GT vs SRH Preview: हैदराबाद के सामने गुजरात की मुश्किल चुनौती, तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से तय होगा मुकाबले का नतीजा

130
GT vs SRH Preview: हैदराबाद के सामने गुजरात की मुश्किल चुनौती, तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से तय होगा मुकाबले का नतीजा


GT vs SRH Preview: हैदराबाद के सामने गुजरात की मुश्किल चुनौती, तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से तय होगा मुकाबले का नतीजा

मुंबई:आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम बुधवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात की टीम ने सात में से छह मैचों में जीत दर्ज की है और लीग में उसे एकमात्र हार का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर शुरुआती दो मैचों में हार का स्वाद चखने के बाद लगातार पांच मैच जीतने वाली हैदराबाद की टीम अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए गुजरात को अंक तालिका (Points Table) में शीर्ष से हटाकर अपनी जगह बनाना चाहेगी।

इस मैच में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन के 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का जवाब हैदराबाद के युवा भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक लगभग इसी गति से देंगे। इस मामले में हालांकि हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है, जिसने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को महज 68 रन पर ऑल आउट कर दिया था।

टीम के चारों तेज गेंदबाज शानदार लय में है और सभी एक-दूसरे से अलग तरह की गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। दक्षिण अफ्रीका के युवा मार्को यानसेन (5 मैच में 6 विकेट) के पास उछाल के साथ गेंद को स्विंग करने की क्षमता है तो वहीं उमरान (7 मैच में 10 विकेट) के पास तेज गति है। यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन (7 मैच में 15 विकेट) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (7 मैच में 9 विकेट) भी बेहतरीन लय में है।

टीम की कमजोर कड़ी स्पिन गेंदबाजी है, जहां चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचित मोर्चा संभाल रहे है। स्पिन के मामले में गुजरात के पास अनुभवी राशिद खान है, जिन्होंने मौजूदा सत्र में ज्यादा विकेट नहीं लिए है लेकिन रन रोकने में कामयाब रहे है। तेज गेंदबाजी में फर्ग्यूसन को मोहम्मद शमी (7मैच में 10 विकेट) का शानदार साथ मिल रहा है।

गुजरात की टीम के लिए पावरप्ले में बल्लेबाजी चिंता का विषय है। शुभमन गिल ने दो बड़ी पारियां खेली हैं लेकिन वह 7 मैचों में 207 रन ही बना पाये है। मैथ्यू वेड की जगह टीम में शामिल हुए रिद्धिमान साहा का भी बल्ले से प्रदर्शन लचर रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के पास अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज का विकल्प है लेकिन उन्हें मौका देने के लिए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ सकता है।

हार्दिक (6मैचों में 295 रन) कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ टीम की बल्लेबाजी का बोझ भी उठा रहे है। उन्हें डेविड मिलर (7 मैचों में 220 रन) का अच्छा साथ मिला है लेकिन फिनिशर की भूमिका में अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया को अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता लानी होगी। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा (7 मैचों में 220 रन) और राहुल त्रिपाठी (7 मैचों 212 रन) जैसे युवा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक पहलू है। कप्तान केन विलियमसन, एडेन मार्कराम और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है।

संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन।

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।



Source link