जिले के 85 स्कूलों की बदलेगी सूरत, बनेंगे दो-दो आदर्श वर्ग कक्ष h3>
बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि
आकांक्षी जिला योजना के तहत जिले के शिक्षा विभाग के प्रदर्शन पर सवाल उठने के बाद इसके कायाकल्प पर काम चल रहा है। इसके तहत आने वाले दिनों में जिले के चुनिंदा 85 स्कूलों में एक करोड़ 87 लाख 12 हजार 750 रुपये की लागत से दो-दो आदर्श वर्ग कक्ष विकसित किया जाएगा। ताकि उस स्कूल और आसपास के स्कूलों में यह समझ विकसित हो सके कि आखिर वर्ग कक्ष कैसा होना चाहिए और उसमें क्या सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। यह जानकारी जिला योजना अधिकारी यूएन झा ने दी। उन्होंने बताया कि एक आदर्श वर्ग कक्ष में इस योजना के तहत 14 बेंच-डेस्क, एक पोडियम, 2 सीलिंग पंखा, 3 एलईडी बल्ब, 1 कुर्सी, एक टेबल, एक व्हाइट बोर्ड, एक डस्टबिन आदि की सुविधा दी जाएगी।
संबंधित खबरें
ज्यादातर स्कूलों में वर्ग छह तक बेंच डेस्क नहीं
नीति आयोग की टीम के द्वारा जिले के डेढ़ हजार स्कूलों में से 85 विद्यालय में आदर्श वर्ग कक्ष की स्थापना एक अच्छी पहल है। इससे आने वाले दिनों में सीएसआर मद या किसी अन्य वैकल्पिक मद से अन्य स्कूलों की सूरत संवारने की कोशिश की जा सकती है। वर्तमान में ज्यादातर स्कूलों के पास बिल्डिंग उपलब्ध है लेकिन वर्ग कक्ष दयनीय अवस्था में है। अधिकांश स्कूलों में वर्ग छह तक के बच्चों के लिए भी बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं है और बच्चे सर्दी-गर्मी और बरसात सभी मौसम में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को अभिशप्त हैं। इसका बच्चों के सीखने की क्षमता पर भी नकारात्मक प्रभाव देखा जाता है। बहुत प्रयास के बावजूद बच्चे स्कूल आने से कतराते हैं। जबकि जिला शिक्षा विभाग सालाना करोडों रुपये वेतन व अन्य मद में खर्च करते हैं।
चिह्नित स्कूल
जीएचएस नारेपूर, जीपीएस बेगूसराय अनुसूचित बछवाड़ा, यूएचएस बखरी, यूएमएस अहमदपुर, जीडीआर बड़ी बलिया, जीएमएस बलिया, बी एस एस राजवाड़ा, यूएचएस सुशीलनगर, यूएचएस खरमौली, दुर्गा हाई स्कूल मेघौल, यू एचएस बदलपूरा, यूएचएस तरबन्ना, यूएचएस अकबरपुर बरारी, जीएमएस बीजुलिया, जीएमएस पकठौल, यूएचएस रामपुर, जीएमएस मोहनपुर, जीएमएस फैजलपुर, आरडीपी गर्ल हाई स्कूल मंझौल, आरके हाई स्कूल कुम्हारसो, यू एम एस दौलतपूर नवटोलिया, जीएमएस बागडोव, जीएमएस समस्तीपुर, जीएमएस चेरियाबरियारपुर, जी एम एस गढ़पुरा, जीएमएस मल्हीपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल शेरपुर, जीएमएस दुलारपुर मठ, जी एम एस मल्हीपुर, जीएमएस लक्ष्मीपुर, यूएचएस खरमौली, जी एम एस जगदर, यूएमएस फैजलपुर, जीएमएस पानापुर, यूएमएस पकरीमुनीचक, यूएमएस सिकरौला, यूएमएस बरैपुरा, एमएस परोड़ा, यूएमएस डुमरी, एनपीएस ऐजनी डीह, जीएमएस मंझौल बाजार, जी एमएस विक्रमपुर, जीएमएस कुंभी, जीएमएस चेरिया बरियारपुर, यूएमएस बल्हा, जीएमएस तेतरी, यूएमएस हरदिया, जीएमएस मोहब्बा, यूएमएस केबाल, जीएमएस गढ़पुरा, यूएमएस सोनमा,जीएमएस कुम्हारसो, यूएमएस दौलतपुर नवटोलिया, यूएचएस मसुराझ खोदावंपुर, यूएमएस नारायणपुर, जीएमएस अहियापुर, जी एम एस नवटोल, जीएमएस साठा, यूएमएस गुरूदासपुर उर्दु, जीएमएस बागडोव, यूएचएस बदलपूरा, जीएमएस मटिहानी कन्या, जीएमएस सोनापुर, जीएमएस पहसारा बभनगामा, जीएमएस समसा, यूएमएस चक्का, जीएमएस महेशवाड़ा, जीएमएस समस्तीपुर, जीएमएस चौकी, जीएमएस सन्हा पुराना, जीएमएस तरवन्ना, जीएमएस बिजुलिया, जीएमएस शाम्हो, जीएमएस शाम्हो सरलाही, यूएमएस सोनवर्षा, जीएमएस पकठौल, जीएमएस तेघड़ा बाजार, जीएमएस शोकहारा व यूएमएस बरियारपुर बरौनी-तीन।
6.73 करोड़ की लागत से शुरू होगी पांच परियोजना
