Munger University News : इम्तिहान 100 नंबरों का और मिल गए 555, बिहार की यूनिवर्सिटी का अजब कारनामा

214
Munger University News : इम्तिहान 100 नंबरों का और मिल गए 555, बिहार की यूनिवर्सिटी का अजब कारनामा

Munger University News : इम्तिहान 100 नंबरों का और मिल गए 555, बिहार की यूनिवर्सिटी का अजब कारनामा

मुंगेर : क्या आपने कभी सुना है कि 100 नंबर के क्वेश्चन पेपर में किसी स्टूडेंट को 555 नंबर मिल जाए? सुनने अजीब तो जरूर लगा होगा लेकिन बिहार की एक यूनिवर्सिटी में ऐसा ही अजब कारनामा सामने आया है। मामला मुंगेर विश्वविद्यालय (Munger University) का है, जहां शनिवार को 2018-21 सेशन का BA पार्ट-3 का रिजल्ट (BA Part 3 Results) जारी किया गया। परीक्षा विभाग की लापरवाही के चलते एक छात्र को 100 अंक के बदले 555 मार्क्स मिल गए। स्टूडेंट का कुल मार्क्स का पर्सेंट 108.5 फीसदी रहा। वहीं इस मामले में परीक्षा विभाग ने चुप्पी साध रखी है।

बीए के एक छात्र को आए 108.5 फीसदी मार्क्स
मुंगेर यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को 2018-21 सेशन का ग्रेजुएशन का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें बीए के एक छात्र को तीनों पार्ट के नंबर्स मिलाकर कुल 800 की जगह 868 अंक दे दिया गया। हद तो यह है कि एक छात्र दिलीप कुमार साह को पार्ट-3 के एक ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक के पूर्णांक में 555 अंक दिया गया है। इतना ही नहीं उसे कुल 108.5 फीसदी मार्क्स दिया गया है।

Bihar Matric Exam : बिहार की मैट्रिक परीक्षा में फिर होने वाली थी बड़ी बदनामी, लेकिन चेकिंग में हो गया बड़ी साजिश का खुलासा
चौंकाने वाले रिजल्ट पर हड़कंप, क्या बोले अधिकारी
ये हाल तब है जब विश्ववविद्यालय की ओर से रिजल्ट जारी करने से पहले इसे कई लोगों ने चेक किया। इसे चेकर, रिजल्ट बनाने वाले के अलावा परीक्षा नियंत्रक से लेकर कुलपति और प्रतिकुलपति से मंजूरी मिलती है। फिर भी इस तरह की गलती सामने आने से सवाल उठ रहे कि आखिर मुंगेर यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितना गंभीर है। मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि गलती हुई है, इसे ठीक किया जाएगा। वहीं प्रतिकुलपति ने कहा कि इस प्रकार की गलती होना चिंताजनक है, मामले में परीक्षा नियंत्रक से जवाब लिया जाएगा।

Purnia News : दिन में मजदूरी और रात में पाठशाला, बिहार की इन महिलाओं को सलाम

देखिए 100 में 555 अंक पाने वाले छात्र का रिजल्ट

9

केकेएम कॉलेज में इतिहास ऑनर्स के छात्र थे दिलीप साह
मामले का खुलासा तब हुआ जब विश्वविद्यालय की ओर से ग्रेजुएशन पार्ट-3 के आर्ट्स वर्ग का रिजल्ट जारी किया गया और इसे यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया। चेक करने पर रिजल्ट में केकेएम कॉलेज, जमुई के इतिहास ऑनर्स के एक छात्र दिलीप कुमार साह के मार्क्स चौंकाने वाले थे। छात्र दिलीप जिनका रोल नंबर 118040073 है, उनको पार्ट-3 के पेपर-5 विषय में कुल 100 अंकों में 555 अंक दे दिया गया है। ऐसे में दिलीप कुमार साह कुल प्राप्तांक भी 1,130 हो चुका है। इतना ही नहीं सबसे आश्चर्य की बात है कि उन्हें कुल 108.5 फीसदी नंबर प्राप्त हुए हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News