Raj Thackeray: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लागू , राज ठाकरे की सभा मिलेगी इजाजत?

185
Raj Thackeray: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लागू , राज ठाकरे की सभा मिलेगी इजाजत?

Raj Thackeray: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 9 मई तक धारा 144 लागू , राज ठाकरे की सभा मिलेगी इजाजत?

मुंबई: महाराष्ट्र(Maharashtra) में फिलहाल लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे(Raj Thackeray) ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर(Loudspeaker) हटाने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं दूसरी तरफ वो 1 मई यानी महाराष्ट्र दिवस(Maharashtra Day) पर राज्य के संभाजीनगर (औरंगाबाद) में एक जनसभा को संबोधित करने पर अड़े हुए हैं। हालांकि औरंगाबाद पुलिस ने 9 मई तक जिले में धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है। ऐसे में राज ठाकरे की यह सभा होगी या नहीं इस पर असमंजस अभी भी बरकरार है। हालांकि एमएनएस रैली को तय तारीख पर करने के लिये अडिग है। वहीं दूसरी तरफ राज ठाकरे की इस सभा के लिए तकरीबन 13 राजनीतिक संगठनों ने अपना विरोध जताया है। फिलहाल औरंगाबाद(Aurangabad) में राज ठाकरे की सभा होगी या नहीं इसपर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें लगी हुई हैं।

09 मई तक औरंगाबाद में धारा 144 लागू
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में राज ठाकरे की 1 मई को होने वाली सभा के मद्देनजर तैयारियां शुरु थीं। हालांकि इन्हीं तैयारियों के बीच मनसे को बड़ा झटका लगा है। शहर के पुलिस कमिश्नर निखिल गुप्ता ने औरंगाबाद में आगामी 9 मई तक धारा 144 लागू की है। इस दौरान औरंगाबाद शहर में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। पुलिस के मुताबिक शहर में लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन बिगड़ सकती है। ऐसे में यह आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक एक जगह पर पांच या उससे ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। यह आदेश में सार्वजनिक और निजी दोनों जगह पर लागू रहेगा। हालांकि अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों जैसे पुलिस, महापालिका कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जैसे अन्य लोगों को छूट दी गयी है।

होकर रहेगी सभा
वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि राज ठाकरे की इस सभा को न होने देने के लिए अनेक प्रकार की अड़चनों को पैदा किया जा रहा है। हालांकि इन तमाम मुश्किलों के बाद भी हम इस ऐतिहासिक सभा का आयोजन जरूर करेंगे। मनसे पदाधिकारियों को यह विश्वास है कि राज ठाकरे की इस जनसभा को पुलिस अपने इजाजत जरूर देगी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष सुमित खांबेकर ने कहा कि भले ही शहर में धारा 144 लागू की गई है। बावजूद इसके हमें इस बात का यकीन है कि पुलिस की तरफ से हमें जरूर इजाजत दी जाएगी।

सभा के पहले मनसे को झटका
एक तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जनसभा की तैयारियों में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ मनसे को एक बड़ा झटका भी लगा है। औरंगाबाद शहर के पूर्व जिला अध्यक्ष सुहास दशरथे ने मनसे को राम-राम कहते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। अब इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर यह सभा हुई तो भी इतनी भीड़ नहीं होगी जिसकी अपेक्षा राज ठाकरे कर रहे थे। हालांकि मनसे पदाधिकारियों का कहना है कि किसी के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी में ऐसे हजारों कार्यकर्ता होते हैं। उन्होंने सुहास दशरथे को शुभकामनाएं भी दीं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News