पतंजलि आयुर्वेद में सफेद दाग का रामबाण इलाज क्या ?

2354

पतंजलि आयुर्वेद में सफेद दाग का रामबाण इलाज क्या ? ( What is the panacea treatment for white spots in Patanjali Ayurveda ? )

वर्तमान समय में हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन हमारी त्वचा से संबंधित समस्याओं की वजह से कई बार हमारे अंदर हीन भावना भी आ जाती है. त्वचा रोगों की बात करें, तो इनमें सफेद दाग की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वैसे तो इसके लिए बाजार में कई तरह की दवाएं उपलब्ध हैं. लेकिन वर्तमान में देखने को मिलता है कि लोगों का भरोसा आयुर्वेदिक दवाओं की तरफ बढ़ा है. इसमें भी लोग पतंजलि की दवाओं पर बहुत भरोसा करते हैं. इसी कारण स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए पतंजलि में उपलब्ध इलाज के बारे में लोगों में काफी जिज्ञासा देखने को मिलती है. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर लोगों द्वारा पूछा जाता है कि पतंजलि आयुर्वेद में सफेद दाग का रामबाण इलाज क्या ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

सफेद दाग

सफेद दाग के कारण-

किसी भी बीमारी के इलाज से पहले हमारे लिए उसके पीछे के कारण जानना जरूरी होता है. अगर हम कारणों का पता लगा लेते हैं, तो उस बीमारी को जड़ से खत्म करना आसान हो जाता है. सफेद दाग होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. जैसे- आनुवांशिकता के कारण ( इसका अर्थ है कि माता-पिता से यह बीमारी बच्चों में आती है ) , इसके अलावा अत्यधिक टैंशन लेने से भी सफेद दाग की समस्या हो सकती है. इन सबके अलावा काफी बार लिवर की कमजोरी की वजह से भी यह समस्या देखने को मिल जाती है.

सफेद दाग

सफेद दाग की पतंजलि दवा-

अगर सफेद दाग की पतंजलि दवा की बात करें, तो इसके लिए पतंजलि बावची चूर्ण का प्रयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही 100 ग्राम बावची चूर्ण और 20 ग्राम कायकल्प वटी का मिश्रण करें, तथा इसमें 20 ग्राम गिलोय की गोली मिलाएं. इस तरह इनसे तैयार 2 गोली सुबह तथा 2 गोली शाम को प्रय़ोग करें. इसे प्रयोग करने से सफेद दाग की समस्या खत्म हो सकती है. इसके अलावा आप Patanjali Switrghan Lep को गौमूत्र में मिलाएं तथा उसका लेप तैयार करें. इसके बाद इसे सफेद दाग वाली जगह पर लगाएं. लगभग 20 मिनट बाद इसे धोएं तथा ऐलोवेरा जेल लगाएं. अगर इसे लगातार 1 महिना प्रयोग करते हैं, तो इससे सफेद दाग की समस्या खत्म हो सकती है.

यह भी पढ़ें: गले की एलर्जी की आयुर्वेदिक दवा क्या है ?

इसके अलावा इलाज में दवा के साथ साथ हमें कुछ चीजों का परहेज भी करना होता है. सफेद दाग होने पर जब हम दवा का प्रयोग करते हैं, तो साथ साथ यह भी ध्यान रखना चाहिएं कि पीड़ित को नमक और चीनी का सेवन कम करना चाहिएं. काफी बार हम दूध के साथ में नमक वाले पदार्य़ों का सेवन करते हैं. ऐसा करने से शरीर में विष युक्त अम्ल बनते हैं, जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुँचाते हैं तथा सफेद दाग जैसे समस्या पैदा हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.