देश के उत्तर-पश्चिम राज्यों में राजस्थान सबसे गर्म, उत्तराखंड में राहत | Rajasthan is the hottest among the north-western states of the country | Patrika News h3>
किस राज्य की क्या रहेगी स्थिति
देश के दर्जनभर राज्यों में इन दिनों राजस्थान सबसे ज्यादा गर्म चल रहा है। कुछ राज्यों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में अति लू की स्थिति 2 मई तक दिखाई जा रही है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां गुरुवार को किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है, जबकि 29 अप्रेल से एक मई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 30 अप्रेल से मौसम बदलेगा और बारिश की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां भी लू रंग नहीं दिखा सकेगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पांच दिन तक लू का असर रहेगा, लेकिन राजस्थान से ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी।
मई के साथ जलेगा राजस्थान
राजस्थान में मई की शुरूआत 47 या 48 डिग्री तापमान के साथ हो सकती है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान भट्टी की तरह तपेगा, जबकि पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। उधर, अगले सप्ताहभर के दौरान राजस्थान में दो पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएंगे। पहले पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर रहेगा जबकि दूसरे पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना बन रही है।
4 मई तो बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में पहला पश्चिमी विक्षोभ असर नहीं दिखा सकेगा, जूबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 4 व 5 मई को हेगा, जिसके चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी का जोर रह सकता है। ऐसे में मौसम केन्द्र जयपुर का कहना है कि 4 मई के बाद कुछ दिन तक तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।
राजस्थान में क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
29 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
30 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
01 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
02 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
03 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
04 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
राजस्थान का अधिकतम तापमान
अजमेर 43.0
भीलवाड़ा 430
वनस्थली 45.4
अलवर 42.2
जयपुर 42.4
पिलानी 44.2
सीकर 42.0
कोटा 43.6
चित्तौड़गढ़ 42.5
डबोक 41.6
बाड़मेर 45.1
जैसलमेर 43.0
जोधपुर 43.6
चूरू 44.0
श्रीगंगानगर 44.7
धौलपुर 45.4
नागौर 44.5
टोंक 44.5
अंता 44.2
डूंगरपुर 44.4
संगरिया 43.6
जालौर 44.4
सिरोही 43.3
सवाई माधोपुर 43.5
करौली 45.0
बांसवाड़ा 45.5
किस राज्य की क्या रहेगी स्थिति
देश के दर्जनभर राज्यों में इन दिनों राजस्थान सबसे ज्यादा गर्म चल रहा है। कुछ राज्यों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में अति लू की स्थिति 2 मई तक दिखाई जा रही है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां गुरुवार को किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है, जबकि 29 अप्रेल से एक मई तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 30 अप्रेल से मौसम बदलेगा और बारिश की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां भी लू रंग नहीं दिखा सकेगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पांच दिन तक लू का असर रहेगा, लेकिन राजस्थान से ज्यादा गर्मी नहीं पड़ेगी।
मई के साथ जलेगा राजस्थान
राजस्थान में मई की शुरूआत 47 या 48 डिग्री तापमान के साथ हो सकती है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान भट्टी की तरह तपेगा, जबकि पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। उधर, अगले सप्ताहभर के दौरान राजस्थान में दो पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएंगे। पहले पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर रहेगा जबकि दूसरे पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना बन रही है।
4 मई तो बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में पहला पश्चिमी विक्षोभ असर नहीं दिखा सकेगा, जूबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 4 व 5 मई को हेगा, जिसके चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और आंधी का जोर रह सकता है। ऐसे में मौसम केन्द्र जयपुर का कहना है कि 4 मई के बाद कुछ दिन तक तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है।
राजस्थान में क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
29 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
30 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
01 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
02 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
03 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
04 मई को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
राजस्थान का अधिकतम तापमान
अजमेर 43.0
भीलवाड़ा 430
वनस्थली 45.4
अलवर 42.2
जयपुर 42.4
पिलानी 44.2
सीकर 42.0
कोटा 43.6
चित्तौड़गढ़ 42.5
डबोक 41.6
बाड़मेर 45.1
जैसलमेर 43.0
जोधपुर 43.6
चूरू 44.0
श्रीगंगानगर 44.7
धौलपुर 45.4
नागौर 44.5
टोंक 44.5
अंता 44.2
डूंगरपुर 44.4
संगरिया 43.6
जालौर 44.4
सिरोही 43.3
सवाई माधोपुर 43.5
करौली 45.0
बांसवाड़ा 45.5