युवतियों को 50-50 हजार में बेचता है ये दम्पति, नौकरी का देता था झांसा | Girls are sold here for 50-50 thousand | Patrika News

114
युवतियों को 50-50 हजार में बेचता है ये दम्पति, नौकरी का देता था झांसा | Girls are sold here for 50-50 thousand | Patrika News

युवतियों को 50-50 हजार में बेचता है ये दम्पति, नौकरी का देता था झांसा | Girls are sold here for 50-50 thousand | Patrika News

चारों युवतियों ने एसपी से की शिकायत, बिहार के चम्पारन ले जाकर पार्टियों में डांस के लिए किया मजबूर

जबलपुर

Updated: April 25, 2022 01:46:47 pm

जबलपुर। काम की तलाश कर रही शहर की युवतियों को एक दम्पति द्वारा 50-50 हजार रुपए में बेचने का मामला समाने आया है। बताया जाता है कि अभी कुछ समय पहले ही दंपति ने 5 युवतियों को उत्तर प्रदेश और बिहार में शादी पार्टियों में वेटर का काम दिलाने का झांसा देकर 50-50 हजार रुपए में बेच दिया।

युवतियों ने मामले की शिकायत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से फोन के जरिए की, तो मदन महल थाने में मामला दर्ज किया गया। एसपी ने चम्पारन एसपी से बात की और युवतियों को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। युवतियां शनिवार को शहर पहुंचीं, जहां मदन महल पुलिस ने आरोपी दम्पति सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मदन महल पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय युवती की पहचान रानीताल गेट नम्बर चार निवासी सनी सोंधिया और उसकी पत्नी निधी सोंधियां से हुई। दोनों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश, बिहार में वेटर भेजते हैं। इसके बाद दम्पती ने युवती को लवकुश राय को 50 हजार रुपए में बेच दिया।

लवकुश युवती को लेकर बिहार के पूर्वी चम्पारन स्थित मोतीहार ले गया। वहां युवती को अपने साथी दरभंगा निवासी पिंटू कुमार के हवाले कर दिया। लवकुश और पिंटू ने युवती से कहा कि उसे शादियों में डांस करना पड़ेगा। युवती के इनकार करने पर उसे बंधक बना लिया। उसे नेपाल ले जाने की तैयारी करने लगे।

एसपी को किया मैसेज, फिर पहुंची टीम
युवती को जिस कमरे में बंधक बनाया गया था, वहां तीन अन्य युवतिया भी थीं। उन्हें भी सनी और निधी ने बेचा था। युवती ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सम्पर्क कर पूरी घटना बताई। एसपी ने मदन महल थाने की टीम को चम्पारन भेजा। शहर की पुलिस ने वहां से चारों युवतियों को मुक्त कराया।

इस दौरान पिंटू राय पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लेकिन, लवकुश का पता नहीं चला। पुलिस टीम चारों युवतियों और पिंटू को लेकर जबलपुर आई। यहां सनी और उसकी पत्नी निधि को गिरफ्तार किया। पिंटू ने पुलिस को बताया कि उसका एक साथी राम सागर शर्मा बिहार जेल में बंद है। पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया।

आरोपी सनी और निधी से बताया कि वे काम की तलाश कर रही युवतियों को जाल में फंसाकर लवकुश को 50-50 हजार रुपए में बेच देते थे। गिरोह के गुर्गे युवतियों को नेपाल तक भेजते थे। इनमें वे युवतियां शामिल होती थीं, जो बिहार में शादियों में डांस करने को तैयार नहीं होती थी। उन्हें नेपाल में बेच दिया जाता था।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News