बेगूसराय। अगले कुछ दिनों में ही आकांक्षी जिला योजना के तहत 6.73 करोड़ की लागत से पांच परियोजना शुरू की जा रही है। नीति आयोग की 30वीं एवं 31वीं सशक्त समिति की बैठक में बेगूसराय जिले की आगामी पांच परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है।
इनमें 304 उपस्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में 1 करोड़ 12 लाख 34 हजार 400 रुपए की लागत से एएनसी किट, 1 करोड़ 21 लाख की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रोइंग मोनिटरिंग डिवाइस, एक करोड़ 87 लाख 12 हजार 750 की लागत से जिले के चुनिंदा 85 स्कूलों में दो-दो आदर्श वर्ग कक्ष बनाना, 72 लाख 79 हजार 992 की लागत से 36 स्कूल में उन्नत आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना और एक करोड़ 80 लाख की लागत से जिले के एक हजार आंगनबाड़ी केंद्र में एएनसी कार्नर की स्थापना की जाएगी।
जिला योजना अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में ही इन सभी परियोजनाओं को धरातल पर उतार दिया जाएगा। गौरतलब है कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला योजना में मार्च माह की जारी रिपोर्ट में देश भर में बेगूसराय को 90वां स्थान प्राप्त हुआ है। कम्पोजिट स्कोर में फरवरी माह के 59.4 अंक के विरुद्ध मार्च के रिपोर्ट में जिला को 59 अंक मिला है। यह आंकड़ा बता रहा है शिक्षा, कृषि और कौशल विकास में और बेहतर काम करने की आवश्यकता है। क्योंकि, इन तीनों ही विभाग का स्कोर फरवरी की तुलना में कम हुआ है। स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना में पिछले स्कोर में सुधार हुआ है। जिला योजना अधिकारी यू एन झा ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आकांक्षी जिला योजना के तहत सभी विभागों में निर्धारित इंडिकेटर पर काम चल रहा है। आने वाले दिनों में कई और योजनाओं को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जो विभाग अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं उन्हें और ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि
आकांक्षी जिला योजना के तहत जिले के शिक्षा विभाग के प्रदर्शन पर सवाल उठने के बाद इसके कायाकल्प पर काम चल रहा है। इसके तहत आने वाले दिनों में जिले के चुनिंदा 85 स्कूलों में एक करोड़ 87 लाख 12 हजार 750 रुपये की लागत से दो-दो आदर्श वर्ग कक्ष विकसित किया जाएगा। ताकि उस स्कूल और आसपास के स्कूलों में यह समझ विकसित हो सके कि आखिर वर्ग कक्ष कैसा होना चाहिए और उसमें क्या सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। यह जानकारी जिला योजना अधिकारी यूएन झा ने दी। उन्होंने बताया कि एक आदर्श वर्ग कक्ष में इस योजना के तहत 14 बेंच-डेस्क, एक पोडियम, 2 सीलिंग पंखा, 3 एलईडी बल्ब, 1 कुर्सी, एक टेबल, एक व्हाइट बोर्ड, एक डस्टबिन आदि की सुविधा दी जाएगी।
संबंधित खबरें
ज्यादातर स्कूलों में वर्ग छह तक बेंच डेस्क नहीं
नीति आयोग की टीम के द्वारा जिले के डेढ़ हजार स्कूलों में से 85 विद्यालय में आदर्श वर्ग कक्ष की स्थापना एक अच्छी पहल है। इससे आने वाले दिनों में सीएसआर मद या किसी अन्य वैकल्पिक मद से अन्य स्कूलों की सूरत संवारने की कोशिश की जा सकती है। वर्तमान में ज्यादातर स्कूलों के पास बिल्डिंग उपलब्ध है लेकिन वर्ग कक्ष दयनीय अवस्था में है। अधिकांश स्कूलों में वर्ग छह तक के बच्चों के लिए भी बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं है और बच्चे सर्दी-गर्मी और बरसात सभी मौसम में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को अभिशप्त हैं। इसका बच्चों के सीखने की क्षमता पर भी नकारात्मक प्रभाव देखा जाता है। बहुत प्रयास के बावजूद बच्चे स्कूल आने से कतराते हैं। जबकि जिला शिक्षा विभाग सालाना करोडों रुपये वेतन व अन्य मद में खर्च करते हैं।
चिह्नित स्कूल
