illegal mining: अधिकारी रहेंगे फील्ड में, अवैध गतिविधियों पर लगेगी लगाम | Officers will remain in the field, illegal activities will be curbed | Patrika News h3>
जोधपुर की बेरी गंगा सेंड ( sand stone ) स्टोन खनिज क्षेत्र का कलस्टर माइनिंग प्लान ( mining plans ) बना कर क्रियान्वित किया जाएगा। वहीं, जोधपुर नगर विकास न्यास क्षेत्र में केरु व बडली और आसपास के क्षेत्र में उच्च स्तरीय सेंड स्टोन के खनन ( mineral ) के लिए राज्य सरकार के उच्चतम स्तर पर निर्णय करवाया जाएगा।
जयपुर
Published: May 01, 2022 11:14:44 am
जोधपुर की बेरी गंगा सेंड स्टोन खनिज क्षेत्र का कलस्टर माइनिंग प्लान बना कर क्रियान्वित किया जाएगा। वहीं, जोधपुर नगर विकास न्यास क्षेत्र में केरु व बडली और आसपास के क्षेत्र में उच्च स्तरीय सेंड स्टोन के खनन के लिए राज्य सरकार के उच्चतम स्तर पर निर्णय करवाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने निर्देश दिए कि बेरी गंगा सेंड स्टोन क्षेत्र के डायवर्जन की कार्यवाही की जा रही है ताकि बंशीपहाड़पुर की तरह बेरी गंगा क्षेत्र की भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर खनन पट्टों की नीलामी करते हुए अवैध खनन पर कारगर रोक लगाई जा सके। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र का कलस्टर माइनिंग प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र में वैध खनन गतिविधियों को बढ़ावा देने और लूणी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन, परिवहन व भण्डारण पर सख्ती से कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
सरकार ने राजस्व अर्जन, डेलिनिएशन, खनन पट्टों की नीलामी सहित सभी क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने जोधपुर वृत में भी लक्ष्य से 22 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जन, डेलिनिएशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने और अच्छी वसूली के लिए अधिकारियों की सराहना की। बेरी गंगा सेंड स्टोन क्षेत्र को कलस्टर के रुप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए वन विभाग से डायवर्जन की कार्यवाही आरंभ करने के साथ ही विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इससे जोधपुर के विश्व प्रसिद्ध सेंड स्टोन के अवैध खनन पर रोक लगने के साथ ही वैध खनन, अधिक राजस्व व क्षेत्र में इससे जुड़े उद्योगों की स्थापना व रोजगार के अवसर विकसित होंगे। जोधपुर नगर विकास न्यास क्षेत्र के केरु-बड़ली व आसपास के क्षेत्र में सेंड स्टोन का भण्डार है। यहां एक और अवैघ खनन हो रहा है तो दूसरी और कॉलोनियां विकसित होने से खनिज क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। इस क्षेत्र में योजनावद्ध तरीके से खनन की संभावनाओं की तलाश और खनन के लिए राज्य स्तर पर जल्दी ही फैसला किया जाएगा। अब लूणी सहित अन्य क्षेत्रों में बजरी माफिया की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जाएं। अधिकारी नियमित रुप से क्षेत्र में फील्ड विजिट करते हुए क्षेत्र के खनन पट्टा क्षेत्रों का निरीक्षण व अवलोकन करे। बालासर में खनन प्लाटों की नीलामी में रिजर्व प्राइस से कई गुणा अधिक राशि मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पारदर्शी नीलामी व्यवस्था से बेहतर परिणाम प्राप्त होने लगे हैं। अग्रवाल ने अधिकारियों को खनन क्षेत्रों के खोज व खनन कार्य को गति देने, डेलिनिएशन कार्य को समय—सीमा में पूरा करने, खनन प्लाटों की नीलामी, राजस्व बढ़ाने और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित बैठकें आयोजित कराने के निर्देश दिए। डॉ. अग्रवाल ने वृत के अप्रभावी ठेकों को प्रभावी बनाकर राजस्व वसूली की छीजत को रोकने को कहा।
