Bihar Crime : केरल की बास्केटबॉल खिलाड़ी का शव पटना में एक कमरे से बरामद, हत्या या आत्महत्या कारणों की जांच जारी h3>
राजधानी के राजीव नगर में किराए पर कमरा लेकर रह रही केरल के कोजीकोट की रहने लातिरा का का शव कल उसके कमरे से बरामद हुआ है। लातिरा बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी। बताया जा रहा है उसके पिता उसे लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन लातिरा फोन नहीं उठा रही थी। उसके साथी और सहयोगी भी लगातार उसे फोन कर रहे थे। जिसके बाद उसे तलाशते हुए मकान मालिक और उसके दोस्त कमरे पर पहुंचे तो कमरा देखकर चौंक गए।
पटना : राजधानी में केरल के कोजीकोट जिले की रहने वाली 28 साल की बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी लातिरा ने पटना में अपना दुखद अंत कर लिया है। मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है। जहां किराए के मकान से उसका शव बरामद किया गया है। मकान मालिक ने बताया कि कल देर शाम मृतक लातिरा के पिता का फोन आया। उन्होंने बताया कि लातिरा फोन नहीं उठा रही है। जिसके बाद लगातार फोन नहीं उठाने की बाद मकान मालिक को फोन किया। मकान मालिक की मानें तो लातिरा के कमरे में होने की बात लातिरा के पिता ने बताई थी।
Bihar Crime : केरल की बास्केटबॉल खिलाड़ी का शव पटना में एक कमरे से बरामद
फांसी के फंदे से लटका मिला लातिरा का शरीर
बावजूद इसके सुबह जब मकान मालिक लातिरा को खोजते हुए उसके कमरे पर पहुंंचे तो दृष्य देखकर हैरान हो गए। लातिरा का शरीर फांसी के फंदे से लटका हुए था। हैरान परेशान मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मकान मालिक की मानें तो मृतका के परिजन उसे लगातार फोन कर रहे थे लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी। मकान मालिक ने बताया कि उसके साथी सहयोगी भी उसे लगातार फोन कर रहे थे। लेकिन उसने किसी का फोन नहीं उठाया। काफी देर तक जब उसका फोन नहीं उठा तब जाकर लोगों की चिंता बढ़ी ओर इस पूरे मामले की जानकारी मकान मालिक को दी गई।
पटना सिटी में छोटी-मोटी बातों पर ले ली जा रही जान, आधे दर्जन वारदात के बाद 10 गिरफ्तार… वजह जानकर होंगे हैरान
अंदर से बंद था कमरा
बताया जा रहा है लतीका ने कमरे को अंदर से बंद कर रखा था। जब मकान मालिक और उसके साथ काम करने वाले लोग जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो उसका शव कमरे में लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। इसके अलावा कमरे की तलाशी ली गई ताकि आत्महत्या या हत्या के कारणों का ठीक तरीके से पता लगाया जा सके।
Giridih News : झारखंड में पाकिस्तान जिंदाबाद का लगाया नारा, मुखिया उम्मीदवार समेत तीन को पुलिस ने दबोचा
जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लातिरा के परिजन केरल के कोजीकोट जिले के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि इस आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे। पुलिस लातिरा के कमरे के सामानों और मोबाइल के कॉल डीटेल खंगाल रही है।
अगला लेखबिहार में एक पति के लिए सुहागरात बन गई सुहाग’लात’! नई नवेली पत्नी ने चप्पलों से कूट डाला
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : bihar crime: kerala basketball player’s body recovered from a room in patna, investigation into the cause of murder or suicide continues
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
राजधानी के राजीव नगर में किराए पर कमरा लेकर रह रही केरल के कोजीकोट की रहने लातिरा का का शव कल उसके कमरे से बरामद हुआ है। लातिरा बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी। बताया जा रहा है उसके पिता उसे लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन लातिरा फोन नहीं उठा रही थी। उसके साथी और सहयोगी भी लगातार उसे फोन कर रहे थे। जिसके बाद उसे तलाशते हुए मकान मालिक और उसके दोस्त कमरे पर पहुंचे तो कमरा देखकर चौंक गए।
Bihar Crime : केरल की बास्केटबॉल खिलाड़ी का शव पटना में एक कमरे से बरामद
बावजूद इसके सुबह जब मकान मालिक लातिरा को खोजते हुए उसके कमरे पर पहुंंचे तो दृष्य देखकर हैरान हो गए। लातिरा का शरीर फांसी के फंदे से लटका हुए था। हैरान परेशान मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मकान मालिक की मानें तो मृतका के परिजन उसे लगातार फोन कर रहे थे लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी। मकान मालिक ने बताया कि उसके साथी सहयोगी भी उसे लगातार फोन कर रहे थे। लेकिन उसने किसी का फोन नहीं उठाया। काफी देर तक जब उसका फोन नहीं उठा तब जाकर लोगों की चिंता बढ़ी ओर इस पूरे मामले की जानकारी मकान मालिक को दी गई।
पटना सिटी में छोटी-मोटी बातों पर ले ली जा रही जान, आधे दर्जन वारदात के बाद 10 गिरफ्तार… वजह जानकर होंगे हैरान
अंदर से बंद था कमरा
बताया जा रहा है लतीका ने कमरे को अंदर से बंद कर रखा था। जब मकान मालिक और उसके साथ काम करने वाले लोग जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो उसका शव कमरे में लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। इसके अलावा कमरे की तलाशी ली गई ताकि आत्महत्या या हत्या के कारणों का ठीक तरीके से पता लगाया जा सके।
Giridih News : झारखंड में पाकिस्तान जिंदाबाद का लगाया नारा, मुखिया उम्मीदवार समेत तीन को पुलिस ने दबोचा
जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लातिरा के परिजन केरल के कोजीकोट जिले के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि इस आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे। पुलिस लातिरा के कमरे के सामानों और मोबाइल के कॉल डीटेल खंगाल रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network