Swarm Drones: चीन-रूस से खतरा, एक साथ 30 ड्रोन को टेस्ट करने जा रहा अमेरिका, कितनी खतरनाक है यह टेक्नॉलजी h3>
वॉशिंगटन: अमेरिका ने तेजी से बदलती भू-राजनीतिक हालात को देखते हुए अपनी रक्षात्मक तैयारियों (United States Military Strength) को तेज कर दिया है। इसी कारण अमेरिकी सेना 30 छोटे-छोटे ड्रोन को एक नेटवर्क (Swarm Drones US Army) में शामिल कर टेस्ट करने की तैयारी कर रही है। इस टेस्ट को अमेरिका के यूटा रेगिस्तान में आयोजित होने वाले एक मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान किया जाएगा। इन ड्रोन्स को युद्धाभ्यास के दौरान तैयार किए गए दुश्मन के इलाके में अलग-अलग तरह के विमानों और जमीन पर मौजूद वाहनों के जरिए लॉन्च किया जाएगा। अमेरिकी सेना ने अभी तक इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन्स का टेस्ट नहीं किया है। ऐसे में पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के इस स्वार्म ड्रोन टेस्ट पर टिकी हुई है।
अलग-अलग प्लेटफॉर्म से लॉन्च कर एक नेटवर्क से किया जाएगा ऑपरेट
इस टेस्ट को 2022 एक्सपेरिमेंटल डेमोंस्ट्रेशन गेटवे एक्सरसाइज (EDGE 22) के दौरान किया जाएगा। यह अभ्यास 25 अप्रैल से 12 मई तक साल्ट लेक सिटी, यूटा के पास डगवे प्रोविंग ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। लॉन्च किए जाने वाले ड्रोन में ALTIUS 600 यूएवी और रेथियॉन की बनाई कोयोट ड्रोन शामिल होंगे। इनमें से ALTIUS 600 को ट्यूब के जरिए हवा से लॉन्च किया जा सकता है। सेना के फ्यूचर वर्टिकल लिफ्ट क्रॉस-फंक्शनल टीम के प्रमुख मेजर जनरल वाल्टर रूगेन ने कहा, “मुझे लगता है कि आप जो देखने जा रहे हैं वह इलेक्ट्रॉनिक युद्ध का व्यापक उपयोग और हमारे इंटरैक्टिव ड्रोन झुंड का व्यापक इस्तेमाल है।
ALTIUS-600 ड्रोन के बारे में जानें
पेलोड के आधार पर ALTIUS-600 मॉडल का वजन 20 से 27 पाउंड के बीच होता है। इसकी रेंज 276 मील तक है, जो एक बार में लॉन्च किए जाने के बाद कम से कम चार घंटे तक उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन खुफिया निगरानी और टोही मिशन को अंजाम दे सकता है। इसके अलावा इस ड्रोन में वॉरहेड को फिट कर एक सुइसाइड मिशन पर भी भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं इस ड्रोन में लॉकहीड मार्टिन के MoRFIUS, या मोबाइल रेडियो फ्रीक्वेंसी को सेट कर काउंटर ड्रोन मेजर्स के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार लॉन्च किए जाने के बाद इन सभी ड्रोन्स को किसी हेलीकॉप्टर या फिर ग्राउंड स्टेशन से ऑपरेट किया जा सकता है।
क्या है स्वार्म ड्रोन टेक्नोलॉजी
कई ड्रोन जब एक साथ मिलकर एक मिशन को अंजाम देते हैं तो इस सिस्टम को ड्रोन स्वॉर्मिंग या स्वार्म ड्रोन टेक्नोलॉजी कहते हैं। इनमें एक मदर ड्रोन होती है, जिसके अंदर से कई सारे छोटे-छोटे ड्रोन निकलते हैं जो अलग-अलग ठिकानों पर हमला करने में सक्षम होते हैं। अधिक संख्या के कारण दुश्मन की एंटी एयरक्राफ्ट गन या मिसाइलें भी इनके ऊपर बेअसर साबित होती हैं। यह नई टेक्नॉलजी भविष्य में युद्ध के पूरे सीन को ही बदलने की क्षमता रखती है। यह टेक्नोलॉजी नो कॉन्टेक्ट वॉरफेयर यानी बिना किसी इंसानी कॉन्टेक्ट से युद्ध में यह बेहद अहम साबित होगी।
भारी तबाही मचा सकते हैं स्वार्म ड्रोन
स्वार्म ड्रोन दुश्मन के इलाके में भारी तबाही मचाने में सक्षम होते हैं। कम लागत, हल्के वजन और हाई टेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीकी से लैस ये ड्रोन किसी भी लक्ष्य को बर्बाद करने में सक्षम होते हैं। स्वार्म ड्रोन दुश्मन के इलाके में सक्रिय एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को भी धोखा देने में सक्षम होते हैं। छोटे आकार के कारण रडार भी इन ड्रोन को पकड़ पाने में अधिकतर नाकाम ही साबित होते हैं।
अमेरिका के पास स्वार्म ड्रोन किलर भी मौजूद
