Indian Railway: अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे लोग, रेलवे ने जारी की सैकड़ों ट्रेनों की लिस्ट

201
Indian Railway: अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे लोग, रेलवे ने जारी की सैकड़ों ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railway: अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे लोग, रेलवे ने जारी की सैकड़ों ट्रेनों की लिस्ट

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब रेलवे (Indian Railway) से यात्रा करने वाले लोगों को जनरल डिब्बों के लिए आरक्षित टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे ने लंबी दूरी वाली सैकड़ों ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित कोच (Unreserved Coach) बनाने का फैसला लिया है। उत्तरी रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट कर उन ट्रेनों की एक लिस्ट जारी की है, जिनमें जनरल डिब्बों (General Coach) को अनारक्षित किया गया है। रेलवे ने फरवरी महीने के आखिर में ही जनरल डिब्बों में पुरानी व्यवस्था बहाल करने का फैसला लिया था। रेलवे ने उस समय कहा था कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खत्म होने के बाद ही यात्री जनरल डिब्बों में जनरल टिकट से यात्रा कर पाएंगे। बता दें कि कोरोना काल में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए जनरल डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया गया था। उसके बाद से ही यात्रियों को इन डिब्बों में यात्रा करने के लिए टिकट रिजर्वेशन (Ticket Reservation) करवाना पड़ता था।

नहीं कराना पड़ेगा रिजर्वेशन

उत्तरी रेलवे ने जिन ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित करने का फैसला लिया है, उनमें अब यात्री तय तारीख से जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे। यात्री महामारी से पहली की व्यवस्था की तरह ही अब द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर जाकर जनरल टिकट (General Rail Ticket) खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं कि उत्तरी रेलवे द्वारा जारी की गई लिस्ट में कौन-कौनसी ट्रेनें हैं। इस लिस्ट में ट्रेन नंबर, यात्रा का स्टेशन और वह तारीख दी गई है, जिससे जनरल डिब्बे अनारक्षित हो जाएंगे।

General Rail Ticket 2
General Rail Ticket 3
General Rail Ticket 4

यह भी देखें

Satyapal Singh: ट्रेन में सवार हुए बीजेपी सांसद ने देखा, कितना साफ होता है टॉइलट

120 दिन का होता है एडवांस रिजर्वेशन पीरियड
बता दें कि भारतीय रेल ने फरवरी के आखिर में ट्रेनों के जनरल डिब्बों में पुरानी व्यवस्था बहाल करने की घोषणा की थी। साथ ही रेलवे ने कहा था कि यात्री एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खत्म होने के बाद ही जनरल टिकट से यात्रा कर पाएंगे। बता दें कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन का होता है। अधिकारियों ने बताया था, ‘नियमित ट्रेनों में जनरल डिब्बों को आरक्षित या अनारक्षित के रूप में चिह्नित किया जाएगा, क्योंकि ये महामारी से पहले की अवधि के दौरान प्रचलित थे। उदाहरण के लिए, यदि किसी ट्रेन में महामारी से पहले की अवधि के दौरान 4 अनारक्षित जनरल कोच थे, लेकिन अब द्वितीय श्रेणी के आरक्षित वर्ग के रूप में संचालित किए जा रहे हैं, तो उन्हें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (120 दिन बाद) या नो बुकिंग डेट (वह तारीख, जिससे द्वितीय श्रेणी के लिए किसी भी यात्री ने रिजर्वेशन टिकट बुक ना कराया हो) से अनारक्षित कोच के रूप में बहाल किया जाएगा।’
Indian Railways में टिकट बुकिंग पर अभी भी कोरोना का साया! इन आकंड़ों से साफ हुई रेलवे में रिकवरी की तस्वीर



Source link