व्यंग्य: बेरोजगार होने के फायदे ही फायदे हैं!

203
व्यंग्य: बेरोजगार होने के फायदे ही फायदे हैं!

व्यंग्य: बेरोजगार होने के फायदे ही फायदे हैं!

नीरज बधवार: दोस्तों, आज हर बेरोज़गार आदमी नौकरी न होने से परेशान है, पर आपने कभी सोचा है नौकरी न होने के फायदे ही फायदे हैं। बेरोज़गारी में इतने गुण है कि उसके सामने हल्दी भी शर्मा जाए। देखो, सबसे पहले आप किसी सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरोगे तो एग्ज़ाम की डेट नहीं आएगी। एग्ज़ाम हो गया तो उसका रिज़ल्ट नहीं आएगा। रिज़ल्ट आ गया तो बिना पैसा दिए तुम पास नहीं होओगे। पास हो गए, पसंद का ग्रेड नहीं मिलेगा। ग्रेड मिल गया तो ढंग की जगह पोस्टिंग नहीं होगी।

वहीं प्राइवेट नौकरी ढूंढने जाओगे तो पहले नौकरी नहीं मिलेगी। नौकरी मिल गई तो ढंग का बॉस नहीं मिलेगा। बॉस ठीक होगा तो लगेगा पैसा नहीं है। पैसे ज़्यादा हुए तो लगेगा टैक्स बहुत कटता है। सेविंग के लिए FD कराओगे, तो लगेगा ज़्यादा रिटर्न नहीं है। रिटर्न के लिए Equity में पैसा लगाओगे तो मार्केट डूब जाएगा। मार्केट टूब गया तो तुम सड़क पर आ जाओगे। और सड़क पर तुम पहले ही हो, फिर नौकरी क्यों ढूंढ रहे हो।

दूसरी तरफ बेरोज़गार होने के फायदे ही फायदे हैं। वेल्ले रहोगे तो दिनभर मोबाइल चलाओगे। ट्विटर पर गाली देने वालों को Retweet दे-देकर तुम उन्हें Celeb बनाओगे। Insta पर क्लीवेज़ दिखाने वाली लड़कियों के वीडियो लूप में देख-देखकर उन्हें Influencer बना दोगे। Influencer बनने के बाद कंपनियां अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए इन्हें पैसा देंगी।
तेज प्रताप यादव लेंगे डेप्युटी सीएम की शपथ, CM नीतीश कुमार के साथ सीक्रेट बातचीत में हुई डील
इस तरह तुम अपने वेल्लेपने से बहुत से दूसरे लोगों को रोज़गार दे सकोगे। देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में तुम्हारा बड़ा योगदान होगा। सोचा ज़रा अगर तुम भी बाकी लोगों की तरह दिनभर काम करते, तो ये Insta Influencer यूपी के किसी कारखाने में बीड़ी के बंडल पर धाखे बांध रहे होते या एमपी के जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ रहे होते। तुम नौकरी करते तो सिर्फ तुम्हारा पेट भरता और आज तुम वेल्ले हो तो न जाने कितने बेरोज़गार टिकटोकियों के घर का चूल्हा जल रहा है।

इस तरह दोस्तों बेरोज़गार होने के फायदे ही फायदे हैं। न ऑफिस से छुट्टी लेने की चिंता, न घटिया बॉस की टेंशन। न अप्रेज़ल खराब होने का डर। न Investment डूबने का लफड़ा। बेरोज़गार होगे तो मकान खरीदने के झंझट में नहीं पड़ोगे। मकान नहीं होगा तो EMI की टेंशन भी नहीं होगी। गाड़ी नहीं होगी तो उसकी सर्विस भी नहीं करानी पड़ेगी। न पड़ोसी से पार्किंग के लिए झगड़ा करना होगा।

इसलिए कोई भी सरकार अगर आपको नौकरी नहीं दे रही तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आपकी दुश्मन है। इसका मतलब सिर्फ ये है कि वो आपको इतनी सारी टेंशन देना नहीं चाहती। और इसके लिए आपको हमारी सरकारों का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। जय बेरोज़गार, जय भारत।



Source link