Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी मस्जिद पर डिबेट में नींबू दिखाने लगे SP प्रवक्ता, भाजपा नेता बोले- सिर में रगड़ लीजिए

249
Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी मस्जिद पर डिबेट में नींबू दिखाने लगे SP प्रवक्ता, भाजपा नेता बोले- सिर में रगड़ लीजिए

Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी मस्जिद पर डिबेट में नींबू दिखाने लगे SP प्रवक्ता, भाजपा नेता बोले- सिर में रगड़ लीजिए

वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Corridor) और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का विवाद गहराता जा रहा है। ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे (Gyanvapi Masjid Survey) को लेकर खूब राजनीति हो रही है। विपक्षी दलों की ओर से भाजपा पर करारा हमला किया जा रहा है। इस दौरान एक टीवी डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता के बीच भिड़ंत हो गई। सपा प्रवक्ता इस पूरे मामले को मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश के रूप में पेश करने की कोशिश की। सपा प्रवक्ता ने टीवी चैनल पर नींबू दिखाते हुए भाजपा नेता से इसका दाम पूछ लिया। इस पर भाजपा नेता ने नींबू पर रगड़ने की सलाह दे डाली।

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रहा था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया नींबू दिखाने लगे। उन्होंने पैनल में बैठे भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी से पूछा कि इन्हें नींबू दिखाइए, पूछिए क्या भाव नींबू चल रहा है। इस पर एंकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि हम ज्ञानवापी मस्जिद जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने छूटते ही कहा कि वो नींबू है न, उसे सर पर रगड़िए और ठंडा पानी पीजिए। इस समय गर्मी है। मैं जानता हूं कि कुछ ज्यादा गर्मी पड़ रही है और इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जय-पराजय हो जाती है। राजनीति में थोड़ी मुश्किल हो जाती है, जय-पराजय को स्वीकार करना। यहां सांस लीजिए। नींबू को सर पर रगड़िए और ठंडा पानी पीजिए, गर्मी दूर हो जाएगी। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि इससे आपको राहत मिलेगी। संजीदा मसलों पर जब चर्चा करते हैं तो थोड़ी गंभीरता दिखाइए। देश जब आज इस डिबेट को देख रहा होता है तो वह जानना चाहता है कि समाजवादी पार्टी का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड है? ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ धाम को लेकर कोई याचिका दाखिल हुई। कोर्ट ने आदेश दिया है।

भाजपा नेता ने पूछा कि क्या कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं होना चाहिए? क्या मनमाने तरीके से कोई अपनी संख्या के आधार पर, दबाव के आधार पर कानून को दरकिनार करने का प्रयास करेगा। इस पूरे मामले में भाजपा और यूपी सरकार की ओर से कानून का पालन कराए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की ओर से कोर्ट में आवेदन किया गया है। एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र निष्पक्ष काम नहीं करने का आरोप लगाया गया है।

अभय नाथ यादव ने कहा कि मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी का कोई आदेश नहीं होने की बात कही गई है। बैरिकेडिंग के बाहर चबूतरे की वीडियोग्राफी किए जाने की बात कही गई है। वकील ने कहा कि कोर्ट का जो भी आदेश होगा वह मंजूर होगा। इस आवेदन पर आज ही सुनवाई होनी है। वहीं, सर्वे का काम भी दूसरे दिन होना है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News