जब लड़की ने Nawazuddin Siddiqui से बात करने से किया था इनकार, ताव में बोले थे ऐक्टर- तुझे TV पर आकर दिखाऊंगा

221
जब लड़की ने Nawazuddin Siddiqui से बात करने से किया था इनकार, ताव में बोले थे ऐक्टर- तुझे TV पर आकर दिखाऊंगा


जब लड़की ने Nawazuddin Siddiqui से बात करने से किया था इनकार, ताव में बोले थे ऐक्टर- तुझे TV पर आकर दिखाऊंगा

बॉलिवुड के जाने-माने ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपकमिंग मूवी ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) को लेकर सुर्खियों में हैं। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की इस फिल्म में वो विलन के किरदार में डराते नजर आएंगे। इस बीच उन्होंने उन दिनों की यादों को ताजा किया है, जब वो अपने गांव में थे और ऐक्टर बनने का ख्वाब देखते थे। उन्होंने बताया कि एक लड़की थी, जिससे वो बात करना चाहते थे, लेकिन उनसे ज्यादा उस लड़की को टीवी में दिलचस्पी थी। तब नवाज ने उस लड़की से एक वादा किया, जिसे बाद में सच कर दिखाया, लेकिन जब तक उस लड़की तक ये बात पहुंचती, बहुत देर हो चुकी थी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म यूपी के एक गांव बुढ़ाना में हुआ था। यहीं पर ही उनका बचपन गुजरा, जहां उन्होंने खूब सारी शरारतें भी कीं। बाद में वो अपने सपनों को सच करने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आ गए और खूब स्ट्रगल किया। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सालों पुरानी घटना को याद करते हुए बताया कि उन्होंने एक लड़की से वादा किया था कि वो टीवी पर जरूर आएंगे। उन्होंने उस वाकिये के बारे में काफी डिटेल में बताया है।

स्किल गई तेल लेने… Nawazuddin Siddiqui ने KGF 2 और RRR पर कसा तंज, ‘ऐसी’ फिल्मों के हिट होने पर उठाया सवाल
टीवी के चक्कर में बात नहीं करती थी लड़की!
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ब्रूट इंडिया के साथ बात करते हुए कहा, ‘दरअसल, जब हमें अपने गांव में टीवी मिला था तो वो कृषि दर्शन देखने जाती थी। कभी-कभी जब वो रास्ते में होती थी तो मैं उसे मुझसे बात करने के लिए कहता था, लेकिन वो मुझसे बात नहीं करती थी, क्योंकि वो टीवी पर कृषि दर्शन देखने जाना चाहती थी। इसलिए मैंने उससे कहा था, ‘एक दिन तुझे टीवी पर आकर दिखाऊंगा।”

नए घर की नवाजुद्दीन ने रखी शानदार पार्टी, व्‍हाइट साड़ी में लिपटी कंगना ने मचाई सनसनी

‘उस लड़की का पति टीवी तक देखने नहीं देता’
नवाज ने आगे बताया कि जब उन्होंने पहली बार टीवी सीरीज में काम किया तो उन्होंने दोस्त से कहा कि उस लड़की को जाकर बताओ। इस पर दोस्त ने बताया कि उसकी शादी हो गई है और वो बच्चों की मां है। वो बोले, ‘मुंबई में मैंने जब पहली बार सीरियल में काम किया, मुझे याद आया कि मैंने एक लड़की से वादा किया था। मैंने गांव में अपने दोस्त को उस लड़की से बात करने के लिए बोला। मैंने उससे कहा था कि एक दिन टीवी पर आऊंगा। मेरा प्रोग्राम कल संडे को आएगा। तब मेरे दोस्त ने कहा, ‘भाई, वो शादीशुदा है और उसके 5-6 बच्चे हैं। जिस आदमी से उसकी शादी हुई है, वो उसे टीवी तक देखने नहीं देता और उसे घर से भी बाहर निकलने नहीं देता।”

Video: ‘छोटी बच्ची हो क्या’, टाइगर श्रॉफ ने भरी भीड़ में दोहराया डायलॉग, फैंस बोले- कोरोना का चौथा वेव
‘हीरोपंती 2’ में विलन बने नवाज
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे। इसमें तारा सुतारिया भी हैं। फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है और ये टाइगर की डेब्यू मूवी ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें नवाज ने क्रिमिनल का रोल निभाया है, जिसका नाम लैला है। ये मूवी 29 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज हो रही है।



Source link