Congress नव संकल्प शिविर: सोनिया-राहुल समेत चौथी बार राजस्थान में जुटेंगे कांग्रेस के सभी दिग्गज, जानिए कब-कब राजस्थान में क्या फैसले हुए | Congress stalwarts, including Sonia-Rahul will gather in Rajasthan | Patrika News

111
Congress नव संकल्प शिविर: सोनिया-राहुल समेत चौथी बार राजस्थान में जुटेंगे कांग्रेस के सभी दिग्गज, जानिए कब-कब राजस्थान में क्या फैसले हुए | Congress stalwarts, including Sonia-Rahul will gather in Rajasthan | Patrika News

Congress नव संकल्प शिविर: सोनिया-राहुल समेत चौथी बार राजस्थान में जुटेंगे कांग्रेस के सभी दिग्गज, जानिए कब-कब राजस्थान में क्या फैसले हुए | Congress stalwarts, including Sonia-Rahul will gather in Rajasthan | Patrika News

तीन दिवसीय शिविर में 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तो बनेगी ही, इससे पहले गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी चिंतन होगा। वैसे पार्टी ने शिविर के लिए आधा दर्जन एजेंडा तय कर दिए हैं, जिन पर रणनीति बनाने के लिए 54 वरिष्ठ नेता जुटे हुए हैं। वहीं सोनिया गांधी अभी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं। ऐसे में कांग्रेस का ही एक धड़ा चुनाव के जरिए पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने की मांग कर रहा है। शिविर में भी यह मांग भी कुछ नेता उठा सकते हैं।

कांग्रेस का वजूद बचाने की रणनीति पर फोकस
वर्ष 1948 व 1966 में हो चुके राष्ट्रीय अधिवेशन और 2013 में चिंतन शिविर
राजस्थान में कब-कब बनी रणनीति फाइल फोटो
वर्ष 1948 – जयपुर में 55वां राष्ट्रीय अधिवेशन

कांग्रेस का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में दिसंबर 1948 में हुआ था। इसके लिए गांधी नगर को चुना गया था। इसका नाम गांधी नगर भी अधिवेशन के बाद पड़ा। उस समय यहां रेत के टीले थे। सभी प्रतिनिधियों के लिए टेंट लगाए गए थे। दरियों पर बैठकर पार्टी की रूपरेखा तय की गई थी। पार्टी अध्यक्ष पट्टाभि सीतारामैया थे। अधिवेशन में जवाहर लाल नेहरू सहित सभी देशभर के बड़े नेता आए थे।

वर्ष 2013 – राहुल बने थे उपाध्यक्ष कांग्रेस वर्ष 2013 में केंद्र और राजस्थान के सत्ता पर काबिज थी। उस समय 18-19 जनवरी को दो दिवसीय चिंतन शिविर जयपुर में हुआ था। इसमें वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव, महिला सशक्तीकरण, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने, मंहगाई पर अंकुश लगाने और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने को लेकर मंथन किया गया था। साथ ही राहुल गांधी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की गई थी।

वर्ष 2002 – 14 सीएम से लिया रिपोर्ट कार्ड माउंट आबू में वर्ष 2002 में 8-9 नवंबर को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के 14 राज्यों के सीएम से उनके कामकाज को लेकर रिपोर्ट कार्ड मांगा था। साथ ही संगठनात्मक मुद्दों को लेकर मंथन भी हुआ था।

वर्ष 1966 – जयपुर 70 वां राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान को एक बार फिर कांग्रेस की राष्ट्रीय रणनीति तय करने के लिए चुना गया था। पार्टी अध्यक्ष के. कामराज की अध्यक्षता में 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन जुलाई 1966 में हुआ था। इसमें पार्टी ने कई अहम निर्णय लिए।

सीडब्ल्यूसी की बैठक 9 को उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर 9 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस मुख्यालय पर शाम 4 बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शिविर को लेकर बनाई गई छह कमेटियों से भी फीडबैक लिया जाएगा।

सोनिया-राहुल रुकेंगे ताज अरावली में
प्रत्येक कमेटी के 75-75 सदस्य बैठेंगे
उदयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 13 मई से होने वाले नव संकल्प शिविर में देशभर से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के लिए शहर के तीन होटलों में 545 कमरे बुक किए गए हैं। होटल ताज अरावली में सोनिया व राहुल गांधी रुकेंगे।

सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा ने बताया कि होटल ताज अरावली में 176, अनंता में 249 और ओरिका में 120 कमरों की बुकिंग की गई है। होटल ताज अरावली में छह छोटे हॉल की भी बुकिंग है। यहां पर सभी छह अलग-अलग कमेटियों के दफ्तर बनेंगे, जिनमें विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों के कम्प्यूटर व फेस मशीन लगाई जाएगी।

सभी दफ्तरों में प्रत्येक कमेटी के 75-75 सदस्य बैठेंगे। इन दफ्तरों से शिविर की गतिविधियां नियंत्रित होंगी। शहर के मार्गों पर स्वतंत्रता सेनानियों व वरिष्ठ नेताओं के दिए नारों के साथ हॉर्डिंग्स व पोस्टर लगाए जाएंगे। शिविर में होने वाली गतिविधियों व निर्णयों पर सीडब्ल्यूसी की ओर से पूरे आयोजन का डॉक्यूमेंट्स तैयार किया जाएगा।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News