Himanta Biswa Sarma: मोदीजी की झलक दिखती है, एक दिन पीएम बनेंगे…90 साल की दादी से मिले हिमंत तो ट्विटर पर उमड़ा प्यार h3>
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा चर्चा में हैं। असम के सीएम ने 90 साल की बुजुर्ग महिला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जो आत्मीयता दिखाई उसकी काफी प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग हिमंत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि उनके अंदर मोदीजी की झलक दिखती है और एक दिन वह देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
दिलीप नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सैल्यूट है आपको और आपके द्वारा दिए गए वक्तव्य। आपके अंदर मोदीजी की झलक दिखती है। आप पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी की तरह मार्गदर्शन करते हैं।’ इसी तरह ट्विटर यूजर विनोद यादव ने कहा, ‘दिल गदगद हो गया। चरण स्पर्श है मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा जी को। बहुत अच्छा फील हो रहा है कि आप जैसा मुख्यमंत्री हमारे असम को मिला। गर्व है आप पर।’
संतोष नाम के यूजर ने लिखा, ‘उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे। जमीन से जुड़े हुए आदमी हैं। मैं इस शख्स से प्यार करता हूं। मैं उन्हें भविष्य में बीजेपी के पीएम चेहरे के रूप में देख सकता हूं। भगवान उन पर कृपा बनाए रखें।’
अंकुर गौतम नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये है सही राजा की पहचान जो प्रजा के दिलों में रहते हैं उनको प्यार देते रहें। जय हो।’
कौन है बुजुर्ग महिला जिसके साथ हिमंत का वीडियो वायरल
दरअसल 90 साल की बीनू गोस्वामी ऊपरी असम के काजीरंगा स्थित प्रीमियम लक्जरी रिजॉर्ट बोर्गोस आई थीं। स्थानीय पारंपरिक कपड़ों में बीनू एक खत लिए थीं। इसे वह सीएम हिमंत बिस्व सरमा को देना चाहती थीं। बुजुर्ग महिला अपने बेटे की नौकरी स्थाई करने के लिए सीएम से मुलाकात करना चाहती थीं। उनका बेटा जिला परिवहन कार्यालय में काम करता है। बोर्गोस रिजॉर्ट में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों के साथ हिमंत का एक दिन का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बीनू गोस्वामी जोरहाट के दरगांव के गोनोक पुकुरी की निवासी हैं। लंच ब्रेक के दौरान दोपहर एक बजे उनकी सीएम हिमंत से मुलाकात हुई। सीएम ने बुजुर्ग महिला के पास बैठकर परेशानी सुनी और मदद का भरोसा दिया। मीडिया को बुजुर्ग महिला बीनू ने बताया कि सीएम ने मुझे फोन नंबर भी लिया है और मदद का आश्वासन दिया है।
संतोष नाम के यूजर ने लिखा, ‘उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे। जमीन से जुड़े हुए आदमी हैं। मैं इस शख्स से प्यार करता हूं। मैं उन्हें भविष्य में बीजेपी के पीएम चेहरे के रूप में देख सकता हूं। भगवान उन पर कृपा बनाए रखें।’
अंकुर गौतम नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये है सही राजा की पहचान जो प्रजा के दिलों में रहते हैं उनको प्यार देते रहें। जय हो।’
कौन है बुजुर्ग महिला जिसके साथ हिमंत का वीडियो वायरल
दरअसल 90 साल की बीनू गोस्वामी ऊपरी असम के काजीरंगा स्थित प्रीमियम लक्जरी रिजॉर्ट बोर्गोस आई थीं। स्थानीय पारंपरिक कपड़ों में बीनू एक खत लिए थीं। इसे वह सीएम हिमंत बिस्व सरमा को देना चाहती थीं। बुजुर्ग महिला अपने बेटे की नौकरी स्थाई करने के लिए सीएम से मुलाकात करना चाहती थीं। उनका बेटा जिला परिवहन कार्यालय में काम करता है। बोर्गोस रिजॉर्ट में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों के साथ हिमंत का एक दिन का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बीनू गोस्वामी जोरहाट के दरगांव के गोनोक पुकुरी की निवासी हैं। लंच ब्रेक के दौरान दोपहर एक बजे उनकी सीएम हिमंत से मुलाकात हुई। सीएम ने बुजुर्ग महिला के पास बैठकर परेशानी सुनी और मदद का भरोसा दिया। मीडिया को बुजुर्ग महिला बीनू ने बताया कि सीएम ने मुझे फोन नंबर भी लिया है और मदद का आश्वासन दिया है।