illegal mining: अधिकारी रहेंगे फील्ड में, अवैध गतिविधियों पर लगेगी लगाम
अगली खबर

जोधपुर की बेरी गंगा सेंड ( sand stone ) स्टोन खनिज क्षेत्र का कलस्टर माइनिंग प्लान ( mining plans ) बना कर क्रियान्वित किया जाएगा। वहीं, जोधपुर नगर विकास न्यास क्षेत्र में केरु व बडली और आसपास के क्षेत्र में उच्च स्तरीय सेंड स्टोन के खनन ( mineral ) के लिए राज्य सरकार के उच्चतम स्तर पर निर्णय करवाया जाएगा।
जयपुर
Published: May 01, 2022 11:14:44 am
जोधपुर की बेरी गंगा सेंड स्टोन खनिज क्षेत्र का कलस्टर माइनिंग प्लान बना कर क्रियान्वित किया जाएगा। वहीं, जोधपुर नगर विकास न्यास क्षेत्र में केरु व बडली और आसपास के क्षेत्र में उच्च स्तरीय सेंड स्टोन के खनन के लिए राज्य सरकार के उच्चतम स्तर पर निर्णय करवाया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं पीएचईडी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने निर्देश दिए कि बेरी गंगा सेंड स्टोन क्षेत्र के डायवर्जन की कार्यवाही की जा रही है ताकि बंशीपहाड़पुर की तरह बेरी गंगा क्षेत्र की भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर खनन पट्टों की नीलामी करते हुए अवैध खनन पर कारगर रोक लगाई जा सके। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र का कलस्टर माइनिंग प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र में वैध खनन गतिविधियों को बढ़ावा देने और लूणी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन, परिवहन व भण्डारण पर सख्ती से कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
सरकार ने राजस्व अर्जन, डेलिनिएशन, खनन पट्टों की नीलामी सहित सभी क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने जोधपुर वृत में भी लक्ष्य से 22 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जन, डेलिनिएशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने और अच्छी वसूली के लिए अधिकारियों की सराहना की। बेरी गंगा सेंड स्टोन क्षेत्र को कलस्टर के रुप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए वन विभाग से डायवर्जन की कार्यवाही आरंभ करने के साथ ही विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इससे जोधपुर के विश्व प्रसिद्ध सेंड स्टोन के अवैध खनन पर रोक लगने के साथ ही वैध खनन, अधिक राजस्व व क्षेत्र में इससे जुड़े उद्योगों की स्थापना व रोजगार के अवसर विकसित होंगे। जोधपुर नगर विकास न्यास क्षेत्र के केरु-बड़ली व आसपास के क्षेत्र में सेंड स्टोन का भण्डार है। यहां एक और अवैघ खनन हो रहा है तो दूसरी और कॉलोनियां विकसित होने से खनिज क्षेत्र प्रभावित हो रहा है। इस क्षेत्र में योजनावद्ध तरीके से खनन की संभावनाओं की तलाश और खनन के लिए राज्य स्तर पर जल्दी ही फैसला किया जाएगा। अब लूणी सहित अन्य क्षेत्रों में बजरी माफिया की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जाएं। अधिकारी नियमित रुप से क्षेत्र में फील्ड विजिट करते हुए क्षेत्र के खनन पट्टा क्षेत्रों का निरीक्षण व अवलोकन करे। बालासर में खनन प्लाटों की नीलामी में रिजर्व प्राइस से कई गुणा अधिक राशि मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पारदर्शी नीलामी व्यवस्था से बेहतर परिणाम प्राप्त होने लगे हैं। अग्रवाल ने अधिकारियों को खनन क्षेत्रों के खोज व खनन कार्य को गति देने, डेलिनिएशन कार्य को समय—सीमा में पूरा करने, खनन प्लाटों की नीलामी, राजस्व बढ़ाने और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित बैठकें आयोजित कराने के निर्देश दिए। डॉ. अग्रवाल ने वृत के अप्रभावी ठेकों को प्रभावी बनाकर राजस्व वसूली की छीजत को रोकने को कहा।
illegal mining: अधिकारी रहेंगे फील्ड में, अवैध गतिविधियों पर लगेगी लगाम
अगली खबर