अमेरिका की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी जनरल डायनेमिक्स ने एपिरस के साथ मिलकर एक स्वार्म ड्रोन किलर हथियार को विकसित किया है। शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम की भूमिका निभाने वाले इस हाई पावर माइक्रोवेव हथियार को एक ट्रक पर फिट किया गया है। इस हथियार की दो यूनिट की डिलीवरी भी अमेरिकी सेना को की जा चुकी है। इसमें लगे रडार पल भर में छोटे से छोटे ड्रोन को डिटेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद इसका विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा का हथियार एक्टिवेट होकर उस ड्रोन में आग लगा देगा।
इस टेस्ट को 2022 एक्सपेरिमेंटल डेमोंस्ट्रेशन गेटवे एक्सरसाइज (EDGE 22) के दौरान किया जाएगा। यह अभ्यास 25 अप्रैल से 12 मई तक साल्ट लेक सिटी, यूटा के पास डगवे प्रोविंग ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। लॉन्च किए जाने वाले ड्रोन में ALTIUS 600 यूएवी और रेथियॉन की बनाई कोयोट ड्रोन शामिल होंगे। इनमें से ALTIUS 600 को ट्यूब के जरिए हवा से लॉन्च किया जा सकता है। सेना के फ्यूचर वर्टिकल लिफ्ट क्रॉस-फंक्शनल टीम के प्रमुख मेजर जनरल वाल्टर रूगेन ने कहा, “मुझे लगता है कि आप जो देखने जा रहे हैं वह इलेक्ट्रॉनिक युद्ध का व्यापक उपयोग और हमारे इंटरैक्टिव ड्रोन झुंड का व्यापक इस्तेमाल है।
ALTIUS-600 ड्रोन के बारे में जानें
पेलोड के आधार पर ALTIUS-600 मॉडल का वजन 20 से 27 पाउंड के बीच होता है। इसकी रेंज 276 मील तक है, जो एक बार में लॉन्च किए जाने के बाद कम से कम चार घंटे तक उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन खुफिया निगरानी और टोही मिशन को अंजाम दे सकता है। इसके अलावा इस ड्रोन में वॉरहेड को फिट कर एक सुइसाइड मिशन पर भी भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं इस ड्रोन में लॉकहीड मार्टिन के MoRFIUS, या मोबाइल रेडियो फ्रीक्वेंसी को सेट कर काउंटर ड्रोन मेजर्स के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार लॉन्च किए जाने के बाद इन सभी ड्रोन्स को किसी हेलीकॉप्टर या फिर ग्राउंड स्टेशन से ऑपरेट किया जा सकता है।
क्या है स्वार्म ड्रोन टेक्नोलॉजी
कई ड्रोन जब एक साथ मिलकर एक मिशन को अंजाम देते हैं तो इस सिस्टम को ड्रोन स्वॉर्मिंग या स्वार्म ड्रोन टेक्नोलॉजी कहते हैं। इनमें एक मदर ड्रोन होती है, जिसके अंदर से कई सारे छोटे-छोटे ड्रोन निकलते हैं जो अलग-अलग ठिकानों पर हमला करने में सक्षम होते हैं। अधिक संख्या के कारण दुश्मन की एंटी एयरक्राफ्ट गन या मिसाइलें भी इनके ऊपर बेअसर साबित होती हैं। यह नई टेक्नॉलजी भविष्य में युद्ध के पूरे सीन को ही बदलने की क्षमता रखती है। यह टेक्नोलॉजी नो कॉन्टेक्ट वॉरफेयर यानी बिना किसी इंसानी कॉन्टेक्ट से युद्ध में यह बेहद अहम साबित होगी।
भारी तबाही मचा सकते हैं स्वार्म ड्रोन
स्वार्म ड्रोन दुश्मन के इलाके में भारी तबाही मचाने में सक्षम होते हैं। कम लागत, हल्के वजन और हाई टेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीकी से लैस ये ड्रोन किसी भी लक्ष्य को बर्बाद करने में सक्षम होते हैं। स्वार्म ड्रोन दुश्मन के इलाके में सक्रिय एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को भी धोखा देने में सक्षम होते हैं। छोटे आकार के कारण रडार भी इन ड्रोन को पकड़ पाने में अधिकतर नाकाम ही साबित होते हैं।
अमेरिका के पास स्वार्म ड्रोन किलर भी मौजूद
अमेरिका की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी जनरल डायनेमिक्स ने एपिरस के साथ मिलकर एक स्वार्म ड्रोन किलर हथियार को विकसित किया है। शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम की भूमिका निभाने वाले इस हाई पावर माइक्रोवेव हथियार को एक ट्रक पर फिट किया गया है। इस हथियार की दो यूनिट की डिलीवरी भी अमेरिकी सेना को की जा चुकी है। इसमें लगे रडार पल भर में छोटे से छोटे ड्रोन को डिटेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद इसका विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा का हथियार एक्टिवेट होकर उस ड्रोन में आग लगा देगा।