भारत की टीम 1 शतरंज ओलंपियाड में चौथे स्थान पर | chess olympiyad | Patrika News

108
भारत की टीम 1 शतरंज ओलंपियाड में चौथे स्थान पर | chess olympiyad | Patrika News

भारत की टीम 1 शतरंज ओलंपियाड में चौथे स्थान पर | chess olympiyad | Patrika News

महाबलीपुरम में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए 2,683 की औसत ईएलओ रेटिंग के साथ भारत की टीम 1 शतरंज की दुनिया में चौथे स्थान पर है।

जयपुर

Published: May 03, 2022 11:30:44 pm

चेन्नई। महाबलीपुरम में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए 2,683 की औसत ईएलओ रेटिंग के साथ भारत की टीम 1 शतरंज की दुनिया में चौथे स्थान पर है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने आगामी जुलाई-अगस्त ओलंपियाड के लिए सोमवार को चार टीमों की घोषणा की। दो ओपन वर्ग के लिए और दो महिला वर्ग के लिए।
भारतीय टीमों का चयन खिलाडिय़ों की ईएलओ रेटिंग के आधार पर किया गया है। टॉप मोस्ट रेटेड खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन वी. आनंद ने ओलंपियाड में नहीं खेलने का फैसला किया है। भारत की टीम 1 में देश के 2-5 (विदित संतोष गुजराती (ईएलओ 2,723), पेंटाला हरिकृष्णा (2,705), अर्जुन एरिगैसी (2,675), एस.एल.नारायणन (2,662) और के. शशिकरन (2,651) के खिलाड़ी शामिल हैं।
छठे नंबर के खिलाड़ी डी. गुकेश (2,659) भारतीय टीम 2 में शामिल हैं। हर महीने, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ या एफआईडीई अपने शीर्ष दस खिलाडिय़ों की औसत रेटिंग के आधार पर शतरंज खेलने वाले देशों को रैंक करता है। इस मानदंड के आधार पर शीर्ष छह रैंकिंग वाले देश हैं, जिसमें अमेरिका (2,730), रूस (2,711), चीन (2,698), भारत (2,673), यूक्रेन (2,667), और अजरबेजान (2,655) शामिल हैं। यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के कारण, एफआईडीई ने रूस और बेलारूस को प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। एफआईडीई विश्व चैम्पियनशिप चक्र के व्यक्तिगत टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाडिय़ों को एफआईडीई ध्वज के तहत भाग लेने की अनुमति है।
अपने शीर्ष पांच खिलाडिय़ों की रेटिंग औसत के आधार पर यूएसए 2,766 के साथ तालिका में शीर्ष पर है और उसके बाद चीन (2,739), अजरबेजान (2,700), भारत टीम 1 (2,683) और यूक्रेन (2,681) है। जबकि दो भारतीय टीमें ओपन श्रेणी में भाग लेंगी, यह अभी पता नहीं है कि वे कौन से देश हैं जिन्होंने ओलंपियाड में भाग लेने की पुष्टि की है और कौन से खिलाड़ी उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय टीम 2 (निहाल सरीन 2,656, डी. गुकेश 2,659, बी. अधिबन 2,616, आर. प्रगगनानंद 2,642 और साधवानी रौनक 2,619) ने औसत 2,636 की रेटिंग हासिल की।

भारत की टीम 1 शतरंज ओलंपियाड में चौथे स्थान पर

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News