जीएचएस नारेपूर, जीपीएस बेगूसराय अनुसूचित बछवाड़ा, यूएचएस बखरी, यूएमएस अहमदपुर, जीडीआर बड़ी बलिया, जीएमएस बलिया, बी एस एस राजवाड़ा, यूएचएस सुशीलनगर, यूएचएस खरमौली, दुर्गा हाई स्कूल मेघौल, यू एचएस बदलपूरा, यूएचएस तरबन्ना, यूएचएस अकबरपुर बरारी, जीएमएस बीजुलिया, जीएमएस पकठौल, यूएचएस रामपुर, जीएमएस मोहनपुर, जीएमएस फैजलपुर, आरडीपी गर्ल हाई स्कूल मंझौल, आरके हाई स्कूल कुम्हारसो, यू एम एस दौलतपूर नवटोलिया, जीएमएस बागडोव, जीएमएस समस्तीपुर, जीएमएस चेरियाबरियारपुर, जी एम एस गढ़पुरा, जीएमएस मल्हीपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल शेरपुर, जीएमएस दुलारपुर मठ, जी एम एस मल्हीपुर, जीएमएस लक्ष्मीपुर, यूएचएस खरमौली, जी एम एस जगदर, यूएमएस फैजलपुर, जीएमएस पानापुर, यूएमएस पकरीमुनीचक, यूएमएस सिकरौला, यूएमएस बरैपुरा, एमएस परोड़ा, यूएमएस डुमरी, एनपीएस ऐजनी डीह, जीएमएस मंझौल बाजार, जी एमएस विक्रमपुर, जीएमएस कुंभी, जीएमएस चेरिया बरियारपुर, यूएमएस बल्हा, जीएमएस तेतरी, यूएमएस हरदिया, जीएमएस मोहब्बा, यूएमएस केबाल, जीएमएस गढ़पुरा, यूएमएस सोनमा,जीएमएस कुम्हारसो, यूएमएस दौलतपुर नवटोलिया, यूएचएस मसुराझ खोदावंपुर, यूएमएस नारायणपुर, जीएमएस अहियापुर, जी एम एस नवटोल, जीएमएस साठा, यूएमएस गुरूदासपुर उर्दु, जीएमएस बागडोव, यूएचएस बदलपूरा, जीएमएस मटिहानी कन्या, जीएमएस सोनापुर, जीएमएस पहसारा बभनगामा, जीएमएस समसा, यूएमएस चक्का, जीएमएस महेशवाड़ा, जीएमएस समस्तीपुर, जीएमएस चौकी, जीएमएस सन्हा पुराना, जीएमएस तरवन्ना, जीएमएस बिजुलिया, जीएमएस शाम्हो, जीएमएस शाम्हो सरलाही, यूएमएस सोनवर्षा, जीएमएस पकठौल, जीएमएस तेघड़ा बाजार, जीएमएस शोकहारा व यूएमएस बरियारपुर बरौनी-तीन।
6.73 करोड़ की लागत से शुरू होगी पांच परियोजना
बेगूसराय। अगले कुछ दिनों में ही आकांक्षी जिला योजना के तहत 6.73 करोड़ की लागत से पांच परियोजना शुरू की जा रही है। नीति आयोग की 30वीं एवं 31वीं सशक्त समिति की बैठक में बेगूसराय जिले की आगामी पांच परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है।
इनमें 304 उपस्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में 1 करोड़ 12 लाख 34 हजार 400 रुपए की लागत से एएनसी किट, 1 करोड़ 21 लाख की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रोइंग मोनिटरिंग डिवाइस, एक करोड़ 87 लाख 12 हजार 750 की लागत से जिले के चुनिंदा 85 स्कूलों में दो-दो आदर्श वर्ग कक्ष बनाना, 72 लाख 79 हजार 992 की लागत से 36 स्कूल में उन्नत आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना और एक करोड़ 80 लाख की लागत से जिले के एक हजार आंगनबाड़ी केंद्र में एएनसी कार्नर की स्थापना की जाएगी।
जिला योजना अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में ही इन सभी परियोजनाओं को धरातल पर उतार दिया जाएगा। गौरतलब है कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला योजना में मार्च माह की जारी रिपोर्ट में देश भर में बेगूसराय को 90वां स्थान प्राप्त हुआ है। कम्पोजिट स्कोर में फरवरी माह के 59.4 अंक के विरुद्ध मार्च के रिपोर्ट में जिला को 59 अंक मिला है। यह आंकड़ा बता रहा है शिक्षा, कृषि और कौशल विकास में और बेहतर काम करने की आवश्यकता है। क्योंकि, इन तीनों ही विभाग का स्कोर फरवरी की तुलना में कम हुआ है। स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना में पिछले स्कोर में सुधार हुआ है। जिला योजना अधिकारी यू एन झा ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आकांक्षी जिला योजना के तहत सभी विभागों में निर्धारित इंडिकेटर पर काम चल रहा है। आने वाले दिनों में कई और योजनाओं को धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जो विभाग अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं उन्हें और ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।