KGF 2 ने बॉक्‍स ऑफिस पर 22वें दिन भी दिखाए तेवर, रॉकी के हथौड़े से चूर-चूर हुआ RRR का रेकॉर्ड

172
KGF 2 ने बॉक्‍स ऑफिस पर 22वें दिन भी दिखाए तेवर, रॉकी के हथौड़े से चूर-चूर हुआ RRR का रेकॉर्ड


KGF 2 ने बॉक्‍स ऑफिस पर 22वें दिन भी दिखाए तेवर, रॉकी के हथौड़े से चूर-चूर हुआ RRR का रेकॉर्ड

‘केजीएफी: चैप्‍टर 2’ के लिए तीसरा हफ्ता सच में ईदी लेकर आया। यश (Yash) स्‍टारर इस फिल्‍म की कमाई की रफ्तार जहां बीच में थोड़ी कम हो गई थी, वहीं ईद के मौके पर और इसके बाद एक बार फिर इसने गजब की स्‍पीड (KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 22) पकड़ी है। तीसरे हफ्ते में इस फिल्‍म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से जहां 47 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं देशभर में करीब 95 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। गुरुवार को भी इस फिल्‍म ने 22वें दिन बॉक्‍स ऑफिस पर हिंदी में 6.25 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि देशभर में 10.2 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। हिंदी वर्जन में यह पहले ही ‘दंगल’ को पछाड़कर दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। जबकि वर्ल्‍डवाइड कमाई में भी अब यह RRR को पछाड़कर तीसरी सबसे बड़ी फिल्‍म बनने की तैयारी में है। जी हां, शुक्रवार को KGF: Chapter 2 किसी भी सूरत में एसएस राजामौली के RRR की कमाई को पीछे छोड़ देगी। KGF 2 ने 22 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 1098 करोड़ रुपये का बिजनस (KGF 2 Worldwide Collection) कर लिया है।

प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी ‘केजीएफ 2’ के लिए तीसरा हफ्ता बहुत ही शानदार रहा है। इस फिल्‍म की न सिर्फ कमाई की रफ्तार में बढ़ोतरी हुई है, बल्‍क‍ि इसने कई नए रेकॉर्ड भी बनाए हैं। फिल्‍म मुंबई के बाद तमिलनाडु में भी 100 करोड़ रुपये से अध‍िक कमा चुकी है। 22 दिनों में हिंदी वर्जन से फिल्‍म की कुल कमाई अब 387.55 करोड़ रुपये हो गई है। ऐसे में इतना तो तय है कि यह आराम से 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी। लेकिन यह भी सच है कि इस शुक्रवार से ही फिल्‍म को भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर तगड़ी टक्‍कर भी मिलने वाली है।

‘केजीएफ 2’ ने 22वें दिन कहां से कितनी कमाई की
यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज जैसे दिग्‍गजों से सजी ‘केजीएफ 2’ ने गुरुवार को 22वें दिन जहां हिंदी से 6.26 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं कन्‍नड़ वर्जन से 1.65 करोड़ रुपये, मलयालम से 30 लाख रुपये, तमिल से 1.4 करोड़ रुपये और तेलुगू से 55 लाख रुपये कमाए हैं। शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर हॉलिवुड फिल्‍म ‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस’ रिलीज हुई है। फिल्‍म भारत में अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो रही है। यानी KGF 2 को हर वर्जन में टक्‍कर मिलने वाली है।

Doctor Strange 2 Day 1 Box Office Prediction: ‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2’ की भारत में बंपर ओपनिंग की तैयारी, विदेशों में कमाए 208Cr, लुढ़क न जाए KGF 2
‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2’ की भारत में शानदार ओपनिंग
भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर ‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2’ की शुरुआत भी शानदार हुई है। यह फिल्‍म पहले दिन देश में 30-32 करोड़ रुपये का बिजनस कर सकती है। जबकि विदेशों में यह एक दिन पहले गुरुवार को ही रिलीज हुई है। ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर एक दिन पहले हुई ओपनिंग से फिल्‍म ने 208 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह फिल्‍म मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस की चहेती बनने वाली हैं। ऐसे में इसका असर ‘केजीएफ 2’ की कमाई पर जरूर पड़ेगा।

