Bihar Politics : वोटरों को साधने और पार्टियों को दाबने का नया इंतजाम बना दावत-ए-इफ्तार, आज जीतनराम मांझी की पार्टी में तीसरी बार नीतीश-तेजस्‍वी होंगे साथ

124
Bihar Politics : वोटरों को साधने और पार्टियों को दाबने का नया इंतजाम बना दावत-ए-इफ्तार, आज जीतनराम मांझी की पार्टी में तीसरी बार नीतीश-तेजस्‍वी होंगे साथ

Bihar Politics : वोटरों को साधने और पार्टियों को दाबने का नया इंतजाम बना दावत-ए-इफ्तार, आज जीतनराम मांझी की पार्टी में तीसरी बार नीतीश-तेजस्‍वी होंगे साथ

बिहार की राजनीति में इन दिनों इफ्तार के जरिए राजनीतिक निशाने साधने कोशिश देखी जा रही है। इफ्तार पार्टियों के जरिए वोट और चोट दोनों साधने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस पार्टी के दौरान यह भी देखना होगा कि इस पार्टी में तेज प्रताप शामिल होते हैं या नहीं। क्‍योंकि सियासत-ए-दावत के जरिए दूरियों को पाटने और नए समीकरण साधने की कोशिश तो जरूर हो रही है।

 

नीतीश कुमार
पटना : बिहार के राजनीति में इन दिनों इफ्तार पार्टी और सियासत-ए-दावत बनती नजर आ रही है। जिसके जरिए एक तीर से कई निशाने साधे जा रहे हैं। एक तरफ वोटरों को साधने की कोशिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टियों पर अपना दबाव बनाने की भी कोशिश होती नजर आ रही है। देखा जाए तो इन दिनों इफ्तार पार्टियों के बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। पहली दफा आरजेडी ने 22 तारीख को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमें सभी पार्टियों के तमाम बड़े नेताओं को बुलाया गया। इस पार्टी में नीतीश कुमार पैदल ही पहुंच गए। जिसकी की राजनीति हलकों में काफी चर्चा हुई। शायद कुछ संदेश देना चाहते हों।

cm आवास से पैदल चलकर राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे नीतीश कुमार, इफ्तार पार्टी का है आयोजन

क्‍या अपनी बात मनवाने की कोशिश कर रहे हैं नीतीश?
यह संदेश किसे देने की कोशिश है यह तो जगजाहिर है। मगर इतना तो तय है की बिहार में इन दिनों इफ्तार और राजनीतिक हो चुका है। दरअसल बीजेपी और जेडीयू (BJP JDU) के बीच इन दिनों अपने राजनीतिक मुद्दों को लेकर तनातनी की सिचुएशन बनी हुई है। बताते चलें कि जातिगत जनगणना पर बीजेपी और जेडीयू अलग अलग राय रखती है। वहीं सीबीएसई के पाठ्यक्रम में हुए बदलाव को लेकर भी बीजेपी और जेडीयू ईस्ट और वेस्ट की तरफ मुंह किए खड़ी है। वहीं तीसरा मामला सामान नागरिक संहिता का है। जिसे लेकर जेडीयू के सभी बड़े नेताओं ने यह बात साफ कह दी है कि नीतीश कुमार के रहते बिहार में कॉमन सिविल कोड लागू नहीं होगा। इन तीन मुद्दों को लेकर बिहार की सियासत में खींचतान का दौर जारी है। बीजेपी अपने एजेंडों को बिहार में लागू करना चाहती है और ये तीनों ही एजेंडे जेडीयू के अपने मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश का अहम हिस्‍सा। जिसमें इफ्तार अब राजनीतिक संरक्षण देता नजर आ रहा है।

राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश, जीतन राम मांझी की पार्टी बोली- बिहार में चलेगी पांच साल NDA सरकार

सिर्फ औपचारिकता ही नहींं नीतीश का तेजस्‍वी को गाड़ी तक छोड़ने आना
22 तारीख को आरजेडी ने इफ्तार पार्टी दी थी 28 तारीख को जेडीयू ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। लेकिन इसमें एक बात खास रखी कि जेडीयू ने इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद यादव को भी आमंत्रित किया। माना जा रहा था कि 22 तारीख को बेल मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव 28 तक पटना आ जाएंगे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने लालू से मुलाकात का गैर राजनीतिक मौका मिस कर दिया है। बिहार की राजनीति पर निगाह रखने वालों का मानना है कि लालू प्रसाद यादव सहित 28 तारीख के लिए भेजा गया निमंत्रण नीतीश कुमार की जानकारी में तो होगा ही। बहरहाल, जेडीयू इसे सिर्फ कटसी इनविटेशन कह रही है लेकिन यह निमंत्रण और नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव को गाड़ी तक छोड़ने जाना कुछ और ही इशारा करता है।

Nitish Kumar News : नीतीश ने आखिरकार खोल दिया राज, सुन लीजिए… क्यों मिले राबड़ी-तेजस्वी से

एक हफ्ते में नीतीश तेजस्वी की तीसरी मुलाकात, क्या यूं ही है ये मुलाकता
कहा जाता है राजनीति में कोई भी चीज ऐसे ही नहीं होती है। न आरजेडी का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को निमंत्रण भेजना, न उनका पैदल ही राबड़ी आवास (Rabri Awas) पहुंचना, न जेडीयू का आरजेडी परिवार को निमंत्रण भेजना। आजजीतन राम मांझी (Jitanram Majhi) की ओर से भी 5:30 बजे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। जिसमें बुलावा सभी राजनीतिक दलों को दिया गया है। निमंत्रण तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी और आरजेडी के तमाम बड़े नेताओं को भेजा गया है। वहीं नीतीश कुमार का आना लाजमी है। यानी इफ्तार पार्टी के जरिए एक साथ कई निशाने साधे जा रहे हैं। चर्चा है कि चल रही चर्चाओं की बात की जाए तो हर कोई यह मान रहा है की यह मुलाकात यूं ही नहीं है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar politics : iftar made a new arrangement to woo voters and suppress parties, today nitish-tejashwi will be together for the third time in jitan ram manjhi’s party
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News