लक्स, पीयर्स, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस फिर हुए महंगे, HUL ने तीसरी बार बढ़ाई कीमत, जानिए अब कितनी पहुंच गई कीमत

167
लक्स, पीयर्स, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस फिर हुए महंगे, HUL ने तीसरी बार बढ़ाई कीमत, जानिए अब कितनी पहुंच गई कीमत

लक्स, पीयर्स, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस फिर हुए महंगे, HUL ने तीसरी बार बढ़ाई कीमत, जानिए अब कितनी पहुंच गई कीमत

नई दिल्ली: महंगाई से त्रस्त आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। रोजाना इस्तेमाल होने वाला सामान (FMCG) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने एक बार फिर कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने साबुन से लेकर शैंपू की कीमत में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस साल तीसरी बार अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत बढ़ाई है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। कंपनी ने इस साल तीसरी बार कीमतों में इजाफा किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक क्लीनिक प्लस शैंपू (Clinic Plus shampoo) की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। इसके 100 मिली पैक के लिए ग्राहकों को अब 15 फीसदी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इसी तरह पीयर्स (Pears) साबुन के 125 ग्राम की कीमत में 2.4 फीसदी बढ़ाई गई है जबकि मल्टीपैक की कीमत में 3.7 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। लक्स साबुन (Lux soap) के कुल मल्टीपैक वैरिएंट्स की कीमत में नौ फीसदी बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने साथ ही सनसिल्क शैंपू (Sunsilk shampoo) की कीमत आठ से 10 रुपये तक बढ़ा दी है।

..ताकि काबू में रहे महंगाई, ब्रिटेन ने लगातार चौथी बार बढ़ाई ब्याज दर, पहुंची 13 साल के उच्चतम स्तर पर
एक साल में तीसरी बार बढ़ी कीमत
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ग्लो एंड लवली (Glow & Lovely) की कीमत में छह से आठ फीसदी बढ़ोतरी की है। इसी तरह पॉन्ड्स टैलकम पाउडर (Ponds talcum powder) के लिए ग्राहकों को अब पांच से सात फीसदी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कंपनी ने इस साल तीसरी बार अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत बढ़ाई है। इससे पहले कंपनी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर फरवरी और अप्रैल में भी अपने सामान की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे ऐसा करना पड़ा है।

कंपनी ने फरवरी में कई किस्तों में अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ाई थी। तब कीमतों में तीन से 13 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। तब लक्स, लाइफबॉय (Lifebuoy), डव शैंपू (Dove Shampoo), किसान जैम (Kissan Jam), हॉरलिक्स (Horlicks), पेप्सोडेंट (Pepsodent), सर्फ एक्सल (Surf Excel) और विम बार (Vim Bar) की कीमतों में इजाफा किया गया था।
Repo rate & CRR increased : आपके PPF, EPF, EMI, FD पर क्या-क्या असर, RBI के फैसले की हर बात बारीकी से जानिए
तब कितनी बढ़ी थी कीमत
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अप्रैल में भी अपने सामान की कीमत बढ़ाई थी। तब स्किन क्लीनजिंग से लेकर डिटरजेंट्स तक की कीमत में तीन से 20 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। तब सबसे ज्यादा बढ़ोतरी डव और पीयर्स साबुन में की गई थी। इनकी कीमत 20 फीसदी बढ़ाई गई थी। लाइफबॉय के चार साबुन वाले पैक की कीमत 124 रुपये से बढ़ाकर 136 रुपये की गई थी। व्हील डिजरजेंट की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई थी जबकि विम लिक्विड (Vim Liquid) के 500 मिली पाउच की कीमत 99 रुपये से बढ़ाकर 104 रुपये कर दी गई थी।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News