Fact Check: श्वेता बच्चन हमेशा मायके में ही क्यों दिखती हैं, क्या पति संग सबकुछ ठीक नहीं है? h3>
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक की तरह ही उनकी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। सभी जानते हैं कि श्वेता पैरेंट्स का कितना ख्याल रखती हैं और बिग बी-जया बच्चन भी उन पर जान छिड़कते हैं। वो हर खास मौके पर ‘जलसा’ (Shweta Bachchan Stays In Jalsa) में जरूर होती हैं। हर तीज-त्योहार ‘बच्चन परिवार’ संग ही मनाती हैं। उनकी कम उम्र में दिल्ली के रहने वाले बिजनसमैन निखिल नंदा (Nikhil Nanda) संग शादी हो गई थी, लेकिन दावा किया जाता है कि वो ससुराल से ज्यादा मायके में समय बिताती हैं और इसको लेकर कई तरह की बातें भी बनती हैं। लोग ये तक कहने से पीछे नहीं हटते कि उनकी शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है! कहावत तो सुनी होगी आपने ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’… ये बात यहां पर पूरी तरह से फिट बैठती हैं।
श्वेता बच्चन जब 21 साल की थीं, तभी उनकी शादी निखिल नंदा से हो गई थी। निखिल नंदा कपूर परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। उनकी मां रितु नंदा, ‘बॉलिवुड के शोमैन’ राज कपूर की बेटी थीं। इसलिए उनका कपूर फैमिली से भी नाता है। हालांकि, निखिल को ऐक्टिंग नहीं, बिजनस की दुनिया में महारत हासिल है। उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। अरबों का बिजनस है। ससुराल में इतना रुपया-पैसा होने के बाद भी श्वेता खुद कमाती हैं। वो राइटर, मॉडल और डिजाइनर हैं। वो अपने साथ-साथ बच्चों की ख्वाहिशें भी खुद कमाकर पूरे करती हैं। बताया जाता है कि श्वेता का काम ही ऐसा है, जो ज्यादातर मुंबई में ही होता है। अब मुंबई में उनका घर है तो वो अपनी फैमिली के साथ रहती हैं और बीच-बीच में ससुराल भी आती-जाती हैं।
हर इवेंट में रहती हैं साथ
अमिताभ बच्चन की बेटी
‘बच्चन परिवार’ के लगभग सारे तीज-त्योहार में श्वेता बच्चन की मौजूदगी रहती है। वो हर मौके पर अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। उनका पूरा ध्यान रखती हैं। उनके साथ समय बिताती हैं। यहां तक कोई बॉलिवुड की बिग फैट वेडिंग या फिर कोई इवेंट, श्वेता इन इवेंट्स में मायके वालों संग शामिल जरूर होती हैं। वो पिता अमिताभ बच्चन के साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसकी शूटिंग इसी शहर में ही होती है। हालांकि, समाज में जो ‘चार लोग’ हमेशा बोलते आए हैं, वो कहते हैं कि श्वेता पति से अलग हो चुकी हैं, लेकिन वो अपने पापा की प्रतिष्ठा पर कोई आंच नहीं आने देना चाहती, इसलिए वो इस मामले पर चुप्पी साधे रहती हैं!
क्यों उठते हैं सवाल?