Box Office पर पहले ही हफ्ते में निकल गई Heropanti 2 और ‘Runway 34 की हवा, KGF2 के बाद ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ करेंगे टाइट
वर्ल्‍डवाइड 22 दिनों में KGF 2 की कमाई का हाल
पहला दिन – 165.37 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 139.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 115.08 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 132.13 करोड़ रुपये
पांचवा दिन – 73.29 करोड़ रुपये
6ठा दिन- 51.68 करोड़ रुपये
7वां दिन – 43.51 करोड़ रुपये
8वां दिन – 30.18 करोड़ रुपये
9वां दिन – 26.09 करोड़ रुपये
10वां दिन – 42.15 करोड़ रुपये
11वां दिन – 64.83 करोड़ रुपये
12वां दिन – 23.74 करोड़ रुपये
13वां दिन – 19.37 करोड़ रुपये
14वां दिन – 17.15 करोड़ रुपये
15वां दिन – 15.28 करोड़ रुपये
16वां दिन- 12.42 करोड़ रुपये
17वां दिन- 24.30 करोड़ रुपये
18वां दिन- 29.79 करोड़ रुपये
19वां दिन- 9.24 करोड़ रुपये
20वां दिन- 30.67 करोड़ रुपये
21वां दिन- 18.85 करोड़ रुपये
22वां दिन- 14 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)

कुल कमाई 1098.37 करोड़ रुपये

हिंदी वर्जन से ‘केजीएफ 2’ की कमाई का ब्‍योरा
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 53.95 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 45.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 40.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 50.00 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, सोमवार, 18 अप्रैल- 25.57 करोड़ रुपये
छठा दिन, मंगलवार, 19 अप्रैल- 19 करोड़ रुपये
सातवां दिन, बुधवार, 20 अप्रैल- 16 करोड़ रुपये
8वां दिन, गुरुवार, 21 अप्रैल- 13.25 करोड़ रुपये
9वां दिन, शुक्रवार, 22 अप्रैल- 11.56 करोड़ रुपये
10वां दिन, शनिवार, 23 अप्रैल- 18.25 करोड़ रुपये
11वां दिन, रविवार, 24 अप्रैल- 23 करोड़ रुपये
12वां दिन, सोमवार, 25 अप्रैल- 8 करोड़ रुपये
13वां दिन, मंगलवार, 26 अप्रैल- 7 करोड़ रुपये
14वां दिन, बुधवार, 27 अप्रैल- 6.25 करोड़ रुपये
15वां दिन, गुरुवार, 28 अप्रैल- 5.5 करोड़ रुपये
16वां दिन, शुक्रवार, 29 अप्रैल- 4 करोड़ रुपये
17वां दिन, शनिवार, 30 अप्रैल- 7 करोड़ रुपये
18वां दिन, रविवार, 1 मई- 9 करोड़ रुपये
19वां दिन, सोमवार, 2 मई- 3.50 करोड़ रुपये
20वां दिन, मंगलवार, 3 मई- 9 करोड़ रुपये
21वां दिन, बुधवार, 4 मई- 8 करोड़ रुपये
22वां दिन, गुरुवार, 5 मई- 6.25 करोड़ रुपये

कुल कमाई – 387.55 करोड़ रुपये

देशभर में ऐसे बढ़ी KGF 2 की कमाई
पहला दिन – 116 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 90.5 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 81.9 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 91.75 करोड़ रुपये
पांचवां दिन – 49.15 करोड़ रुपये
छठा दिन – 37.4 करोड़ रुपये
7वां दिन – 30.9 करोड़ रुपये
8वां दिन – 24.9 करोड़ रुपये
9वां दिन – 22.5 करोड़ रुपये
10वां दिन – 35.06 करोड़ रुपये
11वां दिन – 44.5 करोड़ रुपये
12वां दिन – 17.1 करोड़ रुपये
13वां दिन – 14.50 करोड़ रुपये
14वां दिन – 11.9 करोड़ रुपये
15वां दिन – 9.7 करोड़ रुपये
16वां दिन – 9.5 करोड़ रुपये
17वां दिन – 16.8 करोड़ रुपये
18वां दिन – 21.2 करोड़ रुपये
19वां दिन- 7.25 करोड़ रुपये
20वां दिन- 15.65 करोड़ रुपये
21वां दिन- 14.5 करोड़ रुपये
22वां दिन- 10.2 करोड़ रुपये

कुल कमाई – 779.6 करोड़ रुपये



Source link