GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स की धांसू जीत में छाए रबाडा, धवन, लिविंगस्टोन, गुजरात को प्लेऑफ के टिकट के लिए करना होगा इंतजार

127
GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स की धांसू जीत में छाए रबाडा, धवन, लिविंगस्टोन, गुजरात को प्लेऑफ के टिकट के लिए करना होगा इंतजार


GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स की धांसू जीत में छाए रबाडा, धवन, लिविंगस्टोन, गुजरात को प्लेऑफ के टिकट के लिए करना होगा इंतजार

मुंबई: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोक लिया है। उसने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम को आईपीएल-2022 के 48वें मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। मैच में गुजरात ने बड़ी मुश्किल से 143 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने महज 16 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके लिए शिखर धवन ने सबसे अधिक 53 गेंदों में 8 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 62 तो लियाम लिविंगस्टोन ने महज 10 गेंदों में 3 छक्के और दो चौके उड़ाते हुए नाबाद 30 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षा ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए थे।

इससे पहले कागिसो रबाडा (चार ओवर में 33 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। मौजूदा सत्र में यह गुजरात का सबसे कम स्कोर है। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा और 50 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाये। उन्होंने इस दौरान पांच चौके और एक छक्का जड़ा। उनके बाद रिद्धिमान साहा (17 गेंद में 21 रन) टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। पंजाब के लिए रबाडा के अलावा अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।

गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम ने शुरुआती चार ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। दूसरे ओवर में रबाड़ा के खिलाफ दो चौके जड़ने वाले शुभमन गिल (छह गेंद में नौ रन) रन आउट हो गये। साहा ने इसके बाद चौथे ओवर में रबाडा के खिलाफ शानदार छक्का जड़ा लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर उन्हें चलता कर दिया। शानदार लय में चल रहे कप्तान हार्दिक पंड्या सात गेंद में एक रन बनाकर ऋषि की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे।

पंजाब के गेंदबाजों ने इसके बाद गुजरात पर शिकंजा और कस दिया और रन गति को तेज करने की कोशिश में डेविड मिलर (14 गेंद में 11 रन) 12वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर सीमा रेखा के पास रबाडा को कैच थमा बैठे। इसी ओवर में साई सुदर्शन ने चौका लगाकर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। गुजरात के लिए यह चौका 48 गेंद के बाद आया।

उन्होंने इसके बाद ऋषि धवन और राहुल चाहर के ओवरों में चौका जड़ रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन रबाडा ने 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल तेवतिया (13 गेंद में 11 रन) और राशिद खान (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन (तीन गेंद में पांच रन) को चलता किया। सुदर्शन ने दूसरी छोर से अर्शदीप की गेंद पर 18वें ओवर में छक्का और 20वें ओवर में चौका जड़कर टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। अर्शदीप ने इस दौरान प्रदीप सांगवान (पांच गेंद में दो रन) को बोल्ड किया।



Source link