अजय देवगन को सुदीप किच्चा का जवाब- आपने हिंदी लिखी मैं समझ गया, मैं कन्नड़ लिखता तो समझ पाते?

166
अजय देवगन को सुदीप किच्चा का जवाब- आपने हिंदी लिखी मैं समझ गया, मैं कन्नड़ लिखता तो समझ पाते?

अजय देवगन को सुदीप किच्चा का जवाब- आपने हिंदी लिखी मैं समझ गया, मैं कन्नड़ लिखता तो समझ पाते?

अजय देवगन (Ajay Devgn) और सुदीप किच्चा (Sudeep Kichcha) के बीच ट्विटर (Twitter) पर जमकर ट्वीटबाजी (National Language) हुई। बात सुदीप किच्चा के एक बयान को लेकर शुरू हुई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई। अजय देवगन ने सुदीप के इस बयान पर उन्हें ट्विटर पर घेरा था। इस पर सुदीप ने जवाब दिया था कि वह कोई बहस शुरू नहीं करना चाहते थे बल्कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया। इसके बाद से दोनों ऐक्टर्स के ट्वीट पर ट्वीट चले। अजय ने सुदीप को हिंदी में ट्वीट किया था। इस पर सुदीप ने जवाब भी दिया है कि क्या होता अगर वह कन्नड़ में ट्वीट करते। यहां जानें किसने क्या कहा।


.सुदीप पर भड़के थे अजय देवगन


अजय देवगन ने लिखा था, सुदीप किच्चा मेरे भाई… आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।

संबंधित खबरें


सुदीप ने दिया था ये जवाब


सुदीप ने लिखा था, हेलो अजय देवगन सर…जिस प्रसंग में मैंने वो बात कही थी शायद आप तक बिलकुल अलग तरह से पहुंची है। जब आपसे पर्सनली मिलूंगा तब बताऊंगा कि वो स्टेटमेंट क्यों दिया था। यह हर्ट करने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। मैं ऐसा क्यों करूंगा सर? सुदीप आगे लिखते हैं, मैं देश की हर भाषा से प्यार और उसका सम्मान करता हूं। मैं चाहता हूं कि यह टॉपिक यहीं खत्म हो जाए…क्योंकि वह लाइन मैंने एकदम अलग कॉन्टेक्स्ट में कही थी। आपको हमेशा बहुत प्यार और शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे।


क्या होता जो कन्नड़ में जवाब देता


सुदीप ने एक और ट्वीट में लिखा था, अजय देवगन सर आपने जो टेक्स्ट हिंदी में भेजा वो मैं समझ गया। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि हम सबने हिंदी का सम्मान किया, प्यार दिया और इसे सीखा। बुरा मत मानिएगा सर लेकिन सोच रहा हूं कि क्या होता अगर मैंने कन्नड़ में जवाब दिया होता। क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर?


अजय देवगन ने बोला थैंक्स

अजय देवगन ने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, हाय सुदीप किच्चा, तुम दोस्त हो। गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया। मैंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा एक समझा। हम सबकी भाषा का सम्मान करते हैं और सबसे उम्मीद करते हैं कि हमारी भाषा का सम्मान करें। शायद समझने में कुछ रह गया। 

 

साउथ एक्टर किच्चा सुदीप पर भड़के अजय देवगन, कहा- अपनी फिल्मे हिंदी में क्यों रिलीज करते हो


ये बोले थे सुदीप  किच्चा


सुदीप का एक इवेंट का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि साउथ नहीं बल्कि बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्में बना रहा है। हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही। बॉलीवुड वाले तेलुगु और तमिल फिल्में डब कर रहे हैं फिर भी सफल नहीं हो रहे।





Source link