासा
ग्रैंड फिनाले में एक मौका ऐसा भी आया, जब टॉप-3 के दूसरे कंटेस्टेंट के रूप में अंजलि अरोड़ा का नाम आने के बाद शिवम शर्मा इमोशनल हो गए। हालांकि, कंगना ने उन्हें हिम्मत दी। वैसे, ग्रैंड फिनाले में कंगना रनौत ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शो में कैदी की तरह रह रहे प्रिंस नरुला असल में कैदी थे ही नहीं। कंगना ने बताया कि प्रिंस को एक प्रोजेक्ट मिला था और उन्हें शो में दूसरे कैदियों से राज निकलवाने और बाकियों को परेशान करने के लिए भेजा गया था।
मुनव्वर फारूकी के फैंस
इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स पहले ही मुनव्वर फारूकी को लॉक अप का विजेता घोषित कर चुके हैं। ट्विटर पर ‘ट्रॉफी अवेट्स मुनव्वर’, ‘मुनव्वर फॉर द विन’ जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। को-कैदी अंजलि अरोड़ा के साथ उनकी दोस्ती भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है।
मुनव्वर फारूकी के फैंस यह जानने के लिए पहले से ही काफी उत्सुक थे कि कौन शो जीतने वाला है। हालांकि कुछ रिपोर्टों ने पहले ही ये दावा कर दिया था कि मुनव्वर ही शो के विनर बनने जा रहे हैं। मुनव्वर फारूकी लॉक अप के पहले विजेता के रूप में उभरे हैं। कॉमेडियन, जो शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उन्होंने पायल रोहतगी और प्रिंस नरूला को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वोट्स हासिल किए हैं।
लॉक अप शो के विनर मुनव्वर फारूकी अपनी जीत की ट्रॉफी के साथ।
करण-तेजस्वी का रोमांटिक डांस, कंगना की परफॉर्मेंस ने लगाई आग
‘लॉक अप’ ग्रैंड फिनाले में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने अपने रोमांटिक डांस से मजमा लूट लिया। दोनों ने ‘हम्मा हम्मा’ गाने पर कमाल की परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स के परफॉर्मेंस के बाद शो धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने भी अपनी फिल्म के गाने पर जबरदस्त डांस किया।
प्रिंस नरुला नहीं थे कैदी, कंगना ने किया दिलचस्प खुलासा
ग्रैंड फिनाले में एक मौका ऐसा भी आया, जब टॉप-3 के दूसरे कंटेस्टेंट के रूप में अंजलि अरोड़ा का नाम आने के बाद शिवम शर्मा इमोशनल हो गए। हालांकि, कंगना ने उन्हें हिम्मत दी। वैसे, ग्रैंड फिनाले में कंगना रनौत ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शो में कैदी की तरह रह रहे प्रिंस नरुला असल में कैदी थे ही नहीं। कंगना ने बताया कि प्रिंस को एक प्रोजेक्ट मिला था और उन्हें शो में दूसरे कैदियों से राज निकलवाने और बाकियों को परेशान करने के लिए भेजा गया था।
मुनव्वर फारूकी के फैंस
इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स पहले ही मुनव्वर फारूकी को लॉक अप का विजेता घोषित कर चुके हैं। ट्विटर पर ‘ट्रॉफी अवेट्स मुनव्वर’, ‘मुनव्वर फॉर द विन’ जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। को-कैदी अंजलि अरोड़ा के साथ उनकी दोस्ती भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है।