Lalitpur Rape Case News: ललितपुर के थाने में रेप का आरोपी एसएचओ प्रयागराज से गिरफ्तार, पत्नी ने दी सफाई

268
Lalitpur Rape Case News: ललितपुर के थाने में रेप का आरोपी एसएचओ प्रयागराज से गिरफ्तार, पत्नी ने दी सफाई

Lalitpur Rape Case News: ललितपुर के थाने में रेप का आरोपी एसएचओ प्रयागराज से गिरफ्तार, पत्नी ने दी सफाई

ललितपुर: यूपी के ललितपुर में सामूहिक दुष्‍कर्म (Lalitpur Gangrape Case News) की शिकार हुई किशोरी से थाने में रेप मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बुधवार शाम को आरोपितों एसएचओ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एडीजी कानपुर जोन ने मामले की जांच डीआइजी झांसी को देकर 24 घंटे में र‍िपोर्ट मांगी है। पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पीड़िता से मिलने के लिए ललितपुर रवाना हो गए हैं।

आरोप है कि पाली थाने के एसओ तिलकधारी सरोज ने किेशोरी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। इस दौरान उसने थाना परिसर में बने अपने कमरे में किशोरी से दुष्‍कर्म किया। एसपी ने आरोपी थानाध्‍यक्ष को सस्‍पेंड कर दिया है, साथ ही पूरा थाना लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एसओ समेत चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस घटना में महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

डीआईजी झांसी जोगेंद्र सिंह ने भी पाली थाने पहुंचकर छानबीन की है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमें लगी हैं। इस बीच अखिलेश यादव के ललितपुर पहुंचने की सूचना पर यहां पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि जिला प्रशासन अखिलेश को पीड़िता से मिलने की इजाजत देगा या नहीं।

थाने में मौजूद 29 पुलिसवाले लाइन हाजिर: एडीजी प्रशांत कुमार
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि दारोगा सहित सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एडीजी जोन ने पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। 6 एसआई, 6 हेड कॉन्स्टेबल, 10 आरक्षी, 5 महिला आरक्षी, एक ड्राइवर और एक फॉलोवर समेत 29 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं।
कुल 3 लोगों की अभी गिरफ्तारी की गई है। डीआईजी झांसी को मौके पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। दोषी कोई भी हो चाहे पुलिस वाला भी सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी एसओ के कहने पर किशोरी की मौसी उसको लेकर पाली थाने पहुंची थी। इस घटना के बाद 13 वर्षीय किशोरी को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उसका डॉक्‍टरी परीक्षण कराया गया था। चाइल्ड केयर की काउंसलिग में पता चला था कि नाबालिग के साथ थाने में यौन उत्‍पीड़न हुआ था। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आठ मई को ललितपुर के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले इस घटना से पुलिस अफसरों के हाथ पांव फूल गए हैं।

Lalitpur Crime News: नाबालिग रेप केस में ललितपुर के पूरे थाने को किया गया लाइन हाजिर, एडीजी ने दी पूरी जानकारी



Source link