श्वेता बच्चन
श्वेता बच्चन भले ही अपना ज्यादातर समय मायके में बिताती हैं… अपने पैरेंट्स संग गुजारती हैं तो इसमें गलत क्या है? हर बच्चा मां-बाप से बहुत प्यार करता है, चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की। अगर कोई लड़का पैरेंट्स की देखरेख करता है तो उसकी तारीफ होती है, लेकिन यही काम अगर लड़की करे तो इसे गलत नजरों से क्यों देखा जाता है? शादीशुदा लड़की अगर मायके में 4 दिन से ज्यादा रुक जाती है तो समाज सवाल क्यों उठाने लगता है? क्यों कहा जाता है कि उसकी मैरिड लाइफ में कुछ गड़बड़ है? इसे हमेशा जज क्यों किया जाता है? लेकिन इन सब सवालों को परे रख श्वेता ने एक स्टीरियोटाइप तोड़ा है। वो बिना समाज की परवाह किए अपने बूढ़े मां-बाप का पूरा ख्याल रखती हैं और और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
ससुराल में भी बिताती हैं समय
श्वेता अपनी ससुराल में भी वक्त बिताती हैं। पूरी फैमिली वहां आती-जाती रहती है। पिछली सर्दियों में नव्या ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वो चारपाई पर बैठकर गर्मागर्म चाय पीते हुए दिल्ली की सर्दी इंजॉय करती दिखी थीं।
चर्चा में नव्या नवेली
इस समय नव्या नंदा भी चर्चा में हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है। दरअसल, सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में नव्या के एक पोस्ट पर कमेंट किया था। इसके बाद ये सिलसिला आगे बढ़ता गया। जब सिद्धांत ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की तो नव्या ने भी उसे लाइक किया। बस फैंस ने ये सब नोटिस कर लिया और अब उनके अफेयर की अफवाहें उड़ रही हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है।
हर इवेंट में रहती हैं साथ
अमिताभ बच्चन की बेटी
‘बच्चन परिवार’ के लगभग सारे तीज-त्योहार में श्वेता बच्चन की मौजूदगी रहती है। वो हर मौके पर अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। उनका पूरा ध्यान रखती हैं। उनके साथ समय बिताती हैं। यहां तक कोई बॉलिवुड की बिग फैट वेडिंग या फिर कोई इवेंट, श्वेता इन इवेंट्स में मायके वालों संग शामिल जरूर होती हैं। वो पिता अमिताभ बच्चन के साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं, जिसकी शूटिंग इसी शहर में ही होती है। हालांकि, समाज में जो ‘चार लोग’ हमेशा बोलते आए हैं, वो कहते हैं कि श्वेता पति से अलग हो चुकी हैं, लेकिन वो अपने पापा की प्रतिष्ठा पर कोई आंच नहीं आने देना चाहती, इसलिए वो इस मामले पर चुप्पी साधे रहती हैं!
क्यों उठते हैं सवाल?
श्वेता बच्चन
श्वेता बच्चन भले ही अपना ज्यादातर समय मायके में बिताती हैं… अपने पैरेंट्स संग गुजारती हैं तो इसमें गलत क्या है? हर बच्चा मां-बाप से बहुत प्यार करता है, चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की। अगर कोई लड़का पैरेंट्स की देखरेख करता है तो उसकी तारीफ होती है, लेकिन यही काम अगर लड़की करे तो इसे गलत नजरों से क्यों देखा जाता है? शादीशुदा लड़की अगर मायके में 4 दिन से ज्यादा रुक जाती है तो समाज सवाल क्यों उठाने लगता है? क्यों कहा जाता है कि उसकी मैरिड लाइफ में कुछ गड़बड़ है? इसे हमेशा जज क्यों किया जाता है? लेकिन इन सब सवालों को परे रख श्वेता ने एक स्टीरियोटाइप तोड़ा है। वो बिना समाज की परवाह किए अपने बूढ़े मां-बाप का पूरा ख्याल रखती हैं और और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
ससुराल में भी बिताती हैं समय
श्वेता अपनी ससुराल में भी वक्त बिताती हैं। पूरी फैमिली वहां आती-जाती रहती है। पिछली सर्दियों में नव्या ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वो चारपाई पर बैठकर गर्मागर्म चाय पीते हुए दिल्ली की सर्दी इंजॉय करती दिखी थीं।
चर्चा में नव्या नवेली
इस समय नव्या नंदा भी चर्चा में हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है। दरअसल, सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में नव्या के एक पोस्ट पर कमेंट किया था। इसके बाद ये सिलसिला आगे बढ़ता गया। जब सिद्धांत ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की तो नव्या ने भी उसे लाइक किया। बस फैंस ने ये सब नोटिस कर लिया और अब उनके अफेयर की अफवाहें उड़ रही हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने इस पर रिएक्ट नहीं किया है।