Bihar News : राबड़ी आवास में पिटाई कांड के बाद ‘तेज’ पैंतरेबाजी, बिहार यात्रा से लेकर जनता दरबार तक की आ रही याद, जगदा बाबू ने खड़े किए हाथ

126
Bihar News : राबड़ी आवास में पिटाई कांड के बाद ‘तेज’ पैंतरेबाजी, बिहार यात्रा से लेकर जनता दरबार तक की आ रही याद, जगदा बाबू ने खड़े किए हाथ

Bihar News : राबड़ी आवास में पिटाई कांड के बाद ‘तेज’ पैंतरेबाजी, बिहार यात्रा से लेकर जनता दरबार तक की आ रही याद, जगदा बाबू ने खड़े किए हाथ

पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का ग्रह-गोचर आजकल खराब चल रहा है। जब सबकुछ ठीक होते दिखने लगता है तो कोई न कोई ऐसी गलती कर बैठते हैं कि पार्टी और परिवार दोनों को फजीहत का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय जनता दल के महानगर युवा अध्यक्ष को नंगा कर पीटने का आरोप झेल रहे तेज प्रताप यादव ने अब नया पैंतरा लिया है।

तेज प्रताप यादव की पैंतरेबाजी टांय-टांय फिस्स
राबड़ी आवास में रामराज यादव को नंगा कर पिटाई करने के आरोपों पर तेज प्रताप यादव ने सोमवार को इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। मगर अगले दिन मंगलवार को इस्तीफे की बजाय यात्रा की बात करते नजर आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने अब बिहार की यात्रा पर निकलने का फैसला लिया है। साथ ही पटना आवास में जनता दरबार भी लगाएंगे। कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव को उम्मीद थी कि अगर वो इस्तीफे की पेशकश करते हैं तो पार्टी और परिवार दोनों स्तर पर उन्हें मनाने की कोशिशें होंगी मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

राबड़ी आवास में तेज प्रताप का ‘पिटाई कांड’
दरअसल, तेज प्रताप यादव पर सोमवार को बेहद गंभीर आरोप लगे थे। युवा आरजेडी के पटना महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने आरोप लगाया था कि दावत-ए-इफ्तार के दिन उसे राबड़ी आवास के एक कमरे में बंद करके नंगा कर पीटा गया था। इस घटना के बाद रामराज ने सोमवार को पटना आरजेडी दफ्तर जाकर पार्टी से अपना इस्तीफा सौंप दिए। कैमरे पर उन्होंने सारी बातें बताई थी। जिसके बाद तेजप्रताप ने कहा था कि उनके खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील कुमार सिंह और तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव साजिश रच रहे हैं। देर शाम तेजप्रताप ने ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया कि वे अब पार्टी से इस्तीफा देंगे।

Tej Pratap Resignation: इस्तीफा देने का ऐलान कर फंस गए तेज प्रताप, अब मनानेवाला भी कोई नहीं!

मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है- जगदानंद सिंह
पिटाई कांड में तेज प्रताप यादव घिरे हुए हैं। लेकिन उनके खिलाफ एक्शन लेने का साहस ना तो प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कर पा रहे और ना ही पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव। इन सबकी बेबसी ये है कि तेजप्रताप कोई और नहीं बल्कि लालू यादव के बड़े बेटे हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया से कहा कि अगर उनके हाथ में होता तो वो काफी पहले ही एक्शन ले चुके होते। उनके हाथ में कुछ भी नहीं है। तेज प्रताप एक विधायक हैं वो कोई सामान्य कार्यकर्ता नहीं हैं। वे निर्वाचित सदस्य हैं और अगर मेरे हाथ में होता तो मैं एक्शन ले लेता। दरअसल, जिस युवा नेता रामराज यादव की पिटाई तेज प्रताप ने की थी, उसने आरोप लगाया था कि घटना के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को सारे मामले की जानकारी थी। इसके बाद उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे। जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं मूकदर्शक नहीं हूं। सब कुछ देख रहा हूं लेकिन मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News