rajasthan चुनाव में डेढ़ साल पर राजनीतिक नियुक्तियों का काम अब भी अधूरा | 18 months into the election, still the work of appointments incomplete | Patrika News

122
rajasthan चुनाव में डेढ़ साल पर राजनीतिक नियुक्तियों का काम अब भी अधूरा | 18 months into the election, still the work of appointments incomplete | Patrika News

rajasthan चुनाव में डेढ़ साल पर राजनीतिक नियुक्तियों का काम अब भी अधूरा | 18 months into the election, still the work of appointments incomplete | Patrika News

अकादमियों में तो लगभग सभी में अध्यक्ष के पद खाली पड़े हैं। पार्टी में चर्चा है कि जो नियुक्तिया अब तक मिली हैं, वे भी बड़े विधायक या बड़े नेताओं के चहेतों और विधायकों के परिजनों को ही मिली हैं। इनके बाद बड़े पदों पर रहे खास अधिकारियों नियुक्तिया देकर नवाजा गया है। अध्यक्ष के पद पर जमीनी कार्यकर्ता या फिर किसी बड़े नेता से जिनके संपर्क नहीं हैं। एेसे किसी नेता को संभवतः नियुक्ति नहीं मिली है।

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता खुलकर तो नहीं बोल रहे, लेकिन यह चर्चा जरूर जोर पकड़ रही है कि चिंतन पर चिंतन हो रहे हैं, लेकिन जमीनी कार्यकर्ता की सुनवाई कब होगी। उन्हें पद कब मिलेंगे। जिला व उपखण्डों पर भी अभी राजनीतिक नियुक्तियों का काम पूरा नहीं हो सका है। प्रदेश कांग्रेस के नेता आगामी चुनावों में जुटने तैयारी करने के लिए कार्यकर्ताओं से कहने लगे हैं।

यहां नियुक्तियों का इंतजार
पार्टी नेताओं का कहना है कि अभी दर्जनभर बोर्ड व आयोगों में, आठ से दस यूआईटी और सात से आठ अकादमियों व अन्य में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति दी जानी है। इनके अलावा बोर्ड, आयोग, अकादमी में बड़ी संख्या में सदस्य नियुक्त किए जाएंगे। अभी संभाग, जिला व उपखण्ड स्तर पर भी नियुक्तियों का काम पूरा नहीं हुआ है।

अब तक की नियुक्तियों का गणित
– 14 विधायकों को अब तक मिली राजनीतिक नियुक्ति
– 8 विधायकों के पुत्र, पुत्री व पिता को मिली नियुक्ति
– 15 से ज्यादा एेसे नेताओं को नियुक्ति मिली जो लोकसभा-विधानसभा चुनाव हारे
– इनके अलावा बड़े नेताओं के नजदीकी व चहेतों को ही नियुक्तियां ज्यादा मिली हैं

20 से अधिक सेवानिवृत आइएएस, आइपीएस व आइएफएस को मिली नियुक्तियां
बीएन शर्मा – चेयरमैन विद्युत विनियामक आयोग
डीबी गुप्ता – मुख्य सूचना आय़ुक्त
एनसी गोयल – चेयरमैन रेरा
प्रेम सिंह मेहरा – आयुक्त निर्वाचन आयोग
रामलुभाया – चेयरमैन जवाबदेही कानून कमेटी
अरविंद मायाराम – उपाध्यक्ष सीएम आर्थिक सलाहकार परिषद
जी.एस. संधू – चेयरमैन पट्टा वितरण अभियान की आय कमेटी
जगरूप सिंह – सदस्य़ सिविल सेवा अपील अधिकरण
मातादीन शर्मा – सदस्य़ सिविल सेवा अपील अधिकरण
संजय श्रोत्रिय – चेयरमैन राजस्थान लोक सेवा आयोग
हरिप्रसाद शर्मा – चेयरमैन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड
आलोक त्रिपाठी – वीसी, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय
राजीव स्वरूप – अध्यक्ष, राज्य स्तरीय पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण
सुरेन्द्र चन्द्र – सदस्य, राज्य स्तरीय पर्यावरण समाधान निर्धारण प्राधिकरण
गोविंद शर्मा – मुख्यमंत्री सलाहकार
निरंजन आर्य – मुख्यमंत्री सलाहकार
अरविंद मायाराम – मुख्यमंत्री सलाहकार
भूपेंद्र सिंह यादव – चेयरमैन, राजस्थान लोक सेवा आयोग (कार्यकाल पूरा हो चुका)
(इनके अलावा भी कई को नियुक्ति मिली है…)



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News