PBKS vs GT probable playing 11: टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

128
PBKS vs GT probable playing 11: टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


PBKS vs GT probable playing 11: टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में मंगलवार को जब पंजाब किंग्स का सामना करेगी तो उसकी निगाह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी। पहली बार आईपीएल में भाग ले रही गुजरात की टीम को अब तक हराना आसान नहीं रहा है। उसने नौ में से आठ मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करने से वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी। गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के इस सीजन में नौ मैच खेले जहां उसने आठ मैच जीते जबकि पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में नौ मैच खेले जहां वे चार गेम जीतने में सफल रहे। गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 6 विकेट से मैच जीत लिया। डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने उस गेम में गुजरात टाइटंस के लिए क्रमशः 39 रन और 43 रन बनाए। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी गेम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जहां वे 20 रनों से हार गए। उस गेम में पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो ने क्रमशः 25 रन और 32 रन बनाए।

पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तब गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था। पंजाब अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा। इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे। पंजाब की टीम के प्रदर्शन में फिर से निरंतरता का अभाव रहा है तथा उसे अब तक नौ मैचों में से पांच में हार मिली है। 

संबंधित खबरें

उसके शीर्ष बल्लेबाज कप्तान मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में उसके गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन बल्लेबाजों ने उसे निराश किया।

गुजरात की टीम में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड की जगह अच्छी तरह से संभाली है। उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल में रन बनाने के लिये जूझता हुआ नजर आया। वह निश्चित तौर पर फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे।

गुजरात के लिए बल्लेबाजी का मुख्य आधार हार्दिक रहे हैं। उन्होंने जिम्मेदारी भरी पारी खेली हैं। हार्दिक ने अब तक कुल 308 रन बनाये हैं और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं।

 

PBKS vs GT IPL 2022 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस

 

मिलर और तेवतिया ने ‘फिनिशर’ की भूमिका शानदार ढंग से निभाई है। पिछले मैच में राशिद खान ने भी छक्के जड़ने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था। गुजरात के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। जहां मोहम्मद शमी नयी गेंद से कहर बरपा सकते हैं, वहीं पंजाब के बल्लेबाजों को लॉकी फर्ग्यूसन की तेजी और विविधता से भी सतर्क रहना होगा। गुजरात प्रदीप सांगवान को भी टीम में बनाये रख सकता है जिन्होंने चार सत्र बाद अपने पहले आईपीएल मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

 

संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

पंजाब किंग्स- शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

 



Source link