KKR vs RR, IPL 2022: वाइड बॉल पर गुस्‍से में DRS ले लिया, कूल बनने के चक्‍कर में ‘फूल’ बन गए संजू सैमसन

142
KKR vs RR, IPL 2022: वाइड बॉल पर गुस्‍से में DRS ले लिया, कूल बनने के चक्‍कर में ‘फूल’ बन गए संजू सैमसन


KKR vs RR, IPL 2022: वाइड बॉल पर गुस्‍से में DRS ले लिया, कूल बनने के चक्‍कर में ‘फूल’ बन गए संजू सैमसन

मुंबई: खेल का मैदान हो या जिंदगी की पिच, गुस्‍से में फैसले नहीं करने चाहिए। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन को यह सबक सोमवार को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में सैमसन बार-बार नाराज हुए। उन्‍हें अंपायरों के फैसले रास नहीं आ रहे थे। दो बार तो सैमसन ने सब्र किया पर तीसरी बार में कुछ ऐसा कर दिया जो आमतौर पर क्रिकेट मैच में देखने को नहीं मिलता। दरअसल, KKR जब टारगेट का पीछा कर रही थी तो अंपायर्स ने कई गेंदों को वाइड करार दिया। दो मौकों पर बल्‍लेबाज चहलकदमी कर रहे थे, इसके बावजूद वाइड बॉल दिए जाने पर सैमसन गुस्‍सा हो गए। मैच के अंतिम ओवरों में जब गेंद बल्‍ले से दूरी बनाते हुए निकली और अंपायर ने फिर वाइड करार दिया तो सैमसन के सब्र का बांध टूट गया। उनके चेहरे पर नाराजगी थी और उन्‍होंने डीआरएस का इस्‍तेमाल करने का फैसला किया। अंपायर ने कन्‍फर्म किया कि क्‍या वह सच में वाइड बॉल की कॉल पर DRS चाहते हैं तो सैमसन ने हामी भरी। रीप्‍ले में साफ था कि गेंद बैट से काफी दूर थी। रॉयल्‍स ने रिव्‍यू खो दिया मगर सैमसन जो चाहते थे, वह कर चुके थे।

मैच हाथ से निकल रहा था और…
यह पूरा वाकया KKR की पारी के 19वें ओवर में हुआ। सैमसन ने अपने गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्‍णा से कहा कि वे KKR के नितीश राणा और रिंकू सिंह को ऑफ-स्‍टंप के बाहर गेंदबाजी करें। ओवर की तीसरी गेंद भी ऑफ स्‍टंप के बाहर थी और रिंकू सिंह उसे खेल नहीं पाए। चूंकि रिंकू अपन नॉर्मल पोजिशन पर खड़े थे इसलिए अंपायर नितिन पंडित ने गेंद को ‘वाइड बॉल’ करार दिया। सैमसन को यह पसंद नहीं आया। अगली गेंद कृष्‍णा ने शॉर्ट और वाइड फेंकी थी जिसे रिंकू शफल करके खेलना चाहते थे पर कामयाब नहीं हुए। ट्रेंट बोल्‍ट से मिसफील्‍ड हुआ और KKR को 4 रन मिले। अंपायर ने फिर वाइड बॉल करार दिया। इससे सैमसन और चिढ़ गए। इसके बाद उन्‍होंने जो किया, वैसा क्रिकेट के मैदान पर देखने को कम ही मिलता है।


सैमसन जानते थे कि गेंद ने रिंकू सिंह के बल्‍ले को नहीं छुआ है, इसके बावजूद उन्‍होंने DRS का इशारा किया। अंपायर ने पूछा कि क्‍या वह सच में DRS चाहते हैं जिसपर सैमसन ने सिर हिलाकर पुष्टि की। रीप्‍ले में कन्‍फर्म हो गया कि बैट और बॉल के बीच अच्‍छा-खासा गैप था। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने एक रिव्‍यू खो दिया।

बात यहीं खत्‍म हो जाती तो गनीमत थी। कृष्‍णा के ओवर की आखिरी गेंद को भी वाइड करार दिया गया तो सैमसन अंपायर के पास पहुंच गए। अंपायर ने समझाया कि राणा अपने स्‍टंप्‍स पर चहलकदमी करते हुए ऑफ-स्‍टंप की तरफ आए हैं मगर गेंद मिस कर दी इसलिए वाइड दी गई। KKR ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्‍का लड़कर सात विकेट से मैच जीत लिया।



Source link