तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी का मामला गरमाया, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस, हरियाणा में रोकी गई पंजाब पुलिस की टीम

133
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी का मामला गरमाया, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस, हरियाणा में रोकी गई पंजाब पुलिस की टीम

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी का मामला गरमाया, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस, हरियाणा में रोकी गई पंजाब पुलिस की टीम

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बीजेपी नेता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को राष्ट्रीय राजधानी में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी का ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बग्गा को अरेस्ट कर ले जाने वाले पंजाब पुलिस की टीम पर दिल्ली के जनकपुरी थाने में अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ, बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया है। हरियाणा में बीजेपी की सरकार है। इस मामले में 3 राज्यों की पुलिस उलझ गई हैं।

बग्गा को लेकर जा रही पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस ने रोका
तेजिंदरपाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करके दिल्ली से पंजाब ले जा रही पुलिस की टीम को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में रोक लिया है। वहां हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम पंजाब की पुलिस टीम से पूछताछ कर रही है।

LIVE : दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता बोले- पंजाब पुलिस ने बग्गा को पगड़ी तक पहनने नहीं दी

पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ दिल्ली में अपहरण का केस दर्ज
इस बीच बग्गा को गिरफ्तार करने वाली पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ दिल्ली के जनकपुरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी में तय मानकों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने की वजह से दिल्ली पुलिस ने ये केस दर्ज किया है। हालांकि, टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।

सुबह-सुबह हुई गिरफ्तारी
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह-सुबह बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस के 10 से 15 जवान और अफसर बग्गा के वेस्ट दिल्ली स्थित घर आ धमके और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस के मुताबिक बग्गा को 5 बार नोटिस दिया गया था लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए। लिहाजा गिरफ्तार करना पड़ा।

Tajinder Bagga Arrested: तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी पर चढ़ा सियासी पारा, कुमार विश्वास ने दी भगवंत मान को नसीहत
बग्गा पर इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस

सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अक्सर आलोचना करने वाले तेजिरंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A (धर्म, जाति आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच बैमनस्यता को बढ़ावा देना), 505 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।

मां का आरोप- बग्गा को सिरोपा तक नहीं पहनने दिया, पिता को पिटा गया
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की मां कमलजीत कौर ने पंजाब पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कौर ने कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके बेटे को सिरोपा तक नहीं पहनने दिया। उन्होंने पुलिस पर अपने पति को पीटने का भी आरोप लगाया है। Tajinder Bagga Arrested: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के आरोप में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा दिल्ली से गिरफ्तार
पिता बोले- घर से घसीटकर बाहर लाई पुलिस, मेरे साथ की मारपीट
तेजिंदरपाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने भी दावा किया है कि पंजाब पुलिस ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘आज सुबह 10 से 15 पुलिसवाले हमारे घर आए और तेजिंदर को घसीटकर बाहर निकाला। जब मैंने वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल निकाला तब पुलिस मुझे एक दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर घूंसा मारा।’

केजरीवाल के पर्सनल माफिया की तरह काम कर रही पंजाब पुलिस : बीजेपी
बीजेपी ने बग्गा की गिरफ्तारी की निंदा की है। बीजेपी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने कहा, ‘पंजाब पुलिस का अरविंद केजरीवाल के पर्सनल माफिया की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। हम आम आदमी पार्टी के इशारे पर हुई तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी और उनके पिता पर हुए पुलिस के हमले की निंदा करते हैं। जल्द ही कर्मा आपको अपना रंग दिखाएगा।’


कुमार विश्वास ने दी पंजाब के सीएम भगवंत मान को कड़ी नसीहत

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान को नसीहत दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann खुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा’



Source link