ईद का बाजार: कोई कुर्ता- पायजामा तो सेवई की कर रहा खरीदारी h3>
टोपी- इत्र से लेकर जुत्ता -चप्पल को खूब हो रहा सेल
त्योहार के काफी नजदीक आने से जमकर हो रही खरीदारी
दो साल बाद इस बार गुलजार है ईद का बाजार
घर से लेकर मस्जिदों में ईद की चल रही तैयारी
गया। निज प्रतिनिधि
रमजान के 28 रोजा गुजर गए। चांद दिखने पर 3 मई को ईद मनाया जा सकता है। त्योहार में महज दो-तीन दिन का ही समय रहने के कारण तैयारी जोरों पर है। तैयारी में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है। कोरोना के कारण दो साल तो बाजार ठंडा रहा। लेकिन, इस बार मंडी गुलजार है। खरीदारों की जबर्दस्त भीड़ है। कोई कुर्ता-पायजामा तो सेवई व लच्छे की खरीदारी कर रहा है। कोई जूत्ता-चप्पल तो कोई टोपी व ईत्र आदि की खरीदारी में मशगूल है।
जीबी रोड से लेकर छत्ता मस्जिद- बारी रोड तक गुलजार
संबंधित खबरें
ईद की खरीदारी शहर के मुख्य रूप से जीबी रोड, छत्ता मस्जिद-बारी रोड, बजाजा रोड, केपी रोड में ही हो रही है। इफ्तार के बाद लोग जत्थे में परिवार के साथ बाजार निकल रहे हैं। शाम होते ही टी मॉडल स्कूल के पास से लेकर कोतवाली का इलाका गुलजार हो जा रहा है। जीबी व बजाजा रोड में कपड़े व जूत्ते-चप्पल की खरदीारी हो रही है। बारी रोड में सेवई, ईत्र, टोपी, खजूर से लेकर अन्य सामग्री की जमकर बिक्री हो ही है। दुकानदारों ने बताया कि ईद के एक दिन पहले तक खरीदारी होगी। कोरोना थमने के कारण दो साल बिक्री अच्छी है।
आमस के रमुआचक में हुआ दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
आमस। आमस की अकौना पंचायत के रमुआचक गांव में शनिवार को सामुहिक दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें कई गांवों के सैकड़ों हिन्दू-मुसलमान भाई शामिल हुये। यहां आयोजित इफ्तार पार्टी में लोगों ने सौहार्द का मिशाल पेश किया। उपमुखिया अंजर हुसैन ने बताया कि इफ्तार से पूर्व लोगों ने देश की अमन, शांति व तरक्की की दुआएं मांगी। प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष यादव, सरपंच पति जाकिर हुसैन, पूर्व मुखिया छोटन खां, वार्ड सदस्य नसीम अंसारी आदि ने कहा कि इफ्तार आपसी सौहार्द का एक बड़ा उदाहरण है। यहां लोग भेद-भाव से दूर शामिल होते हैं। मौके पर नसीम अंसारी, हसमत अली, मो. कलीम, संतोष यादव, सुरेन्द्र चौधरी, दीपक पासवान, कामता मांझी, मो. रियाजुद्दीन, इकबाल, शकील अंसारी, अली हसन आदि थे।
दवा विक्रेता संघ की ओर से इफ्तार का आयोजन
गया। गया जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दवा मंडी में स्थित जमुआर काम्पलेक्स में आयोजित इफ्तार पार्टी में दवा विक्रेताओं के अलावा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार जमुआर ने आपसी प्रेम और भाईचारा के लिए संघ की ओर से हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है। इफ्तार में सचिव आनंद कुमार मंटू, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, सह सचिव धीरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, उपाध्यक्ष नवाब आलम, प्रभात कुमार सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य शाहजहां सहित करीब 50 से अधिक शामिल हुए।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
टोपी- इत्र से लेकर जुत्ता -चप्पल को खूब हो रहा सेल
त्योहार के काफी नजदीक आने से जमकर हो रही खरीदारी
दो साल बाद इस बार गुलजार है ईद का बाजार
घर से लेकर मस्जिदों में ईद की चल रही तैयारी
गया। निज प्रतिनिधि
रमजान के 28 रोजा गुजर गए। चांद दिखने पर 3 मई को ईद मनाया जा सकता है। त्योहार में महज दो-तीन दिन का ही समय रहने के कारण तैयारी जोरों पर है। तैयारी में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है। कोरोना के कारण दो साल तो बाजार ठंडा रहा। लेकिन, इस बार मंडी गुलजार है। खरीदारों की जबर्दस्त भीड़ है। कोई कुर्ता-पायजामा तो सेवई व लच्छे की खरीदारी कर रहा है। कोई जूत्ता-चप्पल तो कोई टोपी व ईत्र आदि की खरीदारी में मशगूल है।
जीबी रोड से लेकर छत्ता मस्जिद- बारी रोड तक गुलजार
संबंधित खबरें
ईद की खरीदारी शहर के मुख्य रूप से जीबी रोड, छत्ता मस्जिद-बारी रोड, बजाजा रोड, केपी रोड में ही हो रही है। इफ्तार के बाद लोग जत्थे में परिवार के साथ बाजार निकल रहे हैं। शाम होते ही टी मॉडल स्कूल के पास से लेकर कोतवाली का इलाका गुलजार हो जा रहा है। जीबी व बजाजा रोड में कपड़े व जूत्ते-चप्पल की खरदीारी हो रही है। बारी रोड में सेवई, ईत्र, टोपी, खजूर से लेकर अन्य सामग्री की जमकर बिक्री हो ही है। दुकानदारों ने बताया कि ईद के एक दिन पहले तक खरीदारी होगी। कोरोना थमने के कारण दो साल बिक्री अच्छी है।
आमस के रमुआचक में हुआ दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
आमस। आमस की अकौना पंचायत के रमुआचक गांव में शनिवार को सामुहिक दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें कई गांवों के सैकड़ों हिन्दू-मुसलमान भाई शामिल हुये। यहां आयोजित इफ्तार पार्टी में लोगों ने सौहार्द का मिशाल पेश किया। उपमुखिया अंजर हुसैन ने बताया कि इफ्तार से पूर्व लोगों ने देश की अमन, शांति व तरक्की की दुआएं मांगी। प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, उप प्रमुख प्रतिनिधि रामाशीष यादव, सरपंच पति जाकिर हुसैन, पूर्व मुखिया छोटन खां, वार्ड सदस्य नसीम अंसारी आदि ने कहा कि इफ्तार आपसी सौहार्द का एक बड़ा उदाहरण है। यहां लोग भेद-भाव से दूर शामिल होते हैं। मौके पर नसीम अंसारी, हसमत अली, मो. कलीम, संतोष यादव, सुरेन्द्र चौधरी, दीपक पासवान, कामता मांझी, मो. रियाजुद्दीन, इकबाल, शकील अंसारी, अली हसन आदि थे।
दवा विक्रेता संघ की ओर से इफ्तार का आयोजन
गया। गया जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दवा मंडी में स्थित जमुआर काम्पलेक्स में आयोजित इफ्तार पार्टी में दवा विक्रेताओं के अलावा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार जमुआर ने आपसी प्रेम और भाईचारा के लिए संघ की ओर से हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता रहा है। इफ्तार में सचिव आनंद कुमार मंटू, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, सह सचिव धीरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, उपाध्यक्ष नवाब आलम, प्रभात कुमार सिन्हा, वरिष्ठ सदस्य शाहजहां सहित करीब 50 से अधिक शामिल हुए।