केएल राहुल संग शादी पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, नए घर में बॉयफ्रेंड नहीं, इनके साथ होंगी शिफ्ट

203
केएल राहुल संग शादी पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, नए घर में बॉयफ्रेंड नहीं, इनके साथ होंगी शिफ्ट


केएल राहुल संग शादी पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, नए घर में बॉयफ्रेंड नहीं, इनके साथ होंगी शिफ्ट

पिछले कई दिनों से सुनील शेट्टी की बेटी अथिया (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस कपल की वेडिंग सेरेमनी इसी साल दिसंबर (Athiya Shetty and cricketer KL Rahul Wedding) में होगी, जिसके लिए ऐक्टर सुनील ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही ये भी खबर आई थी कि अथिया और केएल राहुल जल्द ही मुंबई में एक आलीशान घर (Athiya Shetty New Home) खरीदने जा रहे हैं और वो शादी से पहले वहां लिव-इन (Athiya Shetty KL Rahul Live-in) में रहेंगे। हालांकि, अब इन दोनों अफवाहों पर खुद अथिया ने चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है।

अथिया शेट्टी ने कहा, ‘मैं किसी के साथ नहीं, बल्कि मेरे पैरेंट्स के साथ मूव कर रही हूं। मैं और मेरी फैमिली इस ब्रांड न्यू घर में रहेंगे।’ बता दें कि इस समय अथिया अपने मम्मी-पापा और भाई अहान के साथ साउथ मुंबई में अल्टामाउंड रोड स्थित घर पर रहती हैं। इससे पहले बताया जा रहा था कि उन्होंने मुंबई में ही पॉश एरिया में एक बिल्डिंग में अपार्टमेंट लिया है, जिसकी हर महीने का रेंट करीब 10 लाख रुपये है। ये अपार्टमेंट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर ‘वास्तु’ के पास ही है।

शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी


जब अथिया से शादी की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दूंगी। मैं इन सबसे थक गई हूं और मैं सिर्फ इन पर हंसती हूं। लोगों को सोचने दीजिए, जो वो सोचना चाहते हैं।’ इससे पहले शादी को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आई थीं। बताया जा रहा था कि सुनील ने अच्छे होटल से लेकर डिजाइनर्स तक बुक करा लिए हैं। ये शादी इसी साल सर्दियों में होगी और अभिनेता अपनी बेटी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

Athiya Shetty-KL Rahul की शादी पर भाई Ahan Shetty ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अभी तो सगाई भी नहीं हुई है
अथिया के भाई अहान ने कही थी ये बात
हाल ही में अथिया के भाई अहान ने भी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि अभी तो दोनों की सगाई भी नहीं हुई है। कोई तैयारियां नहीं चल रही हैं। ये सब सिर्फ अफवाह है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करेंगी डेब्यू!
अथिया ने साल 2015 में ‘हीरो’ मूवी से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उनके अपोजिट सूरज पंचोली थे। वो स्क्रीन पर आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थीं, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिलहाल, उनके पास दो प्रोजेक्ट है और वो जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रही हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय दो प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं और जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट होगी। एक तो मूवी है, जो थियेटर्स में रिलीज होगी। दूसरी ओटीटी हो सकती है। हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं है।